3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में आज  यानी रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 36 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. देश में कोरोना के मामलों में कुछ दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 36,083 नए COVID-19 केस रिपोर्ट हुए हैं जबकि इस दौरान 493 मरीजों की संक्रमण के चलते जान गई है. भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,21,92,576 हो गई है.

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 37,927 मरीज ठीक हुए हैं. ठीक होने वाले कुल मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 3,13,76,015 हो गई है. बीते 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही. इससे एक्टिव केस की संख्या में कमी आई है.  देश में फिलहाल 3,85,336 लोगों का इलाज चल रहा है.  

कोरोना से कुल मौतों की बात करें तो उनकी संख्या 4,31, 225 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 73,50,553 लोगों का टीकाकरण हुआ. अब तक कुल वैक्सीन की 54,38,46,290 डोज दी जा चुकी है.

Here are the Updates Of India Coronavirus in Hindi:

Aug 15, 2021 21:50 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 से और 21 मरीजों की मौत, तेलंगाना में एक व्यक्ति की मौत
कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 1,431 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,29,464 हो गयी, जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 36,979 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. वहीं, तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 245 नये मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,52,380 हो गई, जबकि एक और मरीज की मौत होने से कुल मृतक संख्या 3,842 हो गई.
Aug 15, 2021 21:15 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड के 1,506 नये मामले सामने आए
आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,506 नये मामले सामने आए और 1,835 मरीज स्वस्थ हुए. नये स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि रविवार सुबह नौ बजे तक के पिछले 24 घंटों में राज्य में 16 और मरीजों की मौत हो गई.

Aug 15, 2021 21:13 (IST)
केरल में कोविड-19 के 18,582 नये मामले, 102 मरीजों की मौत
केरल में रविवार को कोविड-19 के 18,582 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36.69 लाख हो गयी जबकि 102 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 18,601 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.
Aug 15, 2021 20:47 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,92,036 हो गई है. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी.
Aug 15, 2021 20:20 (IST)
दिल्ली के सरकारी टीकाकरण केन्द्रों में 70 प्रतिशत टीके पहली खुराक के लिए आरक्षित रखने का आदेश
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली सरकार ने रविवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए सरकार द्वारा संचालित केन्द्रों में कोविशील्ड और कोवैक्सिन टीकों की 70 प्रतिशत खुराक उन लोगों के लिये आरक्षित करने का आदेश दिया, जिन्हें पहली खुराक दी जानी है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार तक 1.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. इनमें से 32,66,927 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं.
Aug 15, 2021 19:58 (IST)
पुदुच्चेरी में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ाया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुदुच्चेरी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू मौजूदा लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ाने की रविवार को घोषणा की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक मौजूदा लॉकडाउन के सभी प्रतिबंध जारी रहेंगे, जबकि रात्रि कर्फ्यू की अवधि रात्रि साढ़े 10 बजे से अगले दिन सुबह पांच बजे तक होगी.
Advertisement
Aug 15, 2021 19:27 (IST)
पुदुच्चेरी में कोविड-19 के 79 नये मामले, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 79 नये मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,282 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
Aug 15, 2021 19:21 (IST)
आंध्र प्रदेश में 21 अगस्त तक कोविड कर्फ्यू बढ़ाया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राज्य के लगभग आधे जिलों में कोरोना वायरस के नए मामलों की अच्छी-खासी संख्या सामने आने के मद्देनजर आंध्र प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 21 अगस्त तक बढ़ा दिया है.
Advertisement
Aug 15, 2021 17:44 (IST)
भारत ने टीकाकरण के लिहाज से किसी भी दूसरे देश से बेहतर प्रदर्शन किया: भारत बायोटेक सीएमडी
भारत बायोटेक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) कृष्णा इल्ला ने रविवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 के टीकों की वहनीयता और लोगों तक पहुंच के मामले में दुनिया के किसी भी देश से बेहतर प्रदर्शन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण में कहा कि भारत को दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चलाने पर गर्व है, और देश में 54 करोड़ से अधिक लोगों को पहले ही कोविड-19 टीके दिए जा चुके हैं.
Aug 15, 2021 16:16 (IST)
Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना से एक भी मौत नहीं, 24 घंटे में 53 नए केस
- 24 घंटे में आए 53 नए मामले, कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी

- बीते 24 घंटे में नहीं हुई एक भी मौत, 25,069 है कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

- सक्रिय मरीजों की संख्या 513

- होम आइसोलेशन में 169 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी 

- रिकवरी दर 98.22 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 53 केस, कुल आंकड़ा 14,37,091

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 18 मरीज, कुल आंकड़ा 14,11,509

24 घंटे में हुए 65,007 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,46,80,983
(RTPCR टेस्ट 45,971 एंटीजन 19,036)

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 243

- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी
(एनडीटीवी संवाददाता)
Advertisement
Aug 15, 2021 16:11 (IST)
Coronavirus Live Updates: ओडिशा में कोविड-19 के 1,058 नए मामले, नए मरीजों में 138 बच्चे
ओडिशा में कोविड-19 के 1,058 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,94,565 हो गई. नए संक्रमित मरीजों में 138 बच्चे हैं. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 64 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,887 हो गई. 

