4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates:भारत में कोरोना वायरस के दैनिक नए मामले इस महीने दूसरी बार 10,000 से कम आए हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 1,08,47,304 हो गई जबकि एक दिन में जान गंवाने वाले संक्रमितों की संख्या लगातार चौथे दिन 100 से कम रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के हवाले से बताया कि बीते 24 घंटे में 9,110 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 78 संक्रमितों की मौत हुई है. अबतक 1,55,158 मरीजों की इस वायरस से जान जा चुकी है. संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,05,48,521 पहुंच गई है. संक्रमण से उबरने की दर 97.25 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 की मृत्यु दर 1.43 है. कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दो लाख से कम बनी हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 1,43,625 है जो कुल मामलों का 1.32 फीसदी है. भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या बीते साल सात अगस्त को 20 लाख के पार चली गई थी. इसके बाद मामलों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चली गई थी.

Coronavirus India Latest Updates :

Feb 09, 2021 23:34 (IST)
गुजरात में कोविड-19 के 234 नये मामले सामने आये, एक और मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोविड-19 के 234 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,63,910 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 4,397 हो गई है.
Feb 09, 2021 23:03 (IST)
छत्तीसगढ़ में 206 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 206 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,07,996 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 22 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मौत हुई है.
Feb 09, 2021 22:57 (IST)
बंगाल में पिछले नौ महीने में सबसे कम नए मामले, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10,215 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के महज 146 नए मामले सामने आए जो पिछले नौ महीने में आए सबसे कम मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से छह और लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक 10,215 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई हैं. वहीं अभी तक 5,71,636 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
Feb 09, 2021 22:49 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नए मामले, दो लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 167 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,56,758 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,825 हो गयी है.
Feb 09, 2021 22:04 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,515 नए मामले आये सामने, 35 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,48,802 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि 35 और मरीजों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 51,360 हो गई है.
Feb 09, 2021 17:49 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 100 नए मामले आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर काफी हद तक कम होता द‍िख रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना की वजह से एक भी मौत नहीं हुई है. करीब 10 महीने बाद ऐसा हुआ है जब राजधानी में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. यहां अब तक कुल 10,882 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है.
Advertisement
Feb 09, 2021 14:54 (IST)
युद्धाभ्यास के लिए आया अमेरिकी सैनिक कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारत-अमेरिका संयुक्त युद्ध अभ्यास में भाग लेने के लिए बीकानेर आया एक अमेरिकी सैनिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. रक्षा सूत्रों ने यहां बताया कि अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को यहां पहुंचे सैनिकों की जांच की गयी थी जिनमें से एक सैनिक की रिपोर्ट ''पॉजिटिव'' आयी गयी है.
Feb 09, 2021 13:24 (IST)
ब्रिटेन और अमेरिका में पाए गए कोरोना वायरस के नए प्रकार पर प्रभावी है फाइजर का टीका: अध्ययन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर और जर्मन जैवप्रौद्योगिकी कंपनी बायोएनटेक द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित कोविड-19 टीका, कोरोना वायरस के उस नए प्रकार से सुरक्षा दे सकता है जो पहले ब्रिटेन और फिर दक्षिण अफ्रीका में पाया गया.
Advertisement
Feb 09, 2021 12:25 (IST)
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 149 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 149 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.96 लाख के करीब पहुंच गई. इसका साथ ही कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,612 पर पहुंच गई.
Feb 09, 2021 11:39 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 200 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 200 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल मामले बढ़कर 2,55,949 हो गए. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 6,185 पर पहुंच गई.
Advertisement
Feb 09, 2021 10:12 (IST)
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,110 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,110 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,08,47,304 हो गई, वहीं संक्रमण से 78 और रोगियों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,158 हो गई. देश में कोविड-19 से संक्रमित 1,43,625 लोगों का उपचार चल रहा है वहीं 1,05,48,521 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

Feb 09, 2021 08:30 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस से आज भी कोई मौत नहीं, 38 नये मामले आये सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में सोमवार कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में पुनः किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई जबकि इस महामारी के 38 नये मामले सामने आये. राज्य में टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में कुल 16756 स्वास्थ्यकर्मियों का टीका लगाया गया.

Advertisement
Feb 09, 2021 08:30 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले, तीन लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,56,591 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,823 हो गयी है.
Feb 09, 2021 08:30 (IST)
कोविड-19 के टीके के लिये सीएसआर कोष के उपयोग को दी जा सकती है अनुमति: पॉल
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 पर एक उच्च स्तरीय समिति कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करने के लिये कंपनियों को कॉरपोरेट/कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत खर्च किए जाने वाले कोष का उपयोग कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय के टीकाकरण पर करने की अनुमति दे सकती है.
Featured Video Of The Day
Abu Ghraib Torture Story: रूह कंपाने वाला Torture, 20 साल बाद हुआ इंसाफ! हुआ क्या था इराकी जेल में?