3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 4,205 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,54,197 हो गई, जबकि संक्रमण के 3,48,421 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,33,40,938 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मामले कम होकर 37,04,099 हो गए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.87 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर सुधरकर 83.04 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,93,82,642 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है. 

May 12, 2021 23:26 (IST)
उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 189 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 189 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 24243 हो गयी है. जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
May 12, 2021 23:26 (IST)
बंगाल में कोविड-19 के 20,377 नए मामले, 135 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 20,377 नए मामले दर्ज किए गए जिससे राज्य में महामारी के अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या 10,53,117 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
May 12, 2021 21:55 (IST)
तमिलनाडु में कोविड-19 के 30,355 नए मामले, 293 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 30,355 मामले आए तथा 293 और लोगों की मौत हो गयी. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 14,68,864 तथा मृतक संख्या 16,471 हो गयी है.
May 12, 2021 21:43 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 46 हजार से ज्यादा नए मामले
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 46,781 मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 52,26,710 हो गई है. एक दिन पहले मंगलवार को राज्य में 40,956 नए मरीज मिले थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 816 मरीजों की जान इस वायरस की वजह से चली गई जिसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 78007 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
May 12, 2021 21:38 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस के 16,384 नये रोगी, 164 और मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,384 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में महामारी से 164 और मरीजों की मौत हो गयी. चिकित्सा विभाग ने इसकी जानकारी दी. विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 16,384 मामले सामने आये है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 2,09,110 मामले उपचाराधीन हैं.
May 12, 2021 21:36 (IST)
झारखंड ने कड़े प्रावधानों के साथ पाबंदी जैसे लॉकडाउन को 27 मई तक बढ़ाया
झारखंड ने कड़े प्रावधानों के साथ पाबंदी जैसे लॉकडाउन को 27 मई तक बढ़ाया, राज्य आने वाले लोगों के लिए सात दिन पृथक-वास में रहना जरूरी : अधिकारी
Advertisement
May 12, 2021 20:31 (IST)
कोविड-19: केरल में 43,529 नए मामले सामने आए, 95 मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में अबतक के सर्वाधिक 43,529 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,80,879 हो गए. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी.
May 12, 2021 20:13 (IST)
बिहार में कोरोना संक्रमण के 9,863 नए मामले आए सामने
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,863 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां एक्ट‍िव मामलों की संख्या बढ़कर 99,623 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

Advertisement
May 12, 2021 20:02 (IST)
आंध्र में कोरोना वायरस के 21,452 और गोवा में 2865 नए मरीज मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 21,452 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 89 लोगों की मौत हुई है जबकि गोवा में बुधवार को संक्रमण के 2865 नए मरीज मिले जबकि 70 लोगों की मौत हुई. अमरावती में जारी बुलिटेन के मुताबिक, बुधवार सुबह नौ बजे खत्म हुए 24 घंटों के दौरान 21,452 नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमित 13,44,386 हो गए हैं जबकि 89 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 8988 पहुंच गई है.
May 12, 2021 17:28 (IST)
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिर कर 17.03% हुआ, पिछले 24 घंटों में 13,287 नए मामले
दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है और इसके कारण पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट आई है. दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिरकर 17.03% हो गया है. शहर में पिछले 24 घंटों में 13,287 नए मामले सामने आए हैं, इस अवधि में 300 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है.राहत की खबर यह है पिछले 24 घंटों में 14,071 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, इन्‍हें मिलाकर दिल्‍ली में अब तक 12,58,951 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Advertisement
May 12, 2021 15:18 (IST)
India Corona Update: त्रिपुरा में कोविड-19 देखभाल केन्द्र से कम से कम 25 रोगी भागे

त्रिपुरा के अंबासा में एक अस्थायी कोविड देखभाल केन्द्र से कम से कम 25 रोगी भाग गए, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश में व्यापक अभियान चलाया. हालांकि उनमें से केवल सात लोगों को ही रेलवे पुलिस पकड़ पाई है, एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अंबासा थाने के प्रभारी अधिकारी हिमाद्री सरकार ने कहा कि सोमवार रात पंचायत राज प्रशिक्षण संस्थान के कोविड देखभाल केन्द्र से भागे सभी रोगी प्रवासी कामगार हैं, जो दूसरे राज्यों से आए थे. 

(सोर्स: समाचार एजेंसी भाषा) 

May 12, 2021 14:58 (IST)
Corona Update India: 'टीकाकरण के लिये पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति का कर्मी माना जाए'

महाराष्ट्र के नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को मांग की कि पत्रकारों, और छायाकारों को कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण में अग्रिम पंक्ति का कर्मचारी माना जाए. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में भाजपा नेता ने कहा कि देश के कम से कम 12 राज्यों ने पत्रकारों और छायाकारों को अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के तौर पर मान्यता दे कर उनका टीकाकरण कराया है. 

(सोर्स: समाचार एजेंसी भाषा)
Advertisement
May 12, 2021 14:30 (IST)
Corona India Update: पड़ोसी राज्यों को 78.5 लाख वैक्सीन 

संबित पात्रा के अनुसार अपने देश के पड़ोसी 7 राष्ट्रों को हमने 78.5 लाख वैक्सीन की डोज मदद के रूप में दी है, बाकी 2 लाख डोज UN की पीस कीपिंग फोर्स को दिए हैं. क्योंकि 6,000 से ज्यादा हमारे देश के जवान अलग-अलग देशों में पीस कीपिंग के लिए काम कर रहे हैं. 

(सोर्स: NDTV संवाददाता)
May 12, 2021 14:29 (IST)
Corona News India: विदेशों में वैक्सीन भेजने के मुद्दे पर विपक्ष के आरोप पर बीजेपी ने दी सफाई. 

बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा कि पड़ोसी देशी को मदद के लिए वैक्सीन भेजी गई। क्योंकि पड़ोसी को सुरक्षित करना भी हमारी जिम्मेवारी है, कांग्रेस वैक्सीन को लेकर लगातार भ्रम उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है. कल तक करीब 6.63 करोड़ वैक्सीन भारत के बाहर भेजे गए थे. सवाल उठे कि देश से बाहर वैक्सीन क्यों भेजे गए. ये वैक्सीन दो कैटेगरी में भेजे गए हैं, पहले मदद के रूप में मात्र 1 करोड़ वैक्सीन भेजी गई हैं। बाकी 5 करोड़ से अधिक वैक्सीन लाइबेलिटी के रूप में भेजी गई हैं.

(सोर्स: NDTV संवाददाता)
May 12, 2021 14:26 (IST)
Covid 19 Update: ओडिशा में जिन लोगों के पास पहचापत्र नहीं होगा उन्हें भी लगाया जाएगा कोविड-19 रोधी टीका

ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,982 नए मामले सामने आए तथा 17 संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस बीच राज्य सरकार ने ऐसे लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने का फैसला किया है जिन्हें संक्रमण का जोखिम अधिक है लेकिन जिनके पास कोई पहचापत्र नहीं है. 

(सोर्स: समाचार एजेंसी भाषा)
May 12, 2021 14:26 (IST)
Coronavirus Update: लॉकडाउन के बावजूद ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था पहली तिमाही में सिर्फ 1.5 प्रतिशत घटी

ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए लागू किए गए सख्त लॉकडाउन के बावजूद 2021 की पहली तिमाही में सिर्फ 1.5 प्रतिशत घटी. ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने बुधवार को बताया कि जब लॉकडाउन में थोड़ी राहत देने की शुरुआत हई, तो मार्च में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2.1 प्रतिशत रही. 

(सोर्स: समाचार एजेंसी भाषा)

May 12, 2021 13:32 (IST)
कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए ऑटो बनी एंबुलेंस

देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सीय ऑक्सीजन की बढ़ी मांग के बीच लोगों को अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की सुविधा मिलने में दिक्कतें आ रही है, ऐसे समय चेन्नई का एक एनजीओ अस्थायी एंबुलेंस के जरिए जरूरतमंद लोगों को जीवन रक्षक गैस की आपूर्ति कर रहा है. 

(सोर्स: समाचार एजेंसी भाषा)
May 12, 2021 13:02 (IST)
Coronavirus Live Update: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस


दिल्ली सरकार ने 1.34 करोड़ वैक्सीन की डिमांड की थी, Covaxin ने हमको साफ चिट्ठी लिखकर कह दिया है हम आपको वैक्सीन नहीं दे सकते क्योंकि उपलब्ध नहीं है. उनके चिट्ठी से साफ है कि यह केंद्र सरकार ही तय करेगी कि किसको कितनी वैक्सीन मिलेगी कब मिलेगी

(सोर्स: NDTV संवाददाता) 

May 12, 2021 12:58 (IST)
तेलंगाना में 10 दिन का लॉकडाउन, इन चीजों की रहेगी छूट
May 12, 2021 11:59 (IST)
Corona India Update: 'दूसरी लहर धीमी पड़ गयी है लेकिन जुलाई से पहले खत्म नहीं होगी'

प्रतिष्ठित विषाणु विज्ञानी शाहिद जमील ने मंगलवार को कहा कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर धीमी पड़ती हुई लग रही है, लेकिन संभवत: यह पहली लहर से ज्यादा लंबी चलेगी और जुलाई तक जारी रह सकती है. जमील अशोक विश्वविद्यालय में त्रिवेदी स्कूल ऑफ बायोसाइंस के निदेशक हैं. 

