3 years ago
नई दिल्ली:

 भारत में एक दिन में कोविड-19 के 4,362 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की कुल संख्या 4,29,67,315 हो गई. 17 मई 2020 के बाद से देश में सामने आए ये सबसे कम दैनिक मामले हैं. 17 मई 2020 को देश में 4,987 दैनिक मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 66 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,15,102 हो गई. 

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 54,118 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,324 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.68 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,23,98,095 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 178.90 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. संक्रमण की दैनिक दर 0.71 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.73 प्रतिशत दर्ज की गई. 

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 66 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,51,552 हो गई. राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है. 11,36,848 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 671 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 14,033 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 158 नए मामले आए और संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हुई. वहीं, संक्रमण दर 0.49 प्रतिशत रही. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,61,870 हो गयी है जबकि दिल्ली में संक्रमण से अब तक 26,137 लोगों की जान गई है.

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article