3 years ago
नई दिल्ली:

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.27 लाख नए मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी के नीचे आ गया है. अभी पॉजिटिविटी रेट 7.98 है. भारत में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 13,31,648 हैं. वहीं रिकवरी रेट 95.64 प्रतिशत दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1059 लोगों की मौत हुई है और 2,30,814 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अब ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,02,47,902 हो गई है. देश में अब तक 73.79 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटे में 16,03,856 परीक्षण किए गए हैं. 

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi

Feb 05, 2022 23:36 (IST)
हिमाचल प्रदेश में कोविड के 650 नये मामले सामने आये, छह की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 650 नये मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 2,76,146 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
Feb 05, 2022 23:34 (IST)
बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,345 नये मामले सामने आये, 31 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,345 नये मामले सामने आये. राज्य में नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,05,037 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
Feb 05, 2022 23:16 (IST)
कोविड-19 : कर्नाटक में 12,009 नए मामले, 50 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की गयी और राज्य में 12,009 नए मामले आए तथा 50 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 38,87,733 हो गयी और मृतकों की संख्या 39,300 पर पहुंच गयी.
Feb 05, 2022 23:15 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1,764 नए मामले, 14 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 1,764 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,38,199 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 157 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 3397 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमित 14 मरीजों की मृत्यु हुई.
Feb 05, 2022 22:15 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 5,533 नए मामले, नौ की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,533 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,00,582 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में आठ लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,656 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
Feb 05, 2022 21:14 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1604 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से नीचे
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई. शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1604 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर यहां महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 18,42,523 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
Advertisement
Feb 05, 2022 20:47 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 33538 नये मामले सामने आये, 444 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 33,538 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6244654 हो गयी है. केरल में लगातार तीसरा दिन है जब दैनिक मामलों में कमी आयी है. स्वास्थ्य विभाग एक आधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
Feb 05, 2022 19:46 (IST)
त्रिपुरा में कोविड के 52 नये मामले सामने आये, एक की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नये मामले सामने आये. राज्य में नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,00,637 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़ कर 913 हो गयी है.
Advertisement
Feb 05, 2022 15:10 (IST)
अंडमान में कोविड-19 के 16 नए मामले आए सामने
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,883 हो गई. प्रदेश में अभी 211 लोग उपचाराधीन हैं और 9,543 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. (भाषा)
Feb 05, 2022 14:25 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 150 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 150 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,710 हो गई. बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 226 बनी हुई है. 
Advertisement
Feb 05, 2022 12:15 (IST)
कोविड-19: मध्य प्रदेश सरकार ने विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या पर लगा प्रतिबंध हटाया
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को सीमित करने के लिए लगाई गई पाबंदी से छूट की घोषणा की. सरकार ने 15 जनवरी से शादियों में शामिल होने वालों की संख्या 250 तक सीमित कर दी थी. (भाषा) 

Feb 05, 2022 11:53 (IST)
ठाणे में कोविड-19 के 408 नए मामले, पांच और लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 408 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,05,037 हो गई है, जबकि पांच और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,812 पर पहुंच गई. (भाषा) 
Advertisement
Feb 05, 2022 10:34 (IST)
देश में सक्रिय मरीजों की संख्‍या घटकर 13.31 लाख
देश में सक्रिय मरीजों की संख्‍या पिछले कुछ दिनों में लगातार घट रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मरीजों की संख्‍या घटकर 13,31,648 रह गई है. 
Feb 05, 2022 09:56 (IST)
देश में पिछले 24 घंटों में 1.27 लाख नए केस, पॉजिटिविटी रेट 8 फीसद से नीचे
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.27 लाख नए मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 8 फीसद के नीचे आ गया है. अभी पॉजिटिविटी रेट 7.98 है. 

Feb 05, 2022 06:10 (IST)
कोविड 19 से मौतों का आंकडा 5 लाख के पार, भारत सर्वाधिक मौतों वाला तीसरा देश
भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 5 लाख के आंकड़े को पार कर गयी. इसके साथ ही भारत सर्वाधिक मौतों के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा देश बन गया.
Feb 05, 2022 06:09 (IST)
केरल में कोविड-19 के 38,684, आंध्र प्रदेश में 4,198 और त्रिपुरा में 62 नए मामले
केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 38,684 नए मामले सामने आए और इस दौरान आंध्र प्रदेश में 4,198 नए संक्रमित पाए गए. इसके अलावा पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा में पिछले एक दिन में 62 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.
Feb 05, 2022 06:09 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 1,429 नये मामले, तीन मरीजों की मौत
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,429 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,43,891 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 4,702 पहुंच गयी.
Feb 05, 2022 06:08 (IST)
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 14,950 नए मामले, तमिलनाडु में 10 हजार से कम मामले
कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,950 नए मामले सामने आए और इस दौरान तमिलनाडु में 10 हजार से कम मामले सामने आए. तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को संक्रमण के 9,916 नए मामले सामने आए.
Feb 05, 2022 06:07 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,516 नए मामले सामने आये
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,516 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,95,049 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
Feb 05, 2022 06:06 (IST)
बंगाल में संक्रमण के 1,523 नए मामले, कोविड-19 से 35 और मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को 1,523 और संक्रमित पाए गए जिसके बाद संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 20,03,692 हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि महामारी से 35 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 20,758 पर पहुंच गई.
Feb 05, 2022 06:06 (IST)
भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की लगभग 169 करोड़ खुराक दी गई: मंत्रालय
भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की लगभग 169 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को टीके की 42,95,142 खुराक दी गई.
Feb 05, 2022 06:04 (IST)
छत्तीसगढ़ में सामने आये कोविड-19 के 2113 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 2113 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,36,435 हो गई है.
Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'