3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना (Covid-19) के 9,119 केस सामने आए हैं. बीते दिन के मुकाबले में यह 1.76 फीसदी कम हैं. इस दौरान 396 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 3,45,44,882 हो गई है. इसके साथ ही वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या की बात करें तो यह 1,09,940 हो गई है. कोरोना से पिछले 24 घंटे में 10,264 लोग ठीक हुए हैं. कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या  3,39,67,962 हो गई है. 

90 लाख लोगों का वैक्‍सीनेशन 
कोरोना से अब तक कुल 4,66,980 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 90,27,638 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ, जिसके बाद देश में अब तक लोगों को कुल 1,19,38,44,741 वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 

Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi

Nov 25, 2021 22:21 (IST)
कोविड-19 : तमिलनाडु में 739, कर्नाटक में 306 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में गुरुवार को कोविड-19 के 739 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,23,245 हो गयी जबकि संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,432 पर पहुंच गयी. वहीं, कर्नाटक में कोविड-19 के 306 जबकि तेलंगाना में 147 नए मामले सामने आए. तमिलनाडु, कर्नाटक व तेलंगाना सरकार द्वारा यह जानकारी दी गई.
Nov 25, 2021 22:15 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 182 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 182 नये मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,36,063 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 4,466 लोगों की मौत हुई है.
Nov 25, 2021 20:45 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नये मामले सामने आए जबकि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं संक्रमण पुष्टि की दर 0.05 प्रतिशत हो गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Nov 25, 2021 20:11 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मेडिकल कॉलेज के छात्रों की संख्या 54 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा के संबलपुर जिले में वीर सुरेंद्र साईं आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (वीआईएमएसएआर) में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले छात्रों की संख्या बढ़कर 54 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इससे पहले बुधवार को यह संख्या 34 थी.
Nov 25, 2021 20:08 (IST)
हरियाणा में कोविड से एक की मौत, 17 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस के कारण एक शख्स की मौत हो गई तथा 17 नए मामलों की पुष्टि हुई. इसके बाद कुल मामले बढ़कर 7,71,622 हो गए हैं तथा कुल मृतकों संख्या 10,054 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, राज्य के फरीदाबाद जिले में एक संक्रमित ने दम तोड़ा है.
Nov 25, 2021 18:38 (IST)
सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,198 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
Advertisement
Nov 25, 2021 18:08 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 28 नये मामले, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 के 28 नये मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,397 हो गयी जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 213 हो गयी. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 213 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह में 155 और करगिल के 58 मरीज शामिल हैं. लेह में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई.
Nov 25, 2021 16:00 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 49 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 49 नए मरीजों का पता चलने के बाद गुरुवार को इस महामारी के मामले बढ़कर 1,28,794 हो गये. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि 2,776 नमूनों की जांच के बाद इन नये रोगियों का पता चला. पुडुचेरी में 25, कराइकल में 13, माहे में छह और यानम में पांच नये मामले सामने आये. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के दो मरीजों की जान गयी जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,872 हो गई.
Advertisement
Nov 25, 2021 14:31 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले
Coronavirus Updates: अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,257 हो गई. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 280 है. (भाषा) 
Nov 25, 2021 12:57 (IST)
देश में 24 घंटे में 90 लाख से ज्‍यादा ने लगवाई वैक्‍सीन
COVID-19 India: देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 90,27,638 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ, जिसके बाद देश में अब तक लोगों को कुल 1,19,38,44,741 वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 
Advertisement
Nov 25, 2021 11:49 (IST)
बीमार होने वालों से ज्‍यादा ठीक होने वालों की संख्‍या
Coronavirus Updates: देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 10,264 लोग ठीक हुए हैं. इस अवधि के दौरान 9,119 कोरोना के मामले सामने आए हैं. कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या  3,39,67,962 हो गई है. 
Nov 25, 2021 11:09 (IST)
सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर 1.09 लाख पहुंची
कोरोना वायरस अपडेट्स: देश में कोरोना मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है, जिसके कारण सक्रिय मामलों की संख्‍या लगातार घट रही है. सक्रिय मामले घटकर 1,09,940 हो गए हैं. 

Advertisement
Nov 25, 2021 10:34 (IST)
देश में बीते 24 घंटे में 396 लोगों की मौत
Coronavirus Updates: देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के कारण 396 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना से अब तक कुल 4,66,980 लोगों की मौत हो चुकी है. 
Nov 25, 2021 09:43 (IST)
भारत में पिछले 24 घंटे में 9,119 नए COVID-19 केस, कल से 1.76 फीसदी कम
COVID-19 India :देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 9,119 केस सामने आए हैं. बीते दिन के मुकाबले में यह 1.76 फीसदी कम हैं. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 3,45,44,882 हो गई है. 
Nov 25, 2021 09:10 (IST)
दिल्‍ली में कोरोना के 35 नए मामले आए, 24 घंटे में कोई मौत नहीं
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान कोई मौत नहीं हुई है. दिल्‍ली में अब 311 सक्रिय मामले ही बचे हैं. (ANI)

Nov 25, 2021 06:00 (IST)
भूपेश बघेल ने PM मोदी को पत्र लिखा, कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवारों को मुआवजे की मांग
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की मांग की है. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिवारों को मुआवजा के रूप में पूर्व घोषित चार लाख रुपये की राशि देने के लिए आवश्यक पहल करें. (भाषा)
Nov 25, 2021 05:47 (IST)
उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री ने तीन छात्राओं को सौंपे चेक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को तीन छात्राओं को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत मार्च 2020 से मार्च 2022 की अवधि के लिए महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, देहरादून को भुगतान की गई फीस के बराबर चेक दिया. इन छात्राओं ने COVID से माता-पिता को खो दिया था. (ANI)
Nov 25, 2021 05:40 (IST)
COVID के कारण मौत के सरकारी आंकड़ों में विसंगतियां: वेणुगोपाल
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि COVID के कारण लोगों की मौत के बारे में सरकार के आंकड़ों में बहुत सारी विसंगतियां हैं, यह चौंकाने वाला है. हम अपनी राज्य सरकारों से बात कर रहे हैं. प्रत्येक राज्य सरकार एक लाख रुपये प्रदान कर सकती है लेकिन केंद्र सरकार को प्रत्येक COVID पीड़ितों के परिवारों को तीन लाख रुपये देना चाहिए. (ANI)
Nov 25, 2021 05:34 (IST)
सीएम चन्‍नी ने की चार लाख का मुआवजा देने की मांग
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि कोविड-19 से मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि 50 हजार रुपये मुआवजा पर्याप्त नहीं है. चन्नी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि उनकी सरकार मुआवजे की राशि में 25 प्रतिशत योगदान देने को तैयार है. चन्नी ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने पत्र में कहा कि एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम संकटग्रस्त नागरिकों की सहायता करें.(भाषा)
Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: क्या Rohit Sharma ने खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया? | NDTV India