3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के मामलो में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान एक बार फिर कोरोना के दैनिम मामलों में कमी देखी गई है. कल के मुकाबले नए मामलों में 7 फीसदी की कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद 13,166 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,894,345 हो गई है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 1,34,235 है. पिछले 24 घंटे में 26,988 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,22,46,884 हो गई है. अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 302 लोगों की जान ली है. अब तक कुल 513,226 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. भारत में रिकवरी रेट जहां 98.49% हो गई है, वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 1.28 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.48 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 32,04,426 डोज लगाई गई हैं. अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 1,76,86,89,266 डोज लगाई जा चुकी हैं.

Feb 25, 2022 16:51 (IST)
उत्तर प्रदेश में 24 घंटों में कोविड-19 के 491 नये मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 491 नये मामले सामने आए तथा 1 संक्रमित मरीज की मौत हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में 491 नये मरीज पाये जाने के बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,66,368 हो गई है.
Feb 25, 2022 16:47 (IST)
छत्तीसगढ़ में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 233 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 233 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
Feb 25, 2022 16:37 (IST)
दिल्ली में नाइट कर्फ्यू हटेगा, 1 अप्रैल से पूरी तरह खुलेंगे स्कूल : अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने राष्ट्रीय राजधानी में नाइट कर्फ्यू सहित कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां हटाने का फैसला किया है.
Feb 25, 2022 16:34 (IST)
देश में कोविड-19 के 13,166 नए मामले, 302 लोगों की मौत
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,166 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,28,94,345 हो गई. वहीं, देश में 302 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,13,226 हो गई.
Feb 25, 2022 16:32 (IST)
केंद्र ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों में ढील देने को कहा
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में आ रही कमी के मद्देनजर शुक्रवार को राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से सामाजिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक और धार्मिक आयोजनों से जुड़े कार्यक्रमों के लिए कोविड-19 संबंधित प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार करने को कहा.
Feb 25, 2022 14:03 (IST)
लद्दाख में पिछले 24 घंटे में 19 नए मामले आए सामने
लद्दाख में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कुल कोरोना मामले बढ़कर 27,947 हो गए. 

Advertisement
Feb 25, 2022 11:23 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले
झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,34,219 हो गए हैं. इस अवधि में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. (भाषा) 
Feb 25, 2022 10:56 (IST)
देश में कोरोना से बीते 24 घंटे में 302 मौतें दर्ज की गई
देश में कोरोना वायरस के चलते 302 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इसके बाद कुल मौतों की संख्‍या बढ़कर 5,13,226 हो गई है.
Advertisement
Feb 25, 2022 10:20 (IST)
कोरोना से संक्रमित 29,988 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए
देश में पिछले 24 घंटे में 26,988 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,22,46,884 हो गई है. 

Feb 25, 2022 09:11 (IST)
सक्रिय मरीजों की संख्‍या घटकर 1.34 लाख हुई
देश में सक्रिय मरीजों की संख्‍या लगातार कम होती जा रही है. फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 1,34,235 है.
Advertisement
Feb 25, 2022 09:09 (IST)
देश में कोरोना के नए मामलों में करीब 7 फीसदी की कमी, पिछले 24 घंटे में 13,166 नए मामले
भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. कल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में 7 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,166 नए मामले सामने आए हैं. 

Feb 25, 2022 08:46 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 233 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 233 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 11,50,323 हो गई है. (भाषा) 
Advertisement
Feb 25, 2022 08:45 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 668 नए मामले, तीन की मौत
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 668 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,37,166 हो गई. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में तीन लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. राज्य में अब तक कुल 10,724 लोगों की मौत हो चुकी है. (भाषा) 
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा 6 यात्रियों की मौत Jalgaon Train Accident