3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) के नए मामले अब भी 15 हजार के आसपास बने हुए हैं. हालांकि, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं, जो राहत की बात है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,906 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 561 मरीजों की मौत हुई है. कुल मृतकों की संख्या 4,54,269 पर पहुंच गई.

अधिकारियों ने बताया कि केरल ने पिछली अवधि से 399 मौतों के आंकड़े का मिलान किया है जिससे मौतों की संख्या अधिक है. केरल में पिछले 24 घंटे में 65 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में कोरोना से रिकवरी रेट 98.17 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. मरीजों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) डेढ़ साल में सबसे ऊंचे स्तर पर है. पिछले 24 घंटे में 16,479 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. इससे कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,35, 48,605 पहुंच गई है.

भारत में एक्टिव केस की संख्या भी 1,72,595 रह गई है, जो 235 दिनों में सबसे कम है. कुल कोरोना के मामलों के मुकाबले एक्टिव केस का अनुपात 0.51 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे बेहतर स्थिति है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Oct 24, 2021 22:38 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना लगभग खात्मे पर : योगी आदित्यनाथ
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दावा किया कि राज्य में कोरोना संक्रमण अब लगभग खात्मे पर है. योगी ने गोरखपुर में 142 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 358 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में कहा "सभी के समन्वित प्रयासों की वजह से प्रदेश में कोरोना लगभग समाप्ति पर है."
Oct 24, 2021 21:51 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,410 व कर्नाटक में 388 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,410 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,02,961 हो गई. इसके अलावा 18 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1,40,016 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. वहीं, कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 388 नए मामले सामने आए और पांच रोगियों की मौत हुई.
Oct 24, 2021 21:48 (IST)
राजस्थान तीसरी लहर का मुकाबला करने में सक्षम: गहलोत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस की तीसरी लहर आती है तो अब राजस्थान उसका मुकाबला करने के लिए पूरी तरह सक्षम है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की भयावह चुनौती को अवसर में बदलते हुए राज्य में व्यापक स्तर पर उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की हैं तथा राजधानी जयपुर से गांव-ढाणी तक चिकित्सा अवसंरचना को मजबूत किया गया है.
Oct 24, 2021 21:42 (IST)
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 72 नए मामले
जम्मू कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के 72 नए मामले आए, जिससे केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख 31 हजार 638 हो गई. वहीं, इस महामारी से पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Oct 24, 2021 16:29 (IST)
कोरोना का कोई भी स्वरूप हो, टीका व बचाव के उपायों से उसे फैलने से रोका जा सकता है्: रणदीप गुलेरिया
कोविड-19 रोधी टीकों की 100 करोड़ से अधिक खुराक देने की उपलब्धि हासिल करने और कुछ यूरोपीय देशों में बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच देश में इस महामारी की तीसरी लहर को लेकर कई प्रकार की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं.
Oct 24, 2021 15:41 (IST)
संजय राउत ने कहा कि 100 करोड़ टीकाकरण का दावा ‘झूठा’
शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि देश में कोविड-19 रोधी टीके की 100 करोड़ खुराक देने का वादा 'झूठा' है और पात्र नागरिकों को अब तक 23 करोड़ से ज्यादा खुराक नहीं लगाई गई है.

महाराष्ट्र में शनिवार को नासिक में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए राउत ने कहा कि वह यह सबूत देंगे कि 100 करोड़ टीकाकरण का दावा 'झूठा' है. (भाषा)
Advertisement
Oct 24, 2021 15:20 (IST)
Coronavirus Updates: पुडुचेरी में कोविड-19 के 61 नए मामले, दो की मौत
पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 61 नए मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,27,735 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,857 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. 

अधिकारी ने बताया कि पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान 3,456 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. संक्रमण के नए मामलों में पुडुचेरी में सर्वाधिक 37 नए मरीज मिले. इसके बाद महे में 12, कराईकल में 11 और यनम में इस दौरान संक्रमण का एक नया मामला सामने आया.

पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 467 हो गयी है, जिसमें से 88 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि 379 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं.  पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में 49 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,25,411 हो गई है. (भाषा)
Oct 24, 2021 14:24 (IST)
Coronavirus Live Updates: पाकिस्तान में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 10 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई
पाकिस्तान में नौ महीने में 10 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 टीके की खुराक दी गई है. रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी सामने आयी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 3.82 करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके की दोनों खुराक जबकि 6.83 लोगों को टीके की एक खुराक मिली है. 

बयान में बताया गया कि दो फरवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से टीके की 100,016,587 खुराक दी गई है. (भाषा)
Advertisement
Oct 24, 2021 13:53 (IST)
कोविड-19 अपडेट: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 14 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में 14 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर रविवार को 55,089 हो गयी है. संक्रमण के नए मामले पिछले दिन के मुकाबले चार अधिक हैं. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण से कोई नयी मौत न होने के कारण कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 280 पर बनी हुई है.

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 142 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 54,667 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं जिनमें से 13 मरीज शनिवार को संक्रमण मुक्त हुए. राज्य में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 99.23 प्रतिशत है. (भाषा)
Oct 24, 2021 11:56 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: टीकों की 100 करोड़ खुराक के बाद देश नए उत्साह, नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अपने नागरिकों को 100 करोड़ कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक देना भारत के सामर्थ्य और 'सबके प्रयास' के मंत्र की शक्ति को दर्शाता है और इस उपलब्धि के बाद देश नए उत्साह और नयी ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है.  ''मन की बात'' की 82वीं कड़ी में अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता को लेकर वह आश्वस्त थे क्योंकि वह देशवासियों की क्षमताओं से भलीभांति परिचित हैं. 

उन्होंने कहा, "हमारे टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है, सबके प्रयास के मंत्र की शक्ति को दिखाती है. टीकों की 100 करोड़ खुराक के बाद आज देश नए उत्साह, नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है." (भाषा)
Advertisement
Oct 24, 2021 11:54 (IST)
COVID-19 India: अंडमान में कोविड-19 के 2 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 7648 हुई
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रविवार को कोविड-19 के दो नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 7,648 हो गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है. केंद्रशासित प्रदेश में आठ उपचाराधीन मरीज हैं और 7,511 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 129 संक्रमितों की मौत हुई है.

बुलेटिन में कहा गया कि कोविड-19 के लिए अब तक 5.87 लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है और संक्रमण दर 1.3 प्रतिशत है. केंद्रशासित प्रदेश में अब तक 2.92 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है, जिनमें से 1.86 लाख लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं. (भाषा)
Oct 24, 2021 11:12 (IST)
Coronavirus Updates: 24 घंटे में ठीक हुए 16,479 मरीज
कुल टीकाकरण - 102.10 करोड़ डोज 

पिछले 24 घंटे में नए केस - 15,906 

रिकवरी रेट - 98.17%

24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 16,479 

कुल एक्टिव केस - 1,72,594

साप्ताहिक संक्रमण दर - 1.23% 

24 घंटे में रिपोर्ट हुई मौतें- 561

पिछले 24 घंटे में टीकाकरण - 77,40,676 डोज

(एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Oct 24, 2021 08:40 (IST)
Coronavirus Live Updates: दिल्ली में अक्टूबर में कोरोना से अब तक 4 मौतें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 40 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,39,566 हो गई. वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. दिल्ली में संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत हो गयी है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. 

दिल्ली में इस महीने कोविड-19 से अब तक चार मौतें हो चुकी हैं. इससे पहले 2 , 10 और 19 अक्टूबर को एक-एक रोगी की मौत हुई थी. वहीं सितंबर में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई थी. (भाषा)

Oct 24, 2021 06:21 (IST)
बंगाल में कोविड की स्थिति और बिगड़ी; 974 नए मामले, 12 और लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की स्थिति और खराब हुई है, जहां शनिवार को 974 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए जो एक दिन पहले की तुलना में 128 अधिक मामले हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य बुलेटिन में सामने आई. पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के 846 मामले सामने आए थे. दुर्गापूजा के बाद राज्य में लगातार चौथे दिन नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 15,85,466 हो गई है और संक्रमण के सबसे अधिक 268 नए मामले कोलकाता में सामने आए हैं. कोरोना वायरस के कारण 12 और लोगों के मरने से मृतकों की कुल संख्या 19,045 हो गई है. कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिले में चार-चार लोगों की मौत हुई है, जबकि नादिया में दो व्यक्ति की और दक्षिण 24 परगना और हुगली में एक-एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है.

(भाषा)
Oct 24, 2021 06:20 (IST)
कोविड-19 के खिलाफ भारत की सफलता की कहानी में टीका निर्माताओं ने बड़ी भूमिका निभाई: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान की सफलता की पृष्ठभूमि में पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. उन्होंने टीका निर्माताओं के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि अगर देश ''पुराने मानदंडों'' का पालन कर रहा होता, तो यह टीकाकरण के उस स्तर तक नहीं पहुंच पाता, जो अब तक उसने हासिल किया है. मोदी ने यह भी कहा कि भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने के वास्ते वैक्सीन निर्माताओं को लगातार मिलकर काम करना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोविड-19 रोधी टीके बनाने वाली भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान यह बात कही. कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री का नेतृत्व भारत में केवल नौ महीनों में टीकों की 100 करोड़ खुराक देने में सक्षम होने का एक महत्वपूर्ण कारक था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि टीकाकरण अभियान की सफलता के मद्देनजर पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है. साथ ही उन्होंने टीका निर्माताओं से भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए लगातार साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया.

(भाषा)
Featured Video Of The Day
Delhi Firing | Nangloi, Alipur फायरिंग मामले में 3 हिरासत में: सूत्र | NDTV India