3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. अब देश में एक्टिव केस की तादाद भी घटकर 10 लाख से नीचे आ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 70,421 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में 3921 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मामलों की संख्या एक लाख से नीचे बनी हुई है. हालांकि, मौतों के आंकड़े अब भी डराने वाले हैं.

नए मामले आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या दो करोड़ 95 लाख से अधिक हो गई है. देश में अब तक 3,74,305 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 1,19,501 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि अब तक 2 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोग बीमारी को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा होने से एक्टिव केस में कमी आई है. देश में एक्टिव केसों की संख्या 10 लाख से नीचे आ गई है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 

Jun 14, 2021 23:35 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से 13 और लोगों की मौत, संक्रमण के 324 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 13 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9505 हो गई है. वहीं, संक्रमण के 324 नए मामले आने के साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 717539 हो गयी है.
Jun 14, 2021 21:48 (IST)
झारखंड में कोविड-19 से दो मरीजों की मौत, 154 नये संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से दो लोगों की मौत हुयी है जिसके बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या 5084 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 154 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिला कर संक्रमितों की कुल संख्या 343458 पर पहुंच गयी है.
Advertisement
Jun 14, 2021 21:29 (IST)
आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ कर 2,357 हुये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस अथवा म्यूकरमाइकोसिस के मामले सोमवार को बढ़ कर 2,357 हो गये. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार सिंघल ने इसकी जानकारी दी. सिंघल ने बताया कि प्रदेश में अब इस संक्रमण से अब तक कुल 162 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारी ने बताया कि इनमें से पांच की मौत पिछले 24 घंटे में हुयी है.
Jun 14, 2021 21:08 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के 3 महीने में सबसे कम मामले, पिछले 24 घंटे में 8,129 नए मरीज
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 8,129 नए मामले सामने आए हैं जो कि पिछले 3 महीने से ज्यादा समय में सबसे कम मामले हैं. वहीं 200 और मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हुई है.
Jun 14, 2021 20:50 (IST)
मुंबई में कोरोना वायरस के 529 नए मामले, 19 मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 529 नए मामले सामने आए हैं जबकि 19 और मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में शहर में 20133 टेस्ट किए गए हैं. यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2.62% और रिकवरी रेट 95% हो गया है.
Jun 14, 2021 20:46 (IST)
केंद्र अगले तीन दिन में राज्यों को कोविड-19 टीके की 96,490 खुराक उपलब्ध कराएगा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वर्तमान में राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 1.40 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं और इन्हें अगले तीन दिन में टीके की 96,490 से अधिक खुराक मुहैया करायी जाएंगी.
Advertisement
Jun 14, 2021 19:35 (IST)
केरल में कोविड-19 के 7,719 नए मामले आए, 161 मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोविड-19 के 7,719 नए मामले आए और 161 मौतें हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 27,05,933 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 11,342 तक पहुंच गई. राज्य सरकार के एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में 68,573 नमूनों की जांच की गई और जांच संक्रमण दर 11.26 प्रतिशत है.
Jun 14, 2021 19:34 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 4339 मामले, 44 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 4,339 नए मामले आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 8,56,121 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महामारी से 44 और लोगों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 3,346 हो गई.
Advertisement
Jun 14, 2021 17:08 (IST)
Coronavirus Updates: श्रेया घोषाल, कीर्ति कुल्हारी ने कोविड टीके की पहली खुराक लगवाई
पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल और अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगवाई है. घोषाल ने पिछले महीने एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम देवयान रखा गया है. उन्होंने लोगों से टीका लगवाने की गुजारिश की है. 37 वर्षीय गायिका ने टीका लगवाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, " जब देवयान घर पर शांति से सो रहा था तो मैं आज जल्दी से टीके की पहली खुराक लगवा आई." (भाषा)
Jun 14, 2021 17:00 (IST)
Coronavirus Live Updates: दिल्ली में कोरोना वायरस के 131 नए मामले, 16 लोगों की मौत
दिल्ली में सोमवार को 22 फरवरी के बाद से कोविड-19 के सबसे कम 131 नये मामले सामने आये तथा 16 मरीजों की मौत हुई. यहां संक्रमण दर घटकर 0.22 फीसद रह गयी है. दिल्ली में 22 फरवरी को संक्रमण के 128 मामले सामने आए थे. संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या भी पांच अप्रैल के बाद सबसे कम है, तब कोविड-19 के कारण यहां 15 लोगों की मौत हुई थी. बुलेटिन के अनुसार फिलहाल महानगर में कोविड-19 के 3226 मरीज उपचाराधीन हैं. (भाषा)
Advertisement
Jun 14, 2021 15:58 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: ओडिशा में कोविड-19 के 4339 मामले, 44 लोगों की मौत
ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 4,339 नए मामले आने के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 8,56,121 हो गई. महामारी से 44 और लोगों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 3,346 हो गई. (भाषा)

