4 years ago
नई दिल्ली:
भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के अब तक के सबसे ज्यादा 1,03,558 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,89,067 हो गई है. बता दें, इससे पहले पिछले साल 17 सितम्बर को एक दिन में सबसे ज्यादा 97,894 नए मामले सामने आए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 478 और मरीजों की मौत हो गई है. इसके बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,65,101 हो गई. देश में लगातार 26 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही उपचाराधीन मामलों की संख्या भी बढ़कर 7,41,830 हो गई, जो कुल मामलों का 5.89 फीसदी है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
Apr 05, 2021 22:29 (IST)
दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे कोविड बेड्स, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश...
देश की राजधानी में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली सरकार के 11 अस्पतालों में वेंटिलेटर वाले ICU बेड्स और सामान्य कोविड बेड्स बढाने के निर्देश दिए गये हैं.
देश की राजधानी में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, दिल्ली सरकार के 11 अस्पतालों में वेंटिलेटर वाले ICU बेड्स और सामान्य कोविड बेड्स बढाने के निर्देश दिए गये हैं.
Apr 05, 2021 22:22 (IST)
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के साथ पॉजिटिविटी रेट भी 5% के पार पहुंचा, 3 माह में सबसे ज्यादा
राजधानी दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण दर यानि पॉजिटिविटी रेट भी 5 फ़ीसदी के पार पहुंच गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 5% से नीचे का पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर है. 1 दिसंबर के बाद पहली बार पॉजिटिविटी रेट 5% के पार हुआ है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 5.54% रहा, 1 दिसंबर को 6.85% था.
राजधानी दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण दर यानि पॉजिटिविटी रेट भी 5 फ़ीसदी के पार पहुंच गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 5% से नीचे का पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर है. 1 दिसंबर के बाद पहली बार पॉजिटिविटी रेट 5% के पार हुआ है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 5.54% रहा, 1 दिसंबर को 6.85% था.
Apr 05, 2021 22:20 (IST)
मिनी लॉकडाउन के साथ आक्रामक रणनीति की जरूरत : AIIMS प्रमुख रणदीप गुलेरिया
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारत में रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या सोमवार को पहली बार 1 लाख का आंकड़ा पार कर गई. एम्स के प्रमुख डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने इस पर कहा है कि आज हमें मिनी कंटेनमेंट जोन की जरूरत है, जो उस इलाके में लॉकडाउन की तरह काम करेंगे.
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारत में रोज मिलने वाले मरीजों की संख्या सोमवार को पहली बार 1 लाख का आंकड़ा पार कर गई. एम्स के प्रमुख डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने इस पर कहा है कि आज हमें मिनी कंटेनमेंट जोन की जरूरत है, जो उस इलाके में लॉकडाउन की तरह काम करेंगे.
Apr 05, 2021 21:41 (IST)
कोविड-19 : पुलिस ने मुंबई में निषेधाज्ञा लागू की
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई पुलिस ने सोमवार से भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की. इसके तहत 30 अप्रैल तक सुबह सात बजे से रात आठ बजे के बीच सार्वजनिक स्थानों पर पांच या इससे अधिक संख्या में लोगों के एकत्र होने पर रोक होगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई पुलिस ने सोमवार से भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की. इसके तहत 30 अप्रैल तक सुबह सात बजे से रात आठ बजे के बीच सार्वजनिक स्थानों पर पांच या इससे अधिक संख्या में लोगों के एकत्र होने पर रोक होगी.
Apr 05, 2021 19:49 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 247 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नये मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में इस महामारी के मामले बढ़कर 59,315 हो गये जबकि दो मरीजों की मौत हो जाने के उपरांत अबतक 837 लोग इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नये मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में इस महामारी के मामले बढ़कर 59,315 हो गये जबकि दो मरीजों की मौत हो जाने के उपरांत अबतक 837 लोग इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Apr 05, 2021 18:16 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,326 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सोमवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,326 नये मामले सामने आये हैं जबकि पांच मरीजों की मौत हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सोमवार को सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,326 नये मामले सामने आये हैं जबकि पांच मरीजों की मौत हो गयी है.
Advertisement
Apr 05, 2021 16:17 (IST)
पुदुच्चेरी में कोविड-19 के 180 नये मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुदुच्चेरी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 180 नये मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,539 हो गयी. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 684 बनी रही.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुदुच्चेरी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 180 नये मामले सामने आने से प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,539 हो गयी. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 684 बनी रही.
Apr 05, 2021 14:12 (IST)
अपने कर्मचारियों के टीकाकरण का खर्च उठाएगी वोल्वो कार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, वोल्वो कार इंडिया ने अपने कर्मचारियों के कोविड-19 टीकाकरण का खर्च उठाने की घोषणा की है. कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि वह अपने कर्मचारियों, उनके जीवनसाथी के साथ बच्चों और अभिभावकों के टीकाकरण का खर्च भी वहन करेगी.
Advertisement
Apr 05, 2021 14:12 (IST)
महाराष्ट्र के मंत्री शंकरराव गडाख कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के मंत्री शंकरराव गडाख ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मृदा एवं जल संरक्षण मंत्री शंकरराव गडाख ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. अहमदनगर जिले के नेवासा क्षेत्र से विधायक ने लिखा, '' मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं और चिकित्सकों की सलाह पर घर पर ही पृथक वास में रह रहा हूं. मेरे सम्पर्क में आए सभी लोग अपना ध्यान रखें और अपनी जांच करा लें.'
Apr 05, 2021 12:18 (IST)
गौतम बुद्ध नगर जनपद में इस साल कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को इस साल कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 97 मामले सामने आए वहीं बीमारी से ठीक हुए 36 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 97 मरीज मिले हैं.
Advertisement
Apr 05, 2021 12:17 (IST)
महाराष्ट्र: पिछले महीने कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लगवा चुके औरंगाबाद नगर निकाय प्रमुख संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक पिछले महीने लगवा चुके औरंगाबाद नगर निगम आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. नगर निकाय के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पांडे की रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने की रविवार को पुष्टि हुई.
Apr 05, 2021 12:16 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में पिछले दो दिन में कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों में कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने कहा कि इस पूर्वोत्तर राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या 16,849 है जबकि 16,785 लोग इस बीमारी से अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.
Advertisement
Apr 05, 2021 11:16 (IST)
अक्षय कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद अस्पताल में भर्ती
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में एहतियातन भर्ती कराया गया है. ट्विटर पर साझा किए एक बयान में 53 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि वह ''ठीक हैं'' और उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द घर लौट आएंगे.
Apr 05, 2021 10:20 (IST)
उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली.
Apr 05, 2021 10:20 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 का एक नया मामला
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,491 हो गई है.
Apr 05, 2021 10:09 (IST)
देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,03,558 नये मामले
देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,03,558 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,25,89,067 हुए, 478 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,65,101 हुई. देश में 7,41,830 लोग अब भी कोविड-19 की चपेट में हैं, जबकि अब तक 1,16,82,136 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं.
Apr 05, 2021 10:08 (IST)
महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 6,077 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ठाणे में कोरोना वायरस के 6,077 नये मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र के इस जिले में संक्रमितों की संख्या 3,38,743 हो गई है. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये नये मामले रविवार को सामने आए थे. उन्होंने बताया कि संक्रमण की वजह से 17 और लोगों की जान चली गई जिसके बाद जिले में वायरस से मरने वालों की संख्या 6,561 हो गई है.
Apr 05, 2021 09:13 (IST)
राजस्थान: संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिये विशेष दिशा निर्देश एवं टीकाकरण जन जागरण अभियान
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए पांच अप्रैल से 19 अप्रैल तक अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर जिला यात्राएं नहीं करने के प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन किए जाने के रविवार को दिशा निर्देश जारी किये. दिशा निर्देशों के अनुसार कक्षा 1 से 9 तक नियमित कक्षाएं इस अवधि के दौरान बंद रहेंगी, जबकि सिनेमाघर/थियेटर/मल्टीप्लेक्स, मंनोरंजन पार्क बंद रखे जायेंगे. वहीं, स्विमिंग पूल/जिम को खोलने की अनुमति नहीं होगी.
Apr 05, 2021 09:13 (IST)
दिल्ली: कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर रेस्तरां और नाईट क्लबों पर जुर्माना
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध दिल्ली पुलिस के दो दिवसीय अभियान के बाद पुलिस अधिकारियों ने रविवार को कहा कि लोगों के बीच दूरी नहीं रखने एवं हुक्का परोसने को लेकर कई रेस्तरां और होटलों पर जुर्माना लगाया गया है तथा मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
Apr 05, 2021 09:13 (IST)
छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 5250 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 5250 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,69,046 हो गई है. राज्य में रविवार को 42 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में संक्रमण से 36 मरीजों की मौत हुई है.
Apr 05, 2021 09:12 (IST)
महाराष्ट्र: कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने को लेकर राकांपा की सभा के आयोजक पर मामला दर्ज
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में सोलापुर जिले के पंढरपुर शहर में रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की एक उपचुनाव सभा में कार्यकर्ताओं की जुटी भीड़ में शामिल कई लोगों ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए मास्क नहीं पहन रखा था.
Apr 05, 2021 09:12 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 57,074 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 57,074 नए मामले सामने आए, जो किसी एक दिन में राज्य में सर्वाधिक संख्या है. वहीं, 222 और मरीजों की महमारी से मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल 30,10,597 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़कर 55,878 तक पहुंच गई है.
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के मुंगेली जिले के स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, चार लोगों की मौत, कई के दबे होने की खबर