Coronavirus India Updates: देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 18,000 से अधिक नए मामले सामने आए और इसी के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,12,10,799 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी देखी गई है और देश में अभी 1,84,523 लोगों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.65 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित हुए लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 96.95 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 18,711 नए मामले सामने आए तथा 100 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,57,756 हो गई. इससे पहले, 29 जनवरी को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 18,855 थी.
4 years ago
नई दिल्ली:
Mar 07, 2021 15:05 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के 286 नये मामले
दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के 286 नये मामले दर्ज किये गये, इस महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10,921 पर पहुंची, संक्रमण की दर 0.31 प्रतिशत हुई.
Mar 07, 2021 11:37 (IST)
अरुणाचल में कोरोना वायरस संकरण का एक भी नया मामला नहीं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल. जाम्पा ने बताया कि राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 16,839 बनी हुयी है.
Mar 07, 2021 10:02 (IST)
देश में एक दिन के भीतर कोविड-19 के 18,711 नए मामले
देश में एक दिन के भीतर कोविड-19 के 18,711 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,12,10,799 हो गई, वहीं 100 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,57,756 हो गई. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,84,523 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,08,68,520 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं.
Mar 07, 2021 10:02 (IST)
अंडमान-निकोबार में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 5,024 बनी हुई है.
Mar 07, 2021 10:02 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस के 746 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 746 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,69,065 हो गए. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण के ये मामले शनिवार को सामने आए.
Mar 07, 2021 08:39 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 233 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 233 नये मामले शनिवार को सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,21,356 पहुंच गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में महामारी से अब तक कुल 2789 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 1703 रोगी अभी उपचाराधीन हैं.
Advertisement
Mar 07, 2021 08:38 (IST)
गडकरी, मोहन भागवत ने टीके की पहली खुराक लगवाई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को यहां कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगवाई. भागवत और संघ के सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी ने नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में टीके की पहली खुराक लगवाई.
Mar 07, 2021 08:37 (IST)
छत्तीसगढ़ और 290 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 290 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,14,098 हो गई है. राज्य में शनिवार को 31 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 226 लोगों ने होम आइसोलेशन पूर्ण किया है. राज्य में संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है.
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: TG से पूछें 60000 में बेस्ट Gaming Phone
Topics mentioned in this article