3 years ago
नई दिल्ली:

India Coronavirus Update: देश में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,822 मामले सामने आए हैं. कोरोना के दैनिक मामलों में कल के मुकाबले 17.8 फीसद की जबरदस्‍त कमी दर्ज की गई है. कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार आ रही कमी से सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 95,014 सक्रिय मामले रह गए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या 10,004 रही. कोरोना को अब तक कुल 3,40,79,612 लोग मात दे चुके हैं. देश में कोरोना से बीते 24 घंटे के दौरान 220 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जिसके बाद देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्‍या बढ़कर 4,73,757 हो गई है. देश में राष्‍ट्रव्‍यापी वैक्‍सीनेशन अभियान के दौरान पिछले एक दिन में 79,39,038 वैक्‍सीन डोज लगाई  गई है, जिसके बाद देश में कुल 1,28,76,10,590 वैक्‍सीन की डोज लोगों को लगाई जा चुकी है. 

Here are updates on Coronavirus Cases 

Dec 07, 2021 21:11 (IST)
भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की 129 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई
देश में कोविड रोधी टीके की अब तक कुल 129 करोड़ से ज्यादा खुराक लग चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को शाम सात बजे तक टीके की 66 लाख से ज्यादा खुराक दी गई. मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक आंकड़े प्राप्त होने के बाद टीकाकरण की संख्या में वृद्धि हो सकती है.
Dec 07, 2021 20:40 (IST)
कोविड-19: लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,723 हो गई. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी नौ नए मामलों की लेह में पुष्टि हुई है. केंद्रशासित प्रदेश में 270 मरीजों का उपचार चल रहा है. लद्दाख में अब तक 215 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Dec 07, 2021 19:24 (IST)
ओमिक्रॉन : भारत ने ‘खतरे वाले’ देशों की सूची में घाना और तंजानिया को शामिल किया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत ने सोमवार को "खतरे वाले" देशों की सूची में घाना और तंजानिया को भी जोड़ लिया जहां से आने वाले यात्रियों को कोविड-19 जांच करानी होगी और पृथक-वास के नियमों का पालन करना होगा. विमानन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि "खतरे वाले" देशों की सूची को सोमवार को अद्यतन किया गया.
Dec 07, 2021 19:23 (IST)
सरकार कोविड-19 स्थिति पर करीबी नजर रख रही : केंद्र
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह कोविड-19 पर काबू के लिए जांच, निगरानी और इलाज (टेस्ट, ट्रैक व ट्रीट), कोविड संबंधी उचित व्यवहार और टीकाकरण की रणनीति का सख्ती से पालन कर रही है.
Dec 07, 2021 14:50 (IST)
देश में 558 दिनेां में सबसे कम दैनिक मामले
कोरोना वायरस अपडेट्स: देश में पिछले 24 घंटे में 6,822 मामले सामने आए हैं. यह पिछले 558 दिन में सामने आए सबसे कम दैनिक मामले हैं. 

Dec 07, 2021 13:48 (IST)
देश में एक दिन में लगी 79 लाख लोगों को डोज
Coronavirus Updates: देश में पिछले एक दिन में 79,39,038 वैक्‍सीन डोज लगाई  गई है, जिसके बाद देश में कुल 1,28,76,10,590 वैक्‍सीन की डोज लोगों को लगाई जा चुकी है. 

Advertisement
Dec 07, 2021 13:17 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के 330 नये मामले, एक मरीज की मौत
कोरोना वायरस अपडेट्स: मिजोरम में कोविड-19 के 330 नए मामले दर्ज किए. राज्य में संक्रमण के कुल मामले 1,36,784 हो गए. पिछले 24 घंटों में आइजोल जिले के 65 वर्षीय व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 508 हो गई. (भाषा) 
Dec 07, 2021 12:49 (IST)
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के 12 नए मामले
India Coronavirus Update: पुडुचेरी में कोविड-19 के 12 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,29,105 पर पहुंच गई है. नए मामलों की पहचान 2,729 नमूनों की जांच के बाद की गई और इनमें से 11 मामले पुडुचेरी और एक यनम में आया. (भाषा) 
Advertisement
Dec 07, 2021 11:45 (IST)
कोरोना से देश में 24 घंटे में 220 लोगों की मौत
Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना से बीते 24 घंटे के दौरान 220 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जिसके बाद देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्‍या बढ़कर 4,73,757 हो गई है. 
Dec 07, 2021 11:25 (IST)
कोरोना से 24 घंटे के दौरान 10 हजार से ज्‍यादा लोग ठीक हुए
देश में ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या में भी बढोतरी हुई है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्‍या 10,004 रही. कोरोना को अब तक कुल 3,40,79,612 लोग मात दे चुके हैं. 

Advertisement
Dec 07, 2021 10:31 (IST)
देश में सक्रिय मामले घटकर 95 हजार हुए
कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार आ रही कमी और ठीक होने वालों की बढ़ती संख्‍या के चलते सक्रिय मामलों की संख्‍या में भी कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में सक्रिय मामले घटकर 95,014  रह गए. 
Dec 07, 2021 09:51 (IST)
देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 6,822 मामले आए सामने, कल से 17.8 फीसद कम
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,822 मामले सामने आए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 8,306 मामले सामने आए थे. कोरोना के दैनिक मामलों में कल के मुकाबले 17.8 फीसद की जबरदस्‍त कमी दर्ज की गई है. 

Advertisement
Dec 07, 2021 08:37 (IST)
महाराष्ट्र में नहीं मिल रहे विदेश से लौटे 109 लोग, मोबाइल फोन बंद, घरों पर लगे हैं ताले
कल्याण डोंबिवली नगरपालिका के प्रमुख विजय सूर्यवंशी ने कहा कि ठाणे जिले के इस महानगरपालिका क्षेत्र में हाल में विदेश से 295 लोग लौटे थे, जिनमें से फिलहाल 109 का पता नहीं चल सका है. कुछ लोगों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं जबकि कई लोगों की ओर से दिए गए पते पर ताला लगा हुआ है. (भाषा)

Dec 07, 2021 05:18 (IST)
ठाणे वृद्धाश्रम के एक रहवासी की कोविड-19 से मौत, 66 अन्य को छुट्टी दी गई
मुंबई के ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती एक वृद्धाश्रम के 67 रहवासियों में से एक की सोमवार को कोविड-19 के कारण मौत हो गई. वृद्धाश्रम के 62 अन्य रहवासी भी संक्रमित पाए गए थे. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि बाकी 66 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले 71 वर्षीय बुजुर्ग अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे. (भाषा)
Dec 07, 2021 05:16 (IST)
दिल्ली में 'ओमीक्रोन' की स्थिति पर नजर रख रहे हैं, लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के सामने आने से उपजी स्थिति की करीब से निगरानी कर रही है। मंत्री ने साथ में शहर में लॉकडाउन लगाने की संभावना को भी खारिज किया है. पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए, जैन कहा कि सरकार ने पहले ही एक "ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान" तैयार कर लिया है और इसे तब लागू किया जाएगा, जब मामले और संक्रमण दर में वृद्धि होगी. (भाषा) 
Featured Video Of The Day
Top National News: Lalu Yadav On PM Modi's Bihar Visit | Telangana Accident | Delhi Assembly Session