Jun 14, 2021 15:05 (IST)
COVID-19 India: पुडुचेरी में कोविड-19 के 309 नए मामले
पुडुचेरी में कोविड-19 के 309 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,837 हो गई. एक दिन पहले यहां 402 नए मामले सामने आए थे. इस अवधि में 686 और लोगों के ठीक होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,06,199 हो गई. 24 घंटे में सात लोगों की मौत हुई है. (भाषा)

Jun 14, 2021 14:00 (IST)
Coronavirus Live Updates: विदेश जाने वाले लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने बनाया विशेष टीकाकरण केन्द्र
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि उनकी सरकार ने छात्रों, खिलाड़ियों और कामकाज के सिलसिले में विदेश जाने वाले लोगों के लिए सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक विशेष टीकाकरण केन्द्र शुरू किया. सिसोदिया ने रविवार को घोषणा की थी कि इन विशिष्ट कारणों के लिए विदेश जा रहे लोग 28 दिन के अंतराल पर कोविड-19 रोधी टीके 'कोविशील्ड' की दूसरी खुराक ले सकते हैं. (भाषा)
Jun 14, 2021 13:43 (IST)
Coronavirus Updates: शाकुम्भरी देवी मन्दिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया
उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोविड-19 के मामलों में कमी आने के मद्देनजर शिवालिक पहाड़ियों में स्थित मां शाकुम्भरी देवी मन्दिर के प्रबंधकों ने मंदिर खोलने का निर्णय किया है. लॉकडाउन के दौरान मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था. 

प्रदेश में 'अनलॉक' की प्रक्रिया शुरू होने पर अब मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. श्रद्धालु सोमवार सुबह सात बजे से शुक्रवार शाम सात बजे तक मां शाकुम्भरी देवी के दर्शन कर सकेंगे. (भाषा)
Jun 14, 2021 12:13 (IST)
Coronavirus Updates: इन राज्यों में कोरोना से सर्वाधिक मौतें
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 3,74,305 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,11,104 मरीज, कर्नाटक के 32,913 मरीज, तमिलनाडु के 29,547 मरीज, दिल्ली के 24,823 मरीज, उत्तर प्रदेश के 21,786 मरीज, पश्चिम बंगाल के 16,896 मरीज, पंजाब के 15,562 मरीज और छत्तीसगढ़ के 13,317 मरीज थे. (भाषा)
Jun 14, 2021 11:29 (IST)
Coronavirus Live Updates: पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 3,921 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 2,771, तमिलनाडु के 267, केरल के 206 और कर्नाटक के 125 लोग थे. (भाषा)
Jun 14, 2021 10:37 (IST)
Coronavirus Live Updates: तमिलनाडु में अनलॉक, सैलून-ब्यूटी पार्लर खुले
तमिलनाडु में चेन्नई समेत राज्य के 27 ज़िलों में आज से पार्क, सैलून, ब्यूटी पार्लर,स्पा और चाय की दुकानें फिर से खुल गए हैं. पार्क सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक खुला रहेगा तथा सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, चाय की दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी. (ANI)
Jun 14, 2021 10:27 (IST)
कोविड-19 अपडेट: चेन्नई में शराब की दुकान पर लोगों की लाइन
चेन्नई में आज से शराब की दुकानें खुल गई हैं. लोग शराब खरीदने के लिए दुकान के बाहर लाइन में खड़े दिखे. शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी. (ANI)
Jun 14, 2021 10:23 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: अंडमान एवं निकोबार में कोविड-19 के 18 नए मामले
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 18 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,261 हो गई. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 126 ही बनी हुई है. (भाषा)
Jun 14, 2021 10:02 (IST)
Coronavirus Updates: 24 घंटे में करीब 4 हजार मौतें
पिछले 24 घंटे में आए नए मामले : 70,421

पिछले 24 घंटे में मौतें: 3921

कोरोना संक्रमण के कुल मामले : 2,95,10,410

कुल एक्टिव केस : 9,73,158

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज : 1,19,501

बीते 24 घंटे में टीकाकरण : 1499771

कुल टीकाकरण : 254849301

पिछले 24 घंटे में टेस्ट : 1492152

संक्रमण दर : 4.71 प्रतिशत, जो लगातार सातवें दिन 5 प्रतिशत से नीचे
(एनडीटीवी संवाददाता)
Jun 14, 2021 09:01 (IST)
Coronavirus Live Updates: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 10,442 नए मामले
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 10,442 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 59,08,992 हो गई. वहीं 483 और मरीज़ों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,11,104 हो गई. (भाषा)

Jun 14, 2021 05:58 (IST)
यूपी में कोविड-19 से और 53 लोगों की मौत, 468 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 53 और लोगों की मौत हो गई तथा 468 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 53 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,786 हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में सबसे ज्यादा नौ मौतें गोरखपुर में हुई हैं. इसके अलावा बरेली में आठ, मेरठ तथा झांसी में छह-छह, शाहजहांपुर तथा मथुरा में चार-चार, कानपुर नगर, बुलंदशहर तथा अयोध्या में दो-दो, हमीरपुर, बलिया, मुरादाबाद, इटावा, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद तथा लखनऊ में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
Featured Video Of The Day
Maharashtra के Lonavala में एक ही परिवार के 5 लोग डूबे | NDTV India