देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. अब देश में एक्टिव केस की तादाद भी घटकर 10 लाख से नीचे आ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 70,421 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में 3921 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मामलों की संख्या एक लाख से नीचे बनी हुई है. हालांकि, मौतों के आंकड़े अब भी डराने वाले हैं.
नए मामले आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या दो करोड़ 95 लाख से अधिक हो गई है. देश में अब तक 3,74,305 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,19,501 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि अब तक 2 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोग बीमारी को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा होने से एक्टिव केस में कमी आई है. देश में एक्टिव केसों की संख्या 10 लाख से नीचे आ गई है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 13 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9505 हो गई है. वहीं, संक्रमण के 324 नए मामले आने के साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 717539 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से दो लोगों की मौत हुयी है जिसके बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या 5084 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 154 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिला कर संक्रमितों की कुल संख्या 343458 पर पहुंच गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस अथवा म्यूकरमाइकोसिस के मामले सोमवार को बढ़ कर 2,357 हो गये. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार सिंघल ने इसकी जानकारी दी. सिंघल ने बताया कि प्रदेश में अब इस संक्रमण से अब तक कुल 162 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारी ने बताया कि इनमें से पांच की मौत पिछले 24 घंटे में हुयी है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 8,129 नए मामले सामने आए हैं जो कि पिछले 3 महीने से ज्यादा समय में सबसे कम मामले हैं. वहीं 200 और मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हुई है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 529 नए मामले सामने आए हैं जबकि 19 और मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में शहर में 20133 टेस्ट किए गए हैं. यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2.62% और रिकवरी रेट 95% हो गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वर्तमान में राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 1.40 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं और इन्हें अगले तीन दिन में टीके की 96,490 से अधिक खुराक मुहैया करायी जाएंगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोविड-19 के 7,719 नए मामले आए और 161 मौतें हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 27,05,933 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 11,342 तक पहुंच गई. राज्य सरकार के एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में 68,573 नमूनों की जांच की गई और जांच संक्रमण दर 11.26 प्रतिशत है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 4,339 नए मामले आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 8,56,121 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महामारी से 44 और लोगों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 3,346 हो गई.
तमिलनाडु में चेन्नई समेत राज्य के 27 ज़िलों में आज से पार्क, सैलून, ब्यूटी पार्लर,स्पा और चाय की दुकानें फिर से खुल गए हैं. पार्क सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक खुला रहेगा तथा सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, चाय की दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी. (ANI)
चेन्नई में आज से शराब की दुकानें खुल गई हैं. लोग शराब खरीदने के लिए दुकान के बाहर लाइन में खड़े दिखे. शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी. (ANI)
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 53 और लोगों की मौत हो गई तथा 468 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 53 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,786 हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में सबसे ज्यादा नौ मौतें गोरखपुर में हुई हैं. इसके अलावा बरेली में आठ, मेरठ तथा झांसी में छह-छह, शाहजहांपुर तथा मथुरा में चार-चार, कानपुर नगर, बुलंदशहर तथा अयोध्या में दो-दो, हमीरपुर, बलिया, मुरादाबाद, इटावा, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद तथा लखनऊ में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.