Coronavirus India Updates: देश में पिछले 24 घंटे में 11,919 COVID-19 केस सामने आए और 470 लोगों की मौत हुई. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो अब तक 3,44,78,517 केस आ चुके हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,762 है. पिछले 24 घंटे में 11,242 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 3,38,85,132 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक कोरोना से 4,62,623 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 73,44,739 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,14,46,32,851 वैक्सीनेशन हो चुका है.रिकवरी रेट 98.28% है जो कि पिछले मार्च 2020 से सबसे ऊंची है. डेली पोजिटिविटी रेट 0.97% है जो कि पिछले 45 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 0.94% है जो कि पिछले 55 दिनों से 2% से नीचे है.
दिल्ली में एक दिन में सामने आए 44 नए केस
दिल्ली में बुधवार को कोरोना (Delhi Corona Cases) के 44 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से लगातार दूसरे दिन एक भी मौत रिकॉर्ड नहीं हुई है. इस दौरान 55 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,095 है. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी रह गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 346 है. होम आइसोलेशन में 144 मरीज मरीजों का इलाज चल रहा है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी रिकॉर्ड की गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में लंबे समय बाद गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक रोगी की मौत हो गई. साथ ही, राज्य में संक्रमण के 18 नये मामले सामने आए हैं. राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से राजधानी जयपुर में एक मौत दर्ज की गई है. शहर में वायरस से 12 और लोग संक्रमित मिले हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में गुरुवार को कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के मुताबिक इन नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,02,906 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोविड-19 के 313 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,92,897 हो गई है, वहीं संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 38,165 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश में कोविड रोधी टीके की 115 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं. अधिकारियों के मुताबिक, देश की 80 फीसदी पात्र आबादी ने टीके की पहली खुराक लगवा ली है जबकि 41 प्रतिशत जनसंख्या ने टीके की दोनों खुराकें लगवा ली हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, चिकित्सा अध्ययन पत्रिका 'द बीएमजे' में गुरुवार को प्रकाशित एक समीक्षा में कहा गया है कि हाथ धोना, मास्क पहनना और सामाजिक दूरी कायम रखने जैसे कोविड-19 प्रोटोकॉल इस वायरल रोग के मामलों में कमी के लिहाज से कारगर हैं और टीकाकरण के साथ ही इनका पालन करना भी जारी रहना चाहिए.
लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 23 नये मामले सामने आने के साथ ही यहां कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,252 हो गयी. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे मे कोरोना वायरस के और 41 मरीजों का पता चलने के बाद गुरुवार को इस महामारी के मामले बढ़कर 1,28,561 हो गये. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि 2820 नमूनों की जांच के बाद इन नये रोगियों का पता चला.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,46,317 हो गयी. नये संक्रमितों में 29 बच्चे एवं किशोर भी शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.