भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से 20 हजार के नीचे नए मामले आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में बीते 24 घंटों में COVID-19 के 18,166 नए मामले सामने आए हैं. जो पिछले 214 दिनों में सबसे कम है. देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 39 लाख से ऊपर पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 214 लोगों की कोविड से मौत हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 50 हजार 589 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही. इससे देश में एक्टिव केस घटे हैं. फिलहाल, देशभर में कुल 2,30,971 मरीजों का कोरोना इलाज चल रहा है. यह आंकड़ा पिछले 208 दिनों में सबसे कम है. प्रतिशत की बात की जाए तो एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.68 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.
फिलहाल, देश में रिकवरी रेट 97.99 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 23,624 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 32 लाख से ज्यादा लोग कोरोना महामारी को मात दे चुके हैं.
वहीं, महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,486 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 65,75,578 पर पहुंच गयी जबकि महामारी से 44 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,514 हो गई.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी तक लगाये गए कोविड-19 रोधी टीके की खुराक की कुल संख्या रविवार को 95 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. को-विन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 7 बजे तक टीके की 44 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं.
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 2,294 नये मामले सामने आए और संक्रमण से 28 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 1,823 मरीज ठीक हुए. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,294 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 65,77,872 हो गई जबकि मृतक संख्या 1,39,542 और अभी तक ठीक होने वालों की संख्या 64,01,287 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को 18 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,26,141 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 10,086 पर बनी हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोविड-19 के 10,691 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,94,800 पर पहुंच गयी है जबकि राज्य में महामारी से 85 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 26,258 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 406 नए मामले सामने आए जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान 637 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई. राज्य में अब तक कुल 29,81,027 मामले सामने आ चुके हैं.
भारत में त्योहारी मौसम शुरू होने के साथ ही कोविड-19 के लिए मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी के अनुपालन की हिदायतें निष्प्रभावी होने लगी हैं, क्योंकि एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि केवल 13 फीसदी लोगों ने अपने क्षेत्र और जिले में मास्क पहनने की सलाह पर अमल को प्रभावी करार दिया, जबकि महज छह प्रतिशत लोगों ने सामाजिक दूरी को लाभदायक बताया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 624 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,57,252 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,254 हो गयी.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में एक और मरीज की मौत हो गई है. इसके बाद यहां कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 25,089 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 29 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की बात करें तो इनकी संख्या 347, जिनमें से होम आइसोलेशन में 97 हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.
अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड स्तर पर 120 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए. वहीं संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,881 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 95.96 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 8.28 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. (एएनआई)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई के साथ आज बेंगलुरु में COVID फील्ड अस्पताल का उद्घाटन किया. (एएनआई)