3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 21 करोड़ 59 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 44 लाख 94 हजार से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 26 लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,26,95,030 हो गई है. रविवार को समाप्त 24 घंटों (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 45,083 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 35,840 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 460 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक तीन करोड़ 68 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.37 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या तीन लाख 18 हजार से अधिक है. मुंबई के मानखुर्द के एक बाल गृह में 18 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक सभी बच्चों को वाशी नाका के एक कोविड केंद्र के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया दिया गया है. 

Aug 30, 2021 23:54 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 973 नये मामले, तेलंगाना में दो मरीजों की मौत
कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 973 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,48,228 हो गयी जबकि 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,293 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
Aug 30, 2021 23:49 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 22 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 22 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,04,420 हो गई है. 
Aug 30, 2021 23:09 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 10 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,92,165 तक पहुंच गयी.
Aug 30, 2021 18:11 (IST)
दिल्ली में चार दिन बाद कोरोना से हुई एक मरीज की मौत, पिछले 24 घंटे में 20 नए मामले
दिल्ली में चार दिन बाद कोरोना संक्रमण के कारण किसी व्‍यक्ति की मौत हुई है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है जबकि पिछले 24 घंटों में 20 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं.दिल्ली में पिछले 24 घंटों में हुई एक मौत के साथ ही यहां कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,081 तक पहुंच गया है.
Aug 30, 2021 15:57 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 609 नए मामले, 67 और लोगों की मौत
ओडिशा में कोविड-19 के 609 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,07,112 हो गई. वहीं 67 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 7,901 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस साल अप्रैल में महामारी की दूसरी लहर के दस्तक देने के बाद से राज्य में यह सबसे कम दैनिक मामलों का आंकड़ा है.
Aug 30, 2021 15:42 (IST)
दिल्ली में स्कूलों के खुलने के नियम - अलग-अलग होंगे लंच ब्रेक, हर स्कूल में बनेगा क्वारैन्टाइन रूम

हर क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अलग-अलग समय का फॉर्मूला होगा. मॉर्निंग और इवनिंग शिफ्ट के स्कूलों में दोनों शिफ्टों के बीच कम से कम एक घंटे का गैप जरूरी होगा. बच्चों को अपना खाना, किताबें और अन्य स्टेशनरी का सामान एक-दूसरे से साझा नहीं करने की सलाह देने को कहा गया है.
Advertisement
Aug 30, 2021 15:41 (IST)
भारत में पिछले 24 घंटे में 42,909 नए COVID-19 केस

पिछले 24 घंटे  42,909 नए मामले सामने आए और 380 लोगों की मौत हुई. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,76,324 है. रिकवरी रेट फिलहाल 97.51% है. पिछले 24 घंटे में 34,763 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिससे अब तक कोरोना से  3,19,23,405 लोग ठीक हो चुके हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.41% है, जो कि पिछले 65 दिनों से 3 प्रतिशत पर बनी हुई है.
Aug 30, 2021 07:03 (IST)
झारखंड में रविवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए. संक्रमित 11 लोग स्वस्थ हो गए. राज्य में अब एक्टिव केस 144 हैं. राज्य में अब तक कुल 3,47,842 लोग कोरोना से संक्रिमत हुए हैं.
Advertisement
Aug 30, 2021 07:00 (IST)
असम में त्योहारी सीजन से पहले गुवाहाटी में रेहड़ी-पटरी वालों को उम्मीद है कि राज्य सरकार कोविड प्रतिबंधों में ढील देगी. हॉकर डाबरू राव ने एएनआई से कहा, "कोविड ने हमारे व्यवसाय को प्रभावित किया है. हमने सुना है कि एक सितंबर से कर्फ्यू में ढील दी जाएगी, यह बहुत जरूरी है. इससे कारोबार में तेजी आएगी."
Aug 30, 2021 06:55 (IST)
हिमाचल प्रदेश 100 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोरोना टीके की पहली डोज लगाने वाला पहला राज्य बन गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि, टीकाकरण में राज्य का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. हम 30 नवंबर तक 100 प्रतिशत आबादी को दूसरी खुराक देंगे. 
Advertisement
Aug 30, 2021 06:55 (IST)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया है कि, "27 अगस्त भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन था क्योंकि इस एक ही दिन में कोरोना के एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए थे. हम इसे संभव बनाने के लिए अपने स्वास्थ्य कर्मियों को सलाम करते हैं." 
Aug 30, 2021 06:28 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 दिशानिर्देशों में ढील के बाद रविवार को बड़ी संख्या में लोग मुंबई के मरीन ड्राइव पर उमड़ पड़े. एक स्थानीय ने एएनआई से कहा कि, "मरीन ड्राइव हर मुंबईकर के दिल से जुड़ा है. लोग यहां आकर रिलेक्स करते हैं. कोविड प्रतिबंधों में ढील के बाद लोग अब यहां रिलेक्स करते हुए खुद को स्वतंत्र महसूस कर रहे हैं."
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: दिल्ली चुनाव का ऐलान आज, जनता किसके साथ?