भारत में आज यानी रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 36 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. देश में कोरोना के मामलों में कुछ दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 36,083 नए COVID-19 केस रिपोर्ट हुए हैं जबकि इस दौरान 493 मरीजों की संक्रमण के चलते जान गई है. भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,21,92,576 हो गई है.
कोरोना से पिछले 24 घंटे में 37,927 मरीज ठीक हुए हैं. ठीक होने वाले कुल मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 3,13,76,015 हो गई है. बीते 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही. इससे एक्टिव केस की संख्या में कमी आई है. देश में फिलहाल 3,85,336 लोगों का इलाज चल रहा है.
कोरोना से कुल मौतों की बात करें तो उनकी संख्या 4,31, 225 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 73,50,553 लोगों का टीकाकरण हुआ. अब तक कुल वैक्सीन की 54,38,46,290 डोज दी जा चुकी है.
Here are the Updates Of India Coronavirus in Hindi:
कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 1,431 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,29,464 हो गयी, जबकि 21 और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 36,979 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. वहीं, तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 245 नये मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,52,380 हो गई, जबकि एक और मरीज की मौत होने से कुल मृतक संख्या 3,842 हो गई.
आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,506 नये मामले सामने आए और 1,835 मरीज स्वस्थ हुए. नये स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि रविवार सुबह नौ बजे तक के पिछले 24 घंटों में राज्य में 16 और मरीजों की मौत हो गई.
केरल में रविवार को कोविड-19 के 18,582 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36.69 लाख हो गयी जबकि 102 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 18,601 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी.
मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,92,036 हो गई है. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली सरकार ने रविवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए सरकार द्वारा संचालित केन्द्रों में कोविशील्ड और कोवैक्सिन टीकों की 70 प्रतिशत खुराक उन लोगों के लिये आरक्षित करने का आदेश दिया, जिन्हें पहली खुराक दी जानी है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार तक 1.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. इनमें से 32,66,927 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुदुच्चेरी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू मौजूदा लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ाने की रविवार को घोषणा की. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक मौजूदा लॉकडाउन के सभी प्रतिबंध जारी रहेंगे, जबकि रात्रि कर्फ्यू की अवधि रात्रि साढ़े 10 बजे से अगले दिन सुबह पांच बजे तक होगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 79 नये मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,282 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राज्य के लगभग आधे जिलों में कोरोना वायरस के नए मामलों की अच्छी-खासी संख्या सामने आने के मद्देनजर आंध्र प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू को 21 अगस्त तक बढ़ा दिया है.