3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में आज 13 फीसदी की कमी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में 1,49,394 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, दैनिक संक्रमण दर भी 10 फीसदी से नीचे 9.27 फीसदी दर्ज की गई है. इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की संख्या 15 लाख से कम हो गई है. अभी भारत में 14,35,569 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 2,46,674 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 4,00,17,088 हो गई है. देश में अभी रिकवरी दर 95.39 फीसदी है. भारत में अब तक कुल 4,19,52,712 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, भारत में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा पांच लाख पार गया है. अब तक कुल 5,00,055 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,072 लोगों की मौत दर्ज की गई है. टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 55,58,760 डोज लगाई गई हैं. अब तक कुल 1,68,47,16,068 डोज लगाई जा चुकी हैं.

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi

Feb 04, 2022 14:38 (IST)
दिल्ली: 7 फरवरी से उच्च शिक्षण संस्थान, कोचिंग, कक्षा 9-12 के स्कूल फिर से खुलेंगे
कोविड-19 के मामलों में कमी आने के बीच डीडीएमए ने दिल्‍ली में उच्च शिक्षण संस्थानों और कोचिंग सेंटर के साथ नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को सात फरवरी से फिर से खोलने का फैसला किया है. 
Feb 04, 2022 14:37 (IST)
राजस्थान में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त, खुल सकेंगे धार्मिक स्थल
राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू की गई पाबंदियों में ढील देते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने का फैसला किया है. राज्य में धार्मिक स्थल अब अपने समयानुसार खुल सकेंगे, जबकि वैवाहिक आयोजनों में 250 लोग शामिल हो सकेंगे. (भाषा) 
Feb 04, 2022 13:33 (IST)
अंडमान निकोबार में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक
केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक है.  संक्रमण से 65 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 23 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,867 हो गई है. (भाषा) 
Feb 04, 2022 12:56 (IST)
देश में 65 प्रतिशत पात्र किशोरों को टीके की पहली खुराक दी गई : मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में 15 वर्ष से 18 वर्ष के आयु वर्ग के 65 प्रतिशत किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. 
Feb 04, 2022 12:49 (IST)
ठाणे में कोविड-19 के 620 नए मामले, दो लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 620 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 7,04,629 हो गई, जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,807 पर पहुंच गई है. 
Feb 04, 2022 12:25 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 226 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 226 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,119 हो गई. वहीं, इस अवधि में 404 लोग संक्रमण से उबरे. (भाषा) 
Advertisement
Feb 04, 2022 11:08 (IST)
देश में सक्रिय मरीजों की संख्‍या घटकर 14.35 लाख
देश में  सक्रिय मरीजों की संख्‍या में गिरावट दर्ज की जा रही है. सक्रिय मरीजों की संख्‍या घटकर 14,35,569 रह गई है. 

Feb 04, 2022 10:30 (IST)
देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख के पार
भारत में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा पांच लाख पार गया है. अब तक कुल 5,00,055 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,072 लोगों की मौत दर्ज की गई है. 

Advertisement
Feb 04, 2022 09:10 (IST)
देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1.49 लाख नए मामले
देश में कोरोना के मामले लगातार गिर रहे हैं. देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,49,394 नए मामले सामने आए हैं. 

Feb 04, 2022 06:23 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 214 नये मामले, एक मरीज की मौत
लद्दाख में कोविड-19 के 214 नये मामले सामने आए जिसके बाद यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,400 हो गयी. बीते 24 घंटे में संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 226 पर पहुंच गयी.
Advertisement
Feb 04, 2022 06:21 (IST)
छत्तीसगढ़ में सामने आये कोविड-19 के 2454 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 2454 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में गुरुवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,34,322 हो गई है.
Feb 04, 2022 06:19 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,650, सिक्किम में 62 नए मामले सामने आए
आंध्र प्रदेश और सिक्किम में कोविड-19 के मामलों में कमी देखी जा रही है, जिसके परिमाणस्वरूप गुरुवार को कोरोना वायरस के 4,650 मामले सामने आए. इस बीच, सिक्किम में भी गुरुवार को संक्रमण के 62 मामले सामने आए, जो इस साल एक दिन में संक्रमित पाए गए लोगों की सबसे कम संख्या है.
Advertisement
Feb 04, 2022 06:15 (IST)
देश के 34 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के मामलों, संक्रमण दर में आई कमी : सरकार
सरकार ने गुरुवार को कहा कि कुछ राज्यों और जिलों को छोड़कर महामारी की स्थिति में सुधार हुआ है. कोवि​​ड-19 संक्रमण का प्रसार भी घट रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में कमी दर्ज की जा रही है, जबकि केरल और मिजोरम में स्थिति चिंताजनक है.
Feb 04, 2022 06:14 (IST)
मध्य प्रदेश में सामने आये कोरोना वायरस के 7,430 नए मामले, 9 मरीजों की मौत
मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,430 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,88,533 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 9 लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है.
Feb 04, 2022 06:13 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से 4 और की मौत, 655 नए मामले आये सामने
बिहार में गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से 4 और मरीजों की मौत हो गई और इस रोग के 655 नये मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग से गुरुवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान पटना के दो तथा सारण एवं वैशाली जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई.
Feb 04, 2022 06:12 (IST)
देश में कोविड टीकों की 168.4 करोड़ से अधिक खुराक दी गई
देश भर में गुरुवार को कोविड टीकों की 50 लाख से अधिक खुराक दी गयी जिसके बाद अब तक दी गयी कुल खुराक 168.40 करोड़ को पार कर गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी.
Feb 04, 2022 06:11 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस के 8073 नये मामले, 22 मरीजों की मौत
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8073 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से 22 मरीजों की मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस के 8073 नए संक्रमित मिले.
Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankhar On Constitution: 'संविधान में संसद ही संशोधन कर सकता है, न्यायपालिका भी नहीं'