राज्य का स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका पर चुप्पी साधे है, लेकिन अधिकारी ने कहा कि 138 बच्चों का संक्रमित पाया जाना चिंता का विषय है. राज्य में पृथकवास केंद्रों से 616 नए मामले सामने आए और बाकी 442 मामलों की जानकारी संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच के बाद हुई. राज्य में दैनिक संक्रमण दर 1.53 फीसदी है. (भाषा) 

Aug 15, 2021 13:31 (IST)
COVID-19 India : अरुणाचल सरकार सभी के लिए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करेगी
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य के लोगों के लिए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता रविवार को जताई. मुख्यमंत्री ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां इंदिरा गांधी पार्क में तिरंगा फहराने के बाद कहा कि उनकी सरकार कोविड-19 के खिलाफ अभूतपूर्व लड़ाई लड़ रही है और सभी के निरंतर समर्थन से सरकार इस चुनौती से निपटने में सक्षम है. (भाषा) 

Advertisement
Aug 15, 2021 13:03 (IST)
Coronavirus Updates: झारखंड में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिये रणनीति तैयार : राज्यपाल
झारखंड के नव नियुक्त राज्यपाल रमेश बैस ने रविवार को कहा कि पूरे देश के साथ झारखंड में भी कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव लिये कड़ी रणनीति अपनायी जा रही है और इसमें समस्त नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता है. 

देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस ने दुमका पुलिस लाईन में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 को रोकने तथा तीसरी लहर से बचाव एवं रोकथाम हेतु सतत निगरानी एवं सघन जाँच की जा रही है. इसके लिये पूरे देश के साथ झारखंड में भी जांच, पहचान, पृथक करना, उपचार तथा टीकाकरण की रणनीति अपनाई गयी है. (भाषा) 
Aug 15, 2021 11:03 (IST)
Coronavirus Live Updates: कोविड-19 की तीसरी लहर अप्रत्याशित: गुलेरिया
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि हो सकता है कि देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर न दिखे, लेकिन यह काफी हद तक लोगों पर कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने पर निर्भर करता है. 

गुलेरिया ने कहा कि एकमात्र अप्रत्याशित हिस्सा यह है कि वायरस कैसे व्यवहार करता है. उन्होंने कहा, ''लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम ऐसी तीसरी लहर देखेंगे जो दूसरी लहर जितनी खराब होगी.'' (भाषा)
Aug 15, 2021 06:15 (IST)
महाराष्ट्र : ठाणे जिले में कोविड-19 के 226 नये मामले, सात और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 226 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले 5,47,867 हो गए हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी नये मामले शुक्रवार को सामने आए. वायरस से सात और मरीजों की मौत होने से जिले में कोविड-19 से मृतकों की संख्या 11,168 हो गई है.

उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृतक दर वर्तमान में 2.03 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,33,926 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 3,230 हो गई है.
Aug 15, 2021 06:14 (IST)
देश में कोविड-19 के के 38,667 नए मामले, 478 और मरीजों की मृत्यु
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 38,667 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 3,21,56,493 हो गई. वहीं, 478 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 4,30,732 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़े में यह जानकारी दी गई. मंत्रालय ने बताया कि देश में लगातार 48वें दिन रोजाना के मामले 50,000 से कम आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,87,673 (कुल संक्रमितों का 1.21 प्रतिशत) हो गई है जबकि स्वस्थ होने की दर 97.45 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे के दौरान के उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 2,446 की बढ़ोत्तरी हुई है.

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को 22,29,798 नमूनों की जांच हुई, इसी के साथ देश में कोरोना वायरस की पहचान के लिए अब तक हुई जांच की संख्या 49,17,00,577 हो गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 1.73 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.05 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,13,38,088 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार सुबह तक कोविड-19 रोधी टीके की 53.61 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार जिन 478 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 158 की मौत महाराष्ट्र में और 114 की केरल में हुई है. अब तक इस महामारी से 4,30,732 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 1,34, 730 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 36,933 की कर्नाटक में, 34,462 की तमिलनाडु में, 25,068 की दिल्ली में, 22,782 की उत्तर प्रदेश में, 18,394 की केरल में और 18,276 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ किया जा रहा है.
Aug 15, 2021 06:13 (IST)
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण का पिछले तीन दिन में कोई नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि द्वीपसमूह में संक्रमण के 7,548 मामले हैं. चार मरीजों का उपचार चल रहा है और सभी चारों मरीज दक्षिण अंडमान जिले से हैं.

