3 years ago
नई दिल्ली:

देश में बुधवार की सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,102 नए मामले दर्ज किए गए हैं. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 1,64,522 हैं. रिकवरी रेट वर्तमान में 98.42% है. पिछले 24 घंटों में 31,377 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4,21,89,887 पहुंच गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.28% है. वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.80% है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 278 लोगों की मौत हुई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 278 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,12,622 हो गई. देश में अभी 1,64,522 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.38 प्रतिशत है. 

'Coronavirus कैसे पैदा हुआ?' इसकी जांच को रोकने के लिए हर तरह की कोशिश कर रहा चीन!

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 16,553 की कमी दर्ज की गई. उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. 

Feb 24, 2022 00:11 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 690 नए मामले, दो की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 690 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,36,498 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Feb 23, 2022 23:12 (IST)
भारत में अभी तक 176.47 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बुधवार तक 176.47 करोड़ से ज्यादा कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं. देश में बुधवार को शाम सात बजे तक 26 लाख से ज्यादा (26,88,373) टीके लगाए गए. मंत्रालय के अनुसार, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 1.94 करोड़ से ज्यादा (1,94,97,567) एहतियाती टीके लगाए गए हैं.
Feb 23, 2022 21:09 (IST)
कोविड-19 : केरल में 5,023 नये मामले, आंध्र प्रदेश में दो मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोविड-19 के 5,023 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,83,773 हो गई है. वहीं, आंध्र प्रदेश में बुधवार सुबह 9 बजे तक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 253 नए मरीज सामने आए.
Feb 23, 2022 19:07 (IST)
ओमिक्रॉन के अलग-अलग प्रकारों से पुन: संक्रमण की अधिक आशंका : अध्ययन
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के बीए.1 प्रकार से शुरुआत में संक्रमित पाए जाने के बाद इसके बीए.2 प्रकार से जल्द ही फिर से संक्रमित हो सकते हैं. डेनमार्क के एक अध्ययन में यह आशंका जतायी गयी है. अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि ओमीक्रोन के बीए.1 और बीए.2 प्रकार के बढ़ने के साथ ही पहले संक्रमित पाए गए लोग फिर से संक्रमित पाए गए. इससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या बीए.2 पहले संक्रमण के बाद हासिल हुई प्राकृतिक प्रतिरक्षा से बच सकता है.
Feb 23, 2022 16:14 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 342 नए मामले, नौ मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोरोना वायरस से नौ मरीजों की मौत हो गयी और 342 लोग संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.58 प्रतिशत दर्ज की गयी और संक्रमित पाए गए नए मरीजों में से 83 बच्चे हैं. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के लिए 58,565 नमूनों की जांच की गयी है.
Feb 23, 2022 13:01 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 12 नये मामले
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,65,658 हो गयी. इस दौरान महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. (भाषा)
Advertisement
Feb 23, 2022 11:47 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 28 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 28 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 64,341 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में अब तक 63,799 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) लोबसांग जम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी की मौत न होने के करण मृतकों की संख्या 296 पर स्थिर बनी हुई है. (भाषा)
Feb 23, 2022 11:32 (IST)
अंडमान और निकोबार में कोविड-19 के चार नए मामले
अंडमान और निकोबार में कोविड-19 के चार नए मामले आने से कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,00,012 हुई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बुधवार को यहां बताया कि चार और लोगों के इस संक्रमण से उबरने के साथ ही अब तक 9,854 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्र शासित प्रदेश में अभी कोविड-19 के 29 मरीज उपचाराधीन हैं. (भाषा) 
Advertisement
Feb 23, 2022 10:41 (IST)
कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक टीकाकरण के लिए भारत-अमेरिका साझेदारी अहम : संधू
अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ दुनिया भर के लोगों के टीकाकरण के लिए भारत और अमेरिका की स्वास्थ्य क्षेत्र में साझेदारी अहम है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक टीकाकरण प्राथमिकता की नीति होनी चाहिए. संधू ने यह बात ''सभी के लिए टीका '' विषय पर आयोजित एक डिजिटल गोलमेज बैठक में कही, जिसमें बिल गेट्स भी शामिल हुए. इस दौरान कैसे सभी को सुरक्षित, सस्ते और विश्वसनीय टीके मुहैया कराए जाएं इस मुद्दे पर चर्चा हुई. (भाषा)
Feb 23, 2022 10:36 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 521 नए मामले
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 847 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,35,808 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में दो और लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है तथा इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,719 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 47 और भोपाल में 103 नए मामले दर्ज किए गए. (भाषा)
Advertisement
Feb 23, 2022 10:30 (IST)
देश में कुल 76.24 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं
अगर कोविड टेस्टिंग की बात करें तो देश में कुल 76.24 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं. अकेले पिछले 24 घंटों में 11,83,438 टेस्टिंग हुई है. राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत अब तक देश में 176.19 करोड़ वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी हैं.
Feb 23, 2022 10:24 (IST)
पिछले 24 घंटों में 31,377 लोग कोविड से हुए ठीक
पिछले 24 घंटों में 31,377 लोग कोविड से रिकवर होने में सफल रहे हैं. अब तक संक्रमण से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 42,189,887 पहुंच चुकी है. रिकवरी रेट 98.42 फीसदी चल रहा है.
Advertisement
Feb 23, 2022 06:13 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 205 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 205 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,49,871 हो गई है. 71 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 425 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई. (भाषा) 
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Khanyar में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी