3 years ago
नई दिल्ली:
Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,197 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,66,598 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,28,555 हो गई है, जो 527 दिन में सबसे कम है. संक्रमण से 301 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,64,153 हो गई. देश में लगातार 40 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 143 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,28,555 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.37 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,238 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.28 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.
Nov 17, 2021 21:43 (IST)
उत्तर प्रदेश चार करोड़ लोगों का पूर्ण कोविड टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बना
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश चार करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगाने वाला पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''उत्तर प्रदेश चार करोड़ से अधिक नागरिकों को कोविड टीके की दोनों खुराकें देकर पूर्ण सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है.''
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश चार करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगाने वाला पहला राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''उत्तर प्रदेश चार करोड़ से अधिक नागरिकों को कोविड टीके की दोनों खुराकें देकर पूर्ण सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है.''
Nov 17, 2021 21:34 (IST)
मध्यप्रदेश में लोगों को कोरोना प्रतिबंधों से मिली राहत, नाईट कर्फ्यू भी हटाया गया
मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए तमाम तरह के प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से पूरी तरह हटा दिया है. सरकार ने प्रतिबंधों को हटाए जाने की घोषणा करते हुए कहा, 'कोविड 19 (Covid-19) महामारी के समस्त प्रतिबंध (Covid-19 curbs) हटाए जा रहे हैं.
मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए तमाम तरह के प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से पूरी तरह हटा दिया है. सरकार ने प्रतिबंधों को हटाए जाने की घोषणा करते हुए कहा, 'कोविड 19 (Covid-19) महामारी के समस्त प्रतिबंध (Covid-19 curbs) हटाए जा रहे हैं.
Nov 17, 2021 21:08 (IST)
यूरोप एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां कोविड-19 से मौत के मामले बढ़ रहे: डब्ल्यूएचओ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि पिछले सप्ताह यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों में पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे यह दुनिया का एकमात्र ऐसा क्षेत्र बन गया जहां महामारी से होने वाली मृत्यु की दर में वृद्धि हुई.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि पिछले सप्ताह यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों में पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे यह दुनिया का एकमात्र ऐसा क्षेत्र बन गया जहां महामारी से होने वाली मृत्यु की दर में वृद्धि हुई.
Nov 17, 2021 21:06 (IST)
कोरोना संक्रमण के कारण आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्रन अस्पताल में भर्ती
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्रन को कोविड-19 संक्रमण का पता चलने के बाद बुधवार को हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. राज्यपाल के प्रेस सचिव ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्रन को कोविड-19 संक्रमण का पता चलने के बाद बुधवार को हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. राज्यपाल के प्रेस सचिव ने यह जानकारी दी.
Nov 17, 2021 21:04 (IST)
कोविड-19 के केरल में 6,849 और आंध्र प्रदेश में 230 नए मामले
केरल में कोविड-19 के 6,849 और आंध्र प्रदेश में 230 नए मामले सामने आए हैं. राज्यों की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 230 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,70,516 हो गई.
केरल में कोविड-19 के 6,849 और आंध्र प्रदेश में 230 नए मामले सामने आए हैं. राज्यों की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 230 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,70,516 हो गई.
Nov 17, 2021 19:22 (IST)
दिल्ली में कोरोना के 44 नए केस आए सामने, लगातार दूसरे दिन कोई मौत नहीं
दिल्ली में बुधवार को कोरोना (Delhi Corona Cases) के 44 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से लगातार दूसरे दिन एक भी मौत रिकॉर्ड नहीं हुई है. इस दौरान 55 मरीज ठीक भी हुए हैं.
दिल्ली में बुधवार को कोरोना (Delhi Corona Cases) के 44 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से लगातार दूसरे दिन एक भी मौत रिकॉर्ड नहीं हुई है. इस दौरान 55 मरीज ठीक भी हुए हैं.
Advertisement
Nov 17, 2021 14:33 (IST)
30 नवंबर तक शत प्रतिशत दूसरी डोज़ का लक्ष्य : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर
Nov 17, 2021 14:32 (IST)
CM शिवराज सिंह चौहान ने कोविड की स्थिति को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
Advertisement
Nov 17, 2021 09:43 (IST)
मिजोरम में दर्ज किए गए कोरोना के 459 नए मामले, एक की मौत
Nov 17, 2021 09:16 (IST)
भारत में पिछले 24 घंटे में 10,197 नए COVID-19 केस
भारत में पिछले 24 घंटे में 10,197 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं, जो कि कल से 15 फीसदी ज़्यादा हैं. वहीं, इस दौरान करीब 301 लोगों की मौत हुई है.
Advertisement
Nov 17, 2021 09:15 (IST)
दक्षिण कोरिया में कोरोना के 3,187 नए मामले
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 3187 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यहां अभी तक कुल 402,775 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.
Nov 17, 2021 05:59 (IST)
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि टीकाकरण के पैमाने पर भारत दुनिया में सबसे आगे है. भारत COVID-19 के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए तैयार है. (ANI)
Advertisement
Nov 17, 2021 05:49 (IST)
मिजोरम में मंगलवार को कोविड-19 के 611 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,386 हो गई जबकि एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 463 हो गई है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण दर सोमवार की 15.90 फीसद से घटकर मंगलवार को 11.30 फीसद रही तथा 5411 नमूनों की जांच के बाद 611 नए मरीजों का पता चला.(भाषा)
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका