4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनियाभर के 190 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. अभी तक 10.73 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 23.53 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,71,294 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 12,923 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटों में 11,764 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 108 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,05,7,3372 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,55,360 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 1.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,42,562 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 97.26 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 1.31 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है.

Here are LIVE Updates on "Coronavirus Cases Updates in Hindi:

Feb 11, 2021 15:33 (IST)
Coronavirus LIVE News: न्यायालय ने कोविड-19 के नकली टीकों की बिक्री रोकने के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को उस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया, जिसमें देश में कोविड-19 के नकली टीकों की बिक्री को रोकने के लिए केन्द्र को ''सख्त'' दिशा-निर्देश तैयार करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था. प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यम की एक पीठ ने कहा कि हालांकि वे जनहित याचिका दायर करने के पीछे की ''मंशा'' समझते हैं लेकिन हम ऐसे ही कोई निर्देश नहीं दे सकते.
Feb 11, 2021 15:15 (IST)
Coronavirus LIVE: भारत में 70 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए गए

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में 26 दिनों में 70 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए, इसके साथ ही भारत इतने कम दिनों में टीकाकरण के इस आंकड़े तक पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है, जबकि इस आंकड़े तक पहुंचने में अमेरिका को 27 दिन और ब्रिटेन को 48 दिन लग गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई है.
Feb 11, 2021 14:41 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: नोएडा में कोविड-19 के 7 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 7 नए मामले आए. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सात नए मामलों के साथ अब तक 25,419 लोग संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान चार और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में 25,281 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से 91 लोगों की मौत हो चुकी है.
Feb 11, 2021 13:24 (IST)
Coronavirus News LIVE: केरल से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR जांच अनिवार्य

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने केरल से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की RT-PCR जांच को अनिवार्य कर दिया है ताकि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके. यह जानकारी बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने दी. केरल में बुधवार को कोरोनावायरस का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 64,390 हो गई, जो देश में सर्वाधिक है.
Feb 11, 2021 12:54 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: अरुणाचल प्रदेश में 2 दिन से कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी चार लोगों का कोरोनावायरस का इलाज चल रहा है. अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के कुल 16,831 मामले सामने आए हैं. इनमें से 16,771 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 56 लोगों की वायरस से मौत हो गई.
Feb 11, 2021 12:31 (IST)
Coronavirus LIVE: वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना पॉजिटिव

NDTV संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र के अमरावती में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज लगाने के बाद भी 12 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना हो गया. वे लोग करीब 9 दिनों के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अमरावती के सिविल सर्जन डॉक्टर एस निकम ने इसकी पुष्टि की है. संक्रमित स्वास्थ्यकर्मी नर्सिंग स्टाफ बताए जा रहे हैं.
Advertisement
Feb 11, 2021 11:17 (IST)
Coronavirus News LIVE: ठाणे में कोविड-19 के 364 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 364 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,56,549 हो गई है. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को पांच और संक्रमितों की मौत हो गई, इससे जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,194 हो गई है.
Feb 11, 2021 10:47 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: 10 फरवरी को 6,99,185 कोरोना टेस्ट

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अभी तक 20,40,23,840 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 6,99,185 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया था.
Advertisement
Feb 11, 2021 09:58 (IST)
Coronavirus News: 24 घंटे में कोरोना के 12,923 नए मामले

NDTV संवाददाता के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,71,294 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,923 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 108 मरीजों की मौत हुई और 11,764 संक्रमित ठीक हुए हैं. अब तक कुल 1,05,7,3372 लोग ठीक हो चुके हैं. 1,55,360 मरीजों की जान गई है.
Feb 11, 2021 09:09 (IST)
Coronavirus LIVE: राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 3 की मौत, 107 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोनावायरस से तीन और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2777 हो गई. इसके साथ ही राज्य में 107 नए मामले आने से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,18,491 हो गई है. राज्य में इस संक्रमण से राज्य में अब तक 2777 लोगों की मौत हो चुकी है.
Advertisement
Feb 11, 2021 08:25 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 222 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 222 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,08,218 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 4,073 मरीजों का उपचार चल रहा है. अब तक वायरस से संक्रमित 3,755 मरीजों की मौत हुई है.
Feb 11, 2021 08:01 (IST)
Coronavirus LIVE: मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 141 नए मामले, दो मरीजों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 141 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,56,899 तक पहुंच गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस संक्रमण की वजह से दो और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,827 हो गई है.
Advertisement
Feb 11, 2021 07:57 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश में 4,825 लोगों को टीका लगाया गया

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में बुधवार को टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत के साथ अग्रिम पंक्ति के 4,825 कर्मचारियों को कोरोनावायरस का टीका लगाया गया. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने बताया कि 16 जनवरी से 9 फरवरी तक पहले चरण के दौरान 1,133 सत्रों में 61,289 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका लगाए जाने के बाद दूसरा चरण अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के लिए शुरू हुआ.
Featured Video Of The Day
News Media को मिलेगा सही मुआवजा! Ashwini Vaishnaw ने कहा- खुद की जेब भरने में लगीं टेक कंपनियां