3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates:देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.  देशभर में पिछले 24 घंटे में 2.82 लाख नए COVID-19 केस सामने आए हैं, जो कि मंगलवार के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 441 मरीज़ों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. अब तक कुल 4,87,202 लोग महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं. नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले में भी आज तेजी देखी गई है. देश में अब तक ओमिक्रॉन के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन को देश में कोरोना की तीसरी लहर की वजह माना जा रहा है. दुनिया में अब तक 33 करोड़ से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 55 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 76 लाख से अधिक हो चुकी है. दुनिया के कई देशों के साथ-साथ भारत में भी कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के केस भी बढ़ रहे हैं.

असम में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 8,072 नए मामले सामने आए जो कि महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सर्वाधिक मामले रहे. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 6,61,789 मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले, एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले सोमवार को सामने आए थे. सोमवार को 6,982 लोग कोविड-19 के संक्रमित पाए गए थे.  असम में क्रिसमस, नए साल और बिहू उत्सव के बाद कोविड के मामलों में चिंताजनक वृद्धि देखी गई है. 

कर्नाटक में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 41,457 नए मामले दर्ज किए गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि राज्य में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या 32,88,700 हो गई है. पॉजिटिविटी रेट 22.30 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने बताया कि राज्य में 41,457 मामलों में से 25,595 मामले बेंगलुरु के हैं.

Jan 19, 2022 23:38 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 और लोगों की मौत, 4,063 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 11 और मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 4,063 नए मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में जिन 11 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है, उनमें भागलपुर में तीन तथा कटिहार, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, पूर्णिया, सारण एवं सिवान का एक-एक व्यक्ति शामिल है.
Jan 19, 2022 21:54 (IST)
कोविड-19: राजस्थान के आठ जिलों में 100 फीसद टीकाकरण पूरा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस से निपटने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत राजस्थान के आठ जिलों में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है, जबकि 14 जिलों में 90 से 99 प्रतिशत लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं.
Jan 19, 2022 21:46 (IST)
कोविड-19: ब्रिटेन में अगले सप्ताह से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने समेत कई प्रतिबंधों में छूट दी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ब्रिटेन में अगले गुरुवार से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने समेत कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के प्रसार की रोकथाम के लिए लागू अन्य अतिरिक्त प्रतिबंधों को हटा लिया जाएगा. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को अपनी सरकार के इस निर्णय के बारे में घोषणा की.
Jan 19, 2022 21:41 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,597 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,597 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,52,644 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है. राज्य में अभी तक कुल 10,552 लोगों की मौत महामारी के कारण हुई है.
Jan 19, 2022 21:27 (IST)
दिल्‍ली में कोरोना के मामलों और पॉजिटिविटी रेट दोनों में बढ़ोतरी, 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,785 नए मामले सामने आए हैं और पॉजिटिविटी रेट 23.86%  है. पिछले 24 घंटों में कोविड के नए मामलों और पॉजिटिविटी रेट दोनों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में 35 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. दिल्‍ली में इस समय सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 75,282 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 58,501 मरीज हैं.
Jan 19, 2022 21:16 (IST)
मुंबई में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट, पिछले 24 घंटे में सामने आए 6032 नए मरीज
महानगर मुंबई में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आई है.पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6032 नए मरीज सामने आए हैं.इसअवधि के दौरान मुंबइ में 12 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. मुंबई में इस समय कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 31,856 है.
Advertisement
Jan 19, 2022 20:43 (IST)
जर्मन चांसलर ने कोविड से मुकाबले के लिए वैश्विक टीकाकरण अभियान पर बल दिया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने का आह्वान करते हुए जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने बुधवार को कहा कि अगर वैश्विक स्तर पर टीकाकरण अभियान नहीं चलाया गया तो वायरस के इतने स्वरूप सामने आ सकते हैं कि दुनिया के लिए 'यूनानी वर्णमाला' के अक्षर कम पड़ जाएंगे.
Jan 19, 2022 20:41 (IST)
यूपी में 95 प्रतिशत लोगों को दी गई कोविड टीके की पहली खुराक : CM योगी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि राज्य में लक्षित आबादी के 95 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीकों की पहली खुराक दी गई है, जबकि दूसरी खुराक लगभग 62 प्रतिशत को दी गई है.
Advertisement
Jan 19, 2022 20:40 (IST)
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 34,199 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34,199 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 54,41,511 तक पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, केरल में वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 54 और मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ ही ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 645 तक पहुंच गई.
Jan 19, 2022 14:52 (IST)
अब तक 70.74 करोड़ कोविड टेस्ट हुए हैं

दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 15.13 प्रतिशत हो गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 15.53% हो गई है. अब तक कुल 70.74 करोड़ कोविड टेस्ट हुए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटे में हुए 18,69,642 टेस्ट भी शामिल हैं. वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक लोगों को वैक्सीन की 158.88 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं.
Advertisement
Jan 19, 2022 13:53 (IST)
ओमिक्रॉन से जंग के बीच बच्चों में बढ़ा संक्रमण का खतरा
देश में कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर मामले ओमिक्रॉन की वजह से ही बढ़ रहे हैं. ऐसे में बच्चों को लेकर पैंरेंट्स की चिंता काफी बढ़ी हुई है. परिजन इस बात से परेशान हैं इस नए वैरिएंट से बच्चों को आखिर कैसे बचाया जाये. 
Jan 19, 2022 13:38 (IST)
COVID से मौत पर परिजनों को मुआवजा न मिलने से नाराज SC
COVID की वजह से अपनों को खोने वालों की मदद के लिए 50 हजार रुपए मुआवजा देने के आदेश के बावजूद यह पैसा बिहार और आंध्र प्रदेश में परिजनों तक न पहुंचाने से सुप्रीम कोर्ट ने खासी नाराजगी जताई है.
Advertisement
Jan 19, 2022 13:09 (IST)
असम में फूटा कोरोना बम, एक दिन में COVID के 8 हजार से ज्यादा केस
असम में मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 8,072 नए मामले सामने आए जो कि महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सर्वाधिक मामले रहे. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 6,61,789 मामले सामने आ चुके हैं.
Jan 19, 2022 12:05 (IST)
देश में 18,31,000 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा

पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस बढ़े हैं. फिलहाल, देश में 18,31,000 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. एक्टिव केस, कुल मामलों का 4.83 प्रतिशत है.
Jan 19, 2022 10:27 (IST)
देश में अब तक ओमिक्रॉन के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं

देश में अब तक ओमिक्रॉन के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन को देश में कोरोना की तीसरी लहर की वजह माना जा रहा है.
Jan 19, 2022 09:55 (IST)
कोरोना : अब तक कुल 4,87,202 लोग महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बुधवार को एक बार फिर तेजी दर्ज की गई. देशभर में पिछले 24 घंटे में 2.82 लाख नए COVID-19 केस सामने आए हैं, जो कि मंगलवार के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 441 मरीज़ों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. अब तक कुल 4,87,202 लोग महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं. 
Jan 19, 2022 07:32 (IST)
आगरा में कोरोना वायरस के 602 नए मामले आए सामने
आगरा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 602 नए मामले सामने आए. जिला प्रशासन द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 5,253 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें से 602 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुयी। इस दौरान 678 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए. 
Jan 19, 2022 05:55 (IST)
पुणे जिले में कोविड के 11,748 नए मामले सामने आए
पीटीआई के अनुसार पुणे जिले में मंगलवार को कोविड के 11,748 नए मामले सामने आए. इसके साथ जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 12,69,341 हो गई. महामारी से मंगलवार को आठ लोगों की मौत हो गई. इसके साथ कोरोना से मृत लोगों की कुल संख्या बढ़कर 19,310 हो गई. एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 6,075 मरीज ठीक हुए हैं. सोमवार को जिले में 7,708 मामले आए थे और संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई थी. 
Jan 19, 2022 05:55 (IST)
मथुरा में अदालतों के पांच कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित
भाषा के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो अदालतों को पांच कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. डीजीसी (सिविल) संजय गौर ने कहा, 'एक न्यायिक अधिकारी और पांच कर्मचारी सोमवार को ड्यूटी पर थे, जब उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया.' उन्होंने कहा कि जिला न्यायाधीश राजीव भारती के आदेश पर सैनेटाइज करने की प्रक्रिया के लिए मंगलवार को अदालतें बंद रहीं. अधिकारियों ने बताया कि दोनों अदालतें बुधवार को भी बंद रहेंगी और महत्वपूर्ण कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होंगे.
Jan 19, 2022 05:54 (IST)
दिल्ली में कोविड उचित व्यवहार का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई
एएनआई के अनुसार दिल्ली में यह जांचने के लिए कि क्या बाजारों में कोविड उचित व्यवहार का पालन किया जा रहा है या नहीं, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार की शाम को दरियागंज और जामा मस्जिद क्षेत्रों में पैदल गश्त की.  COVID प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कोविड उचित व्यवहार का पालन नहीं करने वाले 120 लोगों पर सीआरपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया. 
Jan 19, 2022 05:54 (IST)
केरल में कोविड के केस बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन संक्रमण की आशंका
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केरल गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जीएस विजयकृष्णन ने मंगलवार को कहा कि केरल में कोविड​​-19 के मामलों के बढ़ने का कारण वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में आरटी-पीसीआर टेस्ट की सीमित सुविधा है.
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News