Coronavirus India Updates: देश में अब कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी देखी जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में 30,093 नए मामले सामने आए, जो कि पिछले 125 दिनों में सबसे कम हैं. मई की शुरुआत में नए मामले बढ़कर 4 लाख प्रति दिन पर पहुंच गए थे, जो अब 30 से 40 हजार के आसपास आ गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 374 लोगों की जानलेना वायरस की वजह से मौत हुई है. अब तक कुल 4,14,482 लोग कोविड-19 के चलते जान गंवा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.37 प्रतिशत हो गया है. वहीं ठीक हुए मरीजों की बात करें तो कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 3,03,53,710 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 45,254 लोग ठीक हुए हैं. वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे यानी 2.06 फीसद पर है.
भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 19 करोड़ से ज्यादा लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 40 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है.
Here are the Updates of Coronavirus in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 6910 मामले आए और 147 लोगों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पूर्व में संक्रमण से 3509 लोगों की मौत तथा कोविड-19 के 2479 मामले भी जोड़े गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 7510 मरीज स्वस्थ हो गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या मंगलवार को 26,838 हो गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अभी तक कुल 7,91,689 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की संक्रमण से मौत नहीं हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 88 नये मामले सामने आये जिसके बाद संघ शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,20,112 हो गयी है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में महामारी के कारण पिछले 24 घंटों में छह लोगों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 4,371 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,498 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 19,44,222 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया कि ये आंकड़ें मंगलवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में सामने आए हैं और इसी अवधि में 24 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,178 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,848 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,87,716 हो गयी है. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण दर बढ़कर 12 फीसदी के आसपास हो गयी है. एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को 22 नये मामले सामने आए. चिकित्सा विभाग के मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले सामने आये. नये मामलों में जयपुर में सात, उदयपुर में छह नये मामले शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 64 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,745 हो गयी, वहीं संक्रमण से दो लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 5,122 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. इससे पूर्व राज्य में छह जुलाई को संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई थी.