अधिकारी ने बताया कि दो अन्य जिलों उत्तर और मध्य अंडमान एवं निकोबार में संक्रमण का कोई मामला नहीं है. अब तक यहां 7,415 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं,जिनमें से दो लोग शुक्रवार को संक्रमण मुक्त हुए. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है, केन्द्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या 129 है. उन्होंने बताया कि 3,18,647 लोगों को संक्रमण रोधी टीका लगाया जा चुका है,जिनमें से 2,21,453 लोगों को टीके की पहली खुराक और 97,194 लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं.
Aug 15, 2021 06:11 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 दैनिक संक्रमण दर में गिरावट: अधिकारी
मिजोरम में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों का ग्राफ नीचे की ओर जाता हुआ दिख रहा है और शनिवार को एक दिन की संक्रमण दर 3.48 फीसदी दर्ज की गई जो कि राज्य की सबसे कम दैनिक संक्रमण दर में से एक है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में 524 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47,995 हो गई. नए संक्रमित मरीजों में 103 बच्चे और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान हैं. वहीं तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 177 हो गई.

कोविड-19 के बारे में जानकारी देने वाले आधिकारिक प्रवक्ता डॉक्टर पी लालमलासावमा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में 1,000 नमूनों पर कोरोना वायरस के ग्राफ और संक्रमण दर में गिरावट देखी गई. उन्होंने बताया, ''मेरा विचार है कि कोविड-19 का ग्राफ नीचे की ओर जाता हुआ दिख रहा है. अगर ऐसा जारी रहा तो हमें उम्मीद है कि कुछ सप्ताह में संक्रमण के फैलने की दर में कमी आएगी.'' हालांकि, उन्होंने कहा कि दैनिक संक्रमण मामले और संक्रमण दर में कभी भी वृद्धि हो सकती है क्योंकि समुदाय में संक्रमण का प्रसार अब भी जारी है और संक्रमण के मामले दूरदराज इलाकों से भी सामने आ रहे हैं.
Aug 15, 2021 06:10 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,535 नए मामले, 16 और मरीजों की मौत
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,535 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,92,191 हो गई है. वहीं, महामारी से 16 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 13,631 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2,075 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 19,60,350 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 18,210 रह गई है.

संक्रमण के नए मरीजों में पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 299 मरीज सामने आए. इसके बाद चित्तूर में 237, एसपीएस नेल्लोर में 211, पश्चिम गोदावरी में 177, गुंटूर में 173, कृष्णा में 109 और प्रकाशम में कोरोना वायरस संक्रमण के 107 नए मरीज मिले. चित्तूर, कृष्णा और एसपीएस नेल्लोर जिले में कोविड-19 से तीन-तीन और मरीजों की मौत हुई है. पूर्वी और पश्चिम गोदावरी में दो-दो जबकि गुंटूर, कडप्पा और विशाखापत्तनम में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
Aug 15, 2021 06:09 (IST)
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए, 120 लोग ठीक हुए
गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए और 120 लोग संक्रमण से उबरे. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि दिनभर में मौत का कोई मामला सामने नहीं आया, लिहाजा मृतकों की संख्या 3,168 है.

गोवा में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,72,431 हो गई. कुल 1,68,338 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद उपचाराधीन रोगियों की संख्या 925 रह गई है. उन्होंने कहा कि 5,416 और नमूनों की जांच की गई है. कुल 11,23,864 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
Aug 15, 2021 06:09 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के 51 नये मामले, चार मरीजों की मौत
पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के 51 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,99,896 हो गयी जबकि चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 16,340 पर पहुंच गयी.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक अमृतसर, बरनाला, भटिंडा और होशियारपुर में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई है.

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 572 पहुंच गयी है, जोकि शुक्रवार को 568 थी. संक्रमण के नये मामलों में लुधियाना और मोहाली में सात-सात नये मामले सामने आए, इसके बाद होशियारपुर और पठानकोट में छह-छह जबकि पटियाला में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नये मामले सामने आए. पंजाब में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 40 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 5,82,984 हो गयी. इस बीच, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नये मामले सामने आए.
Aug 15, 2021 06:08 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए, एक रोगी की मौत
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 25,069 है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण के 50 से मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही थी.

महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से यह नौवीं बार था कि दिल्ली में एक दिन में कोई मौत नहीं हुई. आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त और 12 अगस्त को भी कोविड-19 के कारण कोई मौत नहीं हुई.
Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब