3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में अब कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी देखी जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में 30,093 नए मामले सामने आए, जो कि पिछले 125 दिनों में सबसे कम हैं. मई की शुरुआत में नए मामले बढ़कर 4 लाख प्रति दिन पर पहुंच गए थे, जो अब 30 से 40 हजार के आसपास आ गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 374 लोगों की जानलेना वायरस की वजह से मौत हुई है. अब तक कुल 4,14,482 लोग कोविड-19 के चलते जान गंवा चुके हैं.   

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.37 प्रतिशत हो गया है. वहीं ठीक हुए मरीजों की बात करें तो कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 3,03,53,710 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 45,254 लोग ठीक हुए हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे यानी 2.06 फीसद पर है.

भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 19 करोड़ से ज्यादा लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 40 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है.

Here are the Updates of Coronavirus in Hindi:

Jul 21, 2021 00:30 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6910 मामले, 147 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 6910 मामले आए और 147 लोगों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पूर्व में संक्रमण से 3509 लोगों की मौत तथा कोविड-19 के 2479 मामले भी जोड़े गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 7510 मरीज स्वस्थ हो गए.
Jul 21, 2021 00:29 (IST)
नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या मंगलवार को 26,838 हो गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
Jul 21, 2021 00:28 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अभी तक कुल 7,91,689 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की संक्रमण से मौत नहीं हुई है.
Jul 21, 2021 00:27 (IST)
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 88 नये मामले, छह की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 88 नये मामले सामने आये जिसके बाद संघ शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,20,112 हो गयी है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में महामारी के कारण पिछले 24 घंटों में छह लोगों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 4,371 हो गयी है.
Jul 20, 2021 20:42 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2,498 नए मामले, 24 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,498 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 19,44,222 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया कि ये आंकड़ें मंगलवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में सामने आए हैं और इसी अवधि में 24 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,178 हो गई.
Jul 20, 2021 20:40 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,848 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,848 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,87,716 हो गयी है. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण दर बढ़कर 12 फीसदी के आसपास हो गयी है. एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है.
Advertisement
Jul 20, 2021 19:55 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 22 नये मामले सामने आए. चिकित्सा विभाग के मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले सामने आये. नये मामलों में जयपुर में सात, उदयपुर में छह नये मामले शामिल हैं.
Jul 20, 2021 19:50 (IST)
झारखंड में कोरोना संक्रमण के 64 नए मामले, दो लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,745 हो गयी, वहीं संक्रमण से दो लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 5,122 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. इससे पूर्व राज्य में छह जुलाई को संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई थी.
Advertisement
Jul 20, 2021 17:05 (IST)
Coronavirus Live Updates: कोविड-19 के 4 टीकों का विभिन्न चरणों में परीक्षण जारी
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के चार टीकों का विभिन्न चरणों में परीक्षण चल रहा है जबकि जैनिक लाइफ साइंसेस द्वारा विकसित टीका फिलहाल क्लीनिकल पूर्व चरण में है. 

उन्होंने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि कैडिला हेल्थकेयर लि. के डीएनए आधारित टीके का, तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण चल रहा है. इसने आपात स्थिति में उपयोग की मंजूरी हासिल करने के वास्ते अंतरिम आंकड़े प्रस्तुत किए हैं. उन्होंने कहा कि बायोलॉजिकल ई लि. के टीके का भी तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण चल रहा है. भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के एडेनो इंट्रानेजल टीके के क्लीनिकल परीक्षण का भी तीसरा चरण चल रहा है वही जिनोवा बायोफर्मास्यूटिकल्स लि. के टीके के क्लीनिकल परीक्षण का पहला चरण चल रहा है. (भाषा)
Jul 20, 2021 16:15 (IST)
Coronavirus Updates: पंजाब में 26 जुलाई से खुलेंगे 10वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल
पंजाब कें मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में 10वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूलों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी है. राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.3 फीसदी हो गई है जिसे देखते हुए किसी बंद जगह में समारोह में 150 लोगों और खुली जगह में 300 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गई है.

Advertisement
Jul 20, 2021 16:13 (IST)
Coronavirus Live Updates: 'कोरोना का खतरा टला नहीं, प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालन करें लोग'
राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कोरोना की पहली और दूसरी लहर पर हमने काबू पाया है लेकिन अभी खतरा टला नहीं है. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है और इसके मद्देनजर सभी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें. (भाषा)
Jul 20, 2021 15:17 (IST)
COVID-19 India: दिल्ली के कमला बाजार में दो बाजार बुधवार तक बंद
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने और कोविड-19 उचित व्यवहार का पालन नहीं करने पर कमला नगर स्थित कोल्हापुर रोड बाजार और इनर सर्कल बाजार को बुधवार रात आठ बजे तक बंद कर दिया गया है. उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (सिविल लाइंस) राजीव रंजन द्वारा सोमवार को जारी आदेश के मुताबिक, जरूरी वस्तुओं और सेवाओं का व्यापार करने वाली दुकानों पर प्रतिबंध लागू नहीं होंगे. 

आदेश में कहा गया है कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कमला नगर के कोल्हापुर रोड बाजार और इनर सर्किल बाजार (बड़ा गोल चक्कर बाजार) में दुकानदार व विक्रेता एक दूसरे से दूरी का पालन नहीं कर रहे थे और मास्क भी नहीं लगा रहे थे. (भाषा)
Advertisement
Jul 20, 2021 13:54 (IST)
Coronavirus Updates: राज्यों, निजी अस्पतालों के पास टीके की 2.11 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदशों और निजी अस्पतालों के पास इस्तेमाल नहीं की गई कोविड-19 रोधी टीके की 2.11 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं. मंत्रालय ने बताया कि सभी स्रोतों के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 42.15 करोड़ (42,15,43,730) से अधिक खुराकें मुहैया करायी गयी हैं. इसके अलावा 71,40,000 और खुराक की आपूर्ति की जा रही हैं.

मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 40,03,50,489 खुराक इस्तेमाल की गयी हैं और इनमें बर्बाद खुराकों की संख्या भी शामिल हैं. मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की 2,11,93,241 से अधिक खुराकें अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास उपलब्ध हैं. (भाषा)
Jul 20, 2021 13:52 (IST)
Coronavirus Live Updates: मिजोरम व अरूणाचल में कोविड के एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए
पूर्वोत्तर के दो राज्यों मिजोरम और अरूणाचल प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. मिजोरम में 807 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई तो अरूणाचल प्रदेश में 508 लोगों में संक्रमण पाया गया है. आइजोल में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 807 मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले 28,295 पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि नए मामलों में 150 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं. (भाषा)
Jul 20, 2021 11:57 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: कोविड-19 से लड़ने के लिए पिछले 15 महीने में करीब 157 अरब डॉलर की वित्तीय मदद दी: विश्व बैंक
विश्व बैंक ने स्वास्थ्य, आर्थिक एवं सामाजिक मोर्चों पर कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रभावों से निपटने के लिए पिछले 15 महीने से अधिक समय में 157 अरब डॉलर से अधिक की वित्तीय मदद दी है या मदद देने की प्रतिबद्धता जताई है. बैंक ने सोमवार को कहा कि यह वैश्विक महामारी से पहले के 15 महीनों की तुलना में 60 प्रतिशत से भी अधिक की बढ़ोतरी है. (भाषा) 
Jul 20, 2021 10:58 (IST)
COVID-19 India : मुख्यमंत्री ठाकरे ने पंढरपुर मंदिर में ‘महापूजा’ की, कोविड को खत्म करने की प्रार्थना की
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को ''आषाढ़ी एकादशी'' के अवसर पर सोलापुर जिले के पंढरपुर शहर के एक मंदिर में भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी की ''महा पूजा'' की और उन्होंने भगवान से कोविड-19 संकट की समाप्ति और राज्य में सभी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की. (भाषा) 
Jul 20, 2021 09:52 (IST)
Coronavirus Updates: एक्टिव केस 117 दिनों में सबसे कम

कुल टीकाकरण - 41.18 करोड़ डोज

अब तक ठीक हुए लोग - 3,03,53,710 

भारत में रिकवरी रेट - 97.37 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 45,254 

पिछले 24 घंटे में नए केस - 30,093 मामले, 125 दिन में सबसे कम

भारत में एक्टिव केस - 4,06,130, 117 दिनों में सबसे कम lowest in 117 days
 
एक्टिव केस कुल मामलों का 1.30 प्रतिशत 

साप्ताहिक संक्रमण दर - 2.06%

दैनिक संक्रमण दर - 1.68 प्रतिशत, लगातार 29वें दिन 3% से कम 

कुल कोरोना टेस्ट - 44.73 करोड़ 

पिछले 24 घंटे में मौतें- 374

24 घंटे में टीकाकरण - 52,67,309 खुराक

(एनडीटीवी संवाददाता)
Jul 20, 2021 09:02 (IST)
Coronavirus Live Updates: महाराष्ट्र में 6,017 नए मामले आए
महाराष्ट्र में सोमवार को 6,017 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जो 22 फरवरी के बाद सबसे कम है. इन नए मामलों के साथ राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 62,20,207 तक पहुंच गए जबकि 66 मरीजों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,27,097 हो गई. कोविड-19 से हुई नई मौतें पिछले एक सप्ताह में सबसे कम हैं.

पिछले 24 घंटों में 13,051 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 59,93,401 हो गई. राज्य में अब 96,375 कोविड-19 मरीजों का उपचार चल रहा है. (भाषा)
Jul 20, 2021 07:04 (IST)
झारखंड में कोरोना के 64 नए मामले सामने आए हैं. यह मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं. इस दौरान 53 मरीज स्वस्थ हो गए और दो मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब एक्टिव केस 336 हैं. अब तक कुल 5122 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. कुल 3,41,287 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.
Jul 20, 2021 07:00 (IST)
गोवा के प्रमोद सावंत ने गोवा में कोविड-19 की स्थिति पर पीएम मोदी को जानकारी दी. उन्होंने तीसरी लहर की तैयारी के बारे में भी बताया. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की.
Jul 20, 2021 06:56 (IST)
हैदराबाद स्थित एक एनजीओ वृद्धाश्रमों और अनाथालयों में मुफ्त पोस्ट-कोविड सेनेटाइजेशन कर रहा है. एनजीओ ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान हमने 34,000 से अधिक कोविड-19 रोगियों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया है. अब हमने तीसरी लहर से निपटने के लिए मिशन सेनिटाइजेशन की एक और पहल की है.
Jul 20, 2021 06:50 (IST)
उत्तराखंड सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि कोविड टीके की दोनों डोज लगवा चुके हवाई यात्रियों को आरटी-पीसीआर या रैपिड एंटीजन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट के बिना राज्य में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. एएनआई से बात करते हुए उत्तराखंड के मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, "अगर हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों को वैक्सीन की दोनों खुराक मिल गई हैं, तो उन्हें आरटी-पीसीआर या रैपिड एंटीजन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट के बिना राज्य में आने की इजाजत दी जाएगी."