भारत में कोरोन वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. रोजाना के नए केस 3 लाख के नीचे आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,55,874 नए मामले सामने आए हैं. कल की तुलना में मामलों में 16 प्रतिशत की कमी आई. सोमवार को 3,06,064 नए मामले सामने आए थे. बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी देखने को मिल रही है. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. नए मामलों में तेजी के साथ एक्टिव केस भी काफी बढ़े हैं. देश में 22,36,842 मरीज कोरोना का इलाज करा रहे हैं. साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या कुल मामलों के 5.62 फीसद रह गए हैं. रिकवरी रेट 93.15 प्रतिशत पर है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,67,753 मरीज ठीक हुए जबकि अब तक कुल 3,70,71,898 लोग संक्रमण को हराकर ठीक हो चुके हैं. दैनिक संक्रमण दर 15.52 फीसदी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.17 प्रतिशत पर हैं.
Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,771 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 22 मरीजों मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 9,771 नए मरीज मिले जिनमें राज्य की राजधानी जयपुर के 2,140, अलवर के 1,030, जोधपुर के 741, गंगानगर के 550, भरतपुर के 501 हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 15 नयी मौतों के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,088 हो गई. प्रदेश में कोविड के 11,583 नये मामले सामने आने के साथ कुल रोगियों की संख्या 19,69,368 पहुंच गयी. राज्य सरकार ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि 15 नयी मौतों में से गाजियाबाद और मुरादाबाद से दो-दो रोगियों की मौतें हुई हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में पिछले दो दिन में, संक्रमण के मामलों में गिरावट आने के बाद मंगलवार को स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या, संक्रमित होने वालों से अधिक हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में मंगलवार को कोविड-19 के 237 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,333 हो गई जबकि इस दौरान एक रोगी की मौत होने से मृतक संख्या 424 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वयरस से संक्रमित हो गए हैं और मामूली लक्षणों से जूझ रहे हैं. क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर ने ट्वीट किया, 'मामूली लक्षण उभरने के बाद मंगलवार को मुझमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराने का आग्रह करता हूं.' (भाषा)