4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Update:  भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 20 हजार से कम नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,40,469 हो गए, जिनमें से 99.46 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 16,504 नए मामले सामने आए. वहीं 214 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,49,649 हो गई. आंकड़ों के अनुसार कुल 99,46,867 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.19 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार 14 दिनों से कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या तीन लाख से कम है. अभी कुल 2,43,953 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.36 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार तीन जनवरी तक कुल 17,56,35,761 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 7,35,978 नमूनों की जांच रविवार को की गई.
 

Jan 04, 2021 23:29 (IST)
पंजाब में कोविड-19 से 24 और मरीजों की मौत, संक्रमण के 229 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,400 हो गई. इसके अलावा संक्रमण के 229 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,67,441 हो गई है. एक मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या फिलहाल 3,069 है.
Jan 04, 2021 22:46 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 621 नए मामले, सात लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 621 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,44,647 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,648 हो गयी है.
Jan 04, 2021 22:29 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2765 नए मामले, 10000 से ज्यादा मरीज ठीक
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,765 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,47,011 हो गई जबकि 10,362 मरीज इस दौरान संक्रमण मुक्त भी हुए. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई. एक अधिकारी ने कहा कि महामारी से 29 और मरीजों के जान गंवाने के कारण प्रदेश में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 49,695 तक पहुंच गई है.
Jan 04, 2021 22:26 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 698 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 698 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितो की संख्या सोमवार को बढ़कर 2,47,926 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. वहीं हरियाणा में संक्रमण के 244 जबकि गोवा में 40 नए मरीज सामने आए. गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में कोविड-19 से तीन और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,321 हो गई है.
Jan 04, 2021 20:41 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नए मामले सामने आए, तीन रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सोमवार सुबह नौ बजे से पहले के 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नए मामले सामने आए, 252 लोग ठीक हुए और तीन रोगियों की जान चली गई. इसके अलावा उपचाराधीन रोगियों की संख्या भी कम होकर 3000 से नीचे चली गई.
Jan 04, 2021 19:56 (IST)
राजस्थान में कोरोना से चार और लोगों की मौत, 457 नये संक्रमित मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 457 नये मामले सोमवार को आये इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,10,278 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्‍या 2,714 हो गयी है.
Advertisement
Jan 04, 2021 19:56 (IST)
उत्तराखंड में कोविड-19 के 301 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में सोमवार को 301 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि आठ अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 301 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 92,112 हो गयी है.
Jan 04, 2021 18:13 (IST)
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 400 से भी नीचे
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 400 से भी कम नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में यहां 384 नए केस सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,27,256 हो गया. 11 मई के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब एक दिन में सबसे कम नए कोरोना मरीज मिले हैं. 11 मई को 310 केस आए थे.
Advertisement
Jan 04, 2021 17:00 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 183 नए मामले, दो और संक्रमितों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के 183 नए मामले सामने आने के साथ सोमवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 3,30,492 हो गए. वहीं दो और संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 1,885 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Jan 04, 2021 16:23 (IST)
देश मे कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के 9 नए मामले सामने आए
देश मे कोरोना वायरस के यूके स्ट्रेन के 9 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यूके स्ट्रेन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है.
Advertisement
Jan 04, 2021 15:23 (IST)
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्कूल खुले, दो शिक्षक संक्रमित पाये गये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में सोमवार को नौवीं एवं दसवीं कक्षा के छात्रों के लिये स्कूल दोबारा खुल गये हैं, हालांकि दो शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं.

Jan 04, 2021 15:22 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 29 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान महामारी से 72 वर्षीय एक महिला समेत दो मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 635 मरीजों की जान जा चुकी है.
Advertisement
Jan 04, 2021 14:10 (IST)
भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम होगा शुरू: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औषधि नियामक द्वारा दो टीकों के सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने के एक दिन बाद सोमवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस को काबू करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है.
Jan 04, 2021 11:44 (IST)
बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कोविड-19 से मृत्यु
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर जितेन्द्र पाल की सोमवार को कोविड-19 के संक्रमण से मृत्यु हो गई. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिनन्दन ने बताया कि सीएमओ जितेन्द्र पाल का लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया.

Jan 04, 2021 11:43 (IST)
नोएडा में कोविड-19 के 17 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, नोएडा में सोमवार को कोविड-19 के 17 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 25,032 हो गयी है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार सुबह तक और 17 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. पिछले 24 घंटे के दौरान 75 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी.
Jan 04, 2021 11:42 (IST)
ठाणे में संक्रमण के 379 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 379 नए मामले सामने आने के बाद यहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,44,250 हो गई है.
Jan 04, 2021 10:44 (IST)
असम में कोविड-19 के 15 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,16,304 हो गए। वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,052 हो गई।

Jan 04, 2021 10:44 (IST)
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,504 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,504 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,40,469 हो गए. वहीं 214 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,49,649 हो गई. देश में अभी 2,43,953 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 99,46,867 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Jan 04, 2021 10:28 (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 238 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 238 नए मामले आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.87 लाख से अधिक हो गयी है. संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,551 हो गयी है.
Jan 04, 2021 10:07 (IST)
अंडमान-निकोबार में कोविड-19 का एक नया मामला
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,948 हो गए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पहले से संक्रमित लोगों के संपर्कों की तलाश के दौरान इस नए मामले का पता लगा.

Jan 04, 2021 10:07 (IST)
भारतीय टीम, सहयोगी स्टाफ का नवीनतम कोविड-19 परीक्षण नेगेटिव रहा : बीसीसीआई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को कहा कि भारतीय टीम और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों का आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच से पहले कराया गया नवीनतम कोविड-19 परीक्षण नेगेटिव आया है.
Jan 04, 2021 08:11 (IST)
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 210 नए मामले सामने आए, 12 और मरीजों की मौत

पंजाब में रविवार को कोविड-19 के कारण 12 और मरीजों की मौत गयी और इस महामारी के 210 नए मामले सामने आए. एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी है। राज्य में कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 5,376 हो गयी तो वहीं संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,67,219 हो गई है. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी 3,361 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

Jan 04, 2021 08:11 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 896 नए मामले सामने आए, 26 और मरीजों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमण से 26 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या रविवार को बढ़कर 9,792 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण के कम से कम 896 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,54,975 हो गई है. 

Jan 04, 2021 08:11 (IST)
मलयालम के मशहूर कवि अनिल पनाचूरन का निधन

मलयालम के मशहूर कवि एवं गीतकार अनिल पनाचूरन का रविवार रात को एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी. कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद पनाचूरन (55)का कोल्लम जिले के अस्पताल में उपचार चल रहा था। हालांकि, बाद में उन्हें देर शाम करीब सात बजकर 20 मिनट पर तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में लाया गया था. 

Jan 04, 2021 08:11 (IST)
कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए मोमोटा, थाईलैंड में होने वाली प्रतियोगिताओं से हटा जापान

दुनिया के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद उनकी राष्ट्रीय टीम (जापान) थाईलैंड में होने वाली आगामी प्रतियोगिताओं से हट गई है. विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने रविवार को यह जानकारी दी. 

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द