(सोर्स: समाचार एजेंसी भाषा)
May 12, 2021 11:58 (IST)
Covid News: ऑनलाइन रेमडेसिविर खरीदते वक्त ठगी का शिकार हुआ मुंबई का शख्स

मुंबई के एक शख्स के साथ ऑनलाइन कम कीमत में रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलवाने के नाम पर 40,000 रुपये की ठगी की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर दवा की फिलहाल बहुत ज्यादा मांग है. अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना 27 अप्रैल की है जब पीड़ित को रेमडेसिविर की छह शीशीयों की जरूरत थी. 

(सोर्स: समाचार एजेंसी भाषा)
May 12, 2021 11:57 (IST)
Coronavirus: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 205 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 205 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,575 हो गई.  वहीं, संक्रमण से चार और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 68 हो गयी है. 

(सोर्स: समाचार एजेंसी भाषा)
May 12, 2021 11:56 (IST)
Corona Update India: 'दूसरी लहर से निपटने के लिए स्थानीय समुदायों की मदद लें '

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के आपदा प्रबंधन मॉडल के कोविड-19 से निपटने में सक्षम होने की बात पर जोर देते हुए अधिकारियों से वैश्विक महामारी की दूसरी लहर से अधिक प्रभावी तरीके से निपटने के लिए स्थानीय समुदायों की मदद लेने को कहा है. 

(सोर्स: समाचार एजेंसी भाषा)

May 12, 2021 11:51 (IST)
कोरोना अपडेट्स: उत्तर प्रदेश के लिए इलाहाबाद का अहम आदेश

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार को हर ज़िले में 48 घंटे के अंदर "महामारी शिकायत कमेटी" बनाने का आदेश दिया है।इस कमेटी में सीजेएम या उसी रैंक का जुडिशल अफसर,मेडिकल कॉलेज का प्रोफेसर या बड़ा सरकारी डॉक्टर और एक ए डी एम शामिल होंगे. 

(सोर्स: NDTV संवाददाता)
May 12, 2021 11:50 (IST)
Corona Test India: सबसे ज्यादा कोरोना जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 11 मई तक 30,75,83,991 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 19,83,804 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई. 

(सोर्स: समाचार एजेंसी भाषा)
May 12, 2021 11:49 (IST)
India Corona Update: कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट

स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मामले कम होकर 37,04,099 हो गए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.87 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर सुधरकर 83.04 प्रतिशत हो गई है. 

(सोर्स: समाचार एजेंसी भाषा)

May 12, 2021 11:48 (IST)
Covid 19 Update: एक दिन में 3.48 लाख नए मामले आए सामने

देश में संक्रमण के 3,48,421 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,33,40,938 हो गई है. 

(NDTV संवाददाता)
May 12, 2021 11:47 (IST)
Coronavirus Update Indoa: देश में एक दिन में 4,205 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 4,205 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,54,197 हो गई.

(NDTV संवाददाता)
May 12, 2021 06:48 (IST)
दिल्ली सहित दक्षिण भारत के कुछ राज्यों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की वैक्सीन (Vaccine) की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर (Global Tender) का सहारा लेने  का रास्ता चुन लिया है क्योंकि वैक्सीन की घरेलू आपूर्ति बढ़ती मांग को पूरा करने में विफल रही है. महामारी की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा ने पहले ही इस विकल्प को चुन लिया है. केंद्र का कहना है कि वह अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 18 करोड़ से अधिक डोज मुफ्त में दे रहा है. राज्यों को अगले तीन दिनों में 7,29,610 अतिरिक्त डोज दी जाएंगी.
May 12, 2021 06:47 (IST)
एक विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को 2-18 आयुवर्ग के लिए भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के लिए परीक्षण की सिफारिश की. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह परीक्षण दिल्ली एवं पटना के एम्स और नागपुर स्थित मेडिट्रिना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा.
May 12, 2021 06:47 (IST)
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 9717 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब बढ़कर 8,73,060 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 459 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 11,981 लोगों ने गृह पृथक वास पूर्ण किया है. राज्य में 199 मरीजों की मौत हुई है.
Featured Video Of The Day
दीपिका-रणवीर ने शेयर की अपनी लाड़ली की पहली झलक, रिवील किया क्यूट नाम