3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोन वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. रोजाना के नए केस 3 लाख के नीचे आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,55,874 नए मामले सामने आए हैं. कल की तुलना में मामलों में 16 प्रतिशत की कमी आई.  सोमवार को 3,06,064  नए मामले सामने आए थे. बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी देखने को मिल रही है. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. नए मामलों में तेजी के साथ एक्टिव केस भी काफी बढ़े हैं. देश में 22,36,842 मरीज कोरोना का इलाज करा रहे हैं. साथ ही सक्रिय मामलों की संख्‍या कुल मामलों के 5.62 फीसद रह गए हैं. रिकवरी रेट 93.15 प्रतिशत पर है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,67,753 मरीज ठीक हुए जबकि अब तक कुल 3,70,71,898 लोग संक्रमण को हराकर ठीक हो चुके हैं. दैनिक संक्रमण दर 15.52 फीसदी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.17 प्रतिशत पर हैं.

Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi

Jan 25, 2022 23:23 (IST)
राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 9,771 नये मामले, 22 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,771 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 22 मरीजों मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 9,771 नए मरीज मिले जिनमें राज्य की राजधानी जयपुर के 2,140, अलवर के 1,030, जोधपुर के 741, गंगानगर के 550, भरतपुर के 501 हैं.
Jan 25, 2022 22:36 (IST)
उत्तर प्रदेश में सामने आये कोविड-19 के 11,583 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 15 नयी मौतों के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,088 हो गई. प्रदेश में कोविड के 11,583 नये मामले सामने आने के साथ कुल रोगियों की संख्या 19,69,368 पहुंच गयी. राज्य सरकार ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि 15 नयी मौतों में से गाजियाबाद और मुरादाबाद से दो-दो रोगियों की मौतें हुई हैं.
Jan 25, 2022 21:13 (IST)
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,400 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में पिछले दो दिन में, संक्रमण के मामलों में गिरावट आने के बाद मंगलवार को स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या, संक्रमित होने वालों से अधिक हो गई.
Jan 25, 2022 21:12 (IST)
कोविड-19 : सिक्किम में 237 नये मामले, मेघालय में एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में मंगलवार को कोविड-19 के 237 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,333 हो गई जबकि इस दौरान एक रोगी की मौत होने से मृतक संख्या 424 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
Jan 25, 2022 15:29 (IST)
प्रो कबड्डी लीग टीमों के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, कार्यक्रम में बदलाव
प्रो कबड्डी लीग की दो टीमों के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं जिससे कुछ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है. पीकेएल आयोजकों ने बयान में कहा कि संक्रमित खिलाड़ियों को अलग थलग कर दिया गया है. इसके साथ ही 25 से 30 जनवरी के बीच होने वाले मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. 

आयोजक मशाल स्पोटर्स ने एक बयान में कहा ,'' लीग चरण के पहले हाफ के सफल आयोजन के बाद पीकेएल की 12 टीमों में से दो कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण पूरे 12 खिलाड़ियों की टीम उतारने में असमर्थ हैं.'' (भाषा )
Jan 25, 2022 14:39 (IST)
अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 668 नए मामले, एक की मौत
अरूणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 668 नए मरीज मिले जो इस महीने में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 60,072 पहुंच गए हैं. सोमवार को प्रदेश में 462 नए मामले आए थे।

तवांग के एक अस्पताल में असम के एक सैलानी की मौत के बाद संक्रमण के कारण जान गंवाने लोगों की संख्या बढ़कर 283 हो गई है. 56,476 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि प्रदेश में 3,313 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. (भाषा)
Advertisement
Jan 25, 2022 13:16 (IST)
Coronavirus Live Updates: गौतम गंभीर कोरोना से संक्रमित
पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वयरस से संक्रमित हो गए हैं और मामूली लक्षणों से जूझ रहे हैं. क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर ने ट्वीट किया, 'मामूली लक्षण उभरने के बाद मंगलवार को मुझमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. मैं अपने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराने का आग्रह करता हूं.' (भाषा)
Jan 25, 2022 11:50 (IST)
Coronavirus India Updates : ठाणे में कोरोना के 1,745 नए मामले, 12 की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 1,745 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,94,580 हो गई है तथा 12 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,725 हो गई हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि संक्रमण और मौत के नए मामले सोमवार को सामने आए. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत है.
Advertisement
Jan 25, 2022 10:54 (IST)
COVID-19 Updates : अंडमान निकोबार में कोविड-19 के 86 नए मामले
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 86 नए मामले सामने आने के साथ ही केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,452 हो गई. इस अवधि में 91 लोग संक्रमण से उबरे. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 598 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जबकि 8,725 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 

केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक संक्रमण से 129 लोगों की मौत हुई है. अभी तक 6,81,572 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर 1.39 प्रतिशत है. (भाषा)
Jan 25, 2022 10:16 (IST)
Coronavirus Live Updates : पॉजिटिविटी रेट 15 फीसद से ऊपर
दैनिक संक्रमण दर - 15.52%

साप्ताहिक संक्रमण दर - 17.17%

कुल कोरोना टेस्ट - 71.88 करोड़ 

24 घंटे में हुए टेस्ट - 16,49,108 

Advertisement
Jan 25, 2022 09:51 (IST)
कोविड-19 अपडेट : 24 घंटे में कोरोना के नए 2,55,874 मामले
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 2,67,753

अब तक ठीक हुए कुल मरीज - 3,70,71,898

24 घंटे में कोरोना के नए मामले - 2,55,874 

Jan 25, 2022 09:33 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स : एक्टिव केस अब भी 22 लाख के पार
कुल टीकाकरण - 162.92 करोड़ डोज 

भारत में एक्टिव केस - 22,36,842

रिकवरी रेट - 93.15%

Advertisement
Jan 25, 2022 08:59 (IST)
Coronavirus India Updates : 24 घंटे में 600 से ज्यादा मौतें
पिछले 24 घंटे में मौत : 614
पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 62,29,956
अब तक कुल वैक्सीनेशन : 1,62,92,09,308

Jan 25, 2022 07:55 (IST)
COVID-19 Updates : हरियाणा में 6,007 नये मामले, पंजाब में 39 मरीजों की मौत
पंजाब में सोमवार को कोविड-19 के 5,778 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,19,142 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 39 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 17,023 पर पहुंच गयी.

हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के 6,007 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,14,826 हो गई है. राज्य में इस दौरान संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 10,194 पर पहुंच गयी. (भाषा)
Jan 25, 2022 07:54 (IST)
Coronavirus Live Updates : गुजरात में कोविड-19 के 13,805 नए मामले, 25 की मौत
गुजरात में कोविड-19 के नये मामलों में कमी का क्रम जारी रहा और सोमवार को इसके 13,805 नये मामले सामने आये लेकिन संक्रमण से 25 और मरीजों की मौत हो गई, जो हाल के दिनों में सबसे अधिक है. गुजरात में कोविड-19 के 13,805 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढकर 10,76,360 हो गई. वहीं मृतक संख्या बढ़कर 10,274 हो गई. (भाषा)
Featured Video Of The Day
Jharkhand में Amit Shah के 'संकल्प पत्र' जारी करने के बाद, BJP प्रवक्ता ने बताया क्या है खास?