3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) के नए मामले अब भी 10 हजार से ऊपर हैं. कोरोना के नए मामलों में रोजाना घट-बढ़ देखने को मिल रही है. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 11,466 नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीेते 24 घंटे में कोरोना से 460 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,61,849 लोगों की घातक वायरस की वजह से जान जा चुकी है. 

देश में कोरोना से रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर 98.25 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 11,961 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही कोरोना से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 3,37,87,047 हो गई है.

वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 फीसदी से कम हैं, यह आंकड़ा फिलहाल 0.41% है. संख्या के आधार पर देश में एक्टिव मरीज 1,39,683 हैं, जो पिछले 264 दिनों में सबसे कम है. 

Nov 10, 2021 22:41 (IST)
कोविड-19 : कर्नाटक में संक्रमण से नौ लोगों की मौत, 328 नये मामले
कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 328 नये मामले आए हैं और संक्रमण से और नौ लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. राज्य में अभी तक कुल 29,90,856 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 38,131 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.
Nov 10, 2021 21:21 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 54 नए मामले, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण के कारण मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. वहीं, संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.
Nov 10, 2021 16:28 (IST)
अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बुधवार को यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के अनुसार, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में संक्रमण के अभी तक कुल 7,665 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 129 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का भी कोई मामला सामने नहीं आया.
Nov 10, 2021 15:58 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 387 नए मामले, चार और संक्रमितों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 387 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 10,44,428 हो गई है. वहीं, गत 24 घंटे के दौरान चार और मरीजों की मौत दर्ज होने से ओडिशा में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 8,368 हो गई है. यह जानकारी यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई.
Nov 10, 2021 15:54 (IST)
COVID-19 India: पुडुचेरी में कोविड-19 के 39 नए मामले
पुडुचेरी में बुधवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 39 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,302 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 33 रोगी संक्रमण से उबरे हैं जिससे अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,167 हो गई है. 

पिछले 24 घंटे के दौरान पुडुचेरी में संक्रमण से एक और मरीज की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 1863 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि संक्रमण दर 1.44 प्रतिशत है जबकि मृत्यु एवं ठीक होने की दर क्रमश: 1.45 प्रतिशत और 98.34 प्रतिशत है. वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 272 है. (भाषा)

Nov 10, 2021 15:23 (IST)
Coronavirus Updates: कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने के 48 घंटे के अंदर 19 वर्षीय युवक की मौत
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के एक गांव में कोविड-19 टीके की कथित तौर पर पहली खुराक लेने के 48 घंटे के भीतर 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन के अनुसार, टीकाकरण के जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया था. उनका कहना है कि शव का पोस्टमार्टम भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हो रहा है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का खुलासा हो सकेगा. (भाषा)
Advertisement
Nov 10, 2021 13:32 (IST)
Coronavirus Live Updates: पालघर में कोविड-19 के केस बढ़कर 1,38,250
पालघर जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 1,38,250 हो गई और मृतक संख्या 3,289 है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. (भाषा)

Nov 10, 2021 13:10 (IST)
कोविड-19 अपडेट: महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना के 115 नए केस
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,67,002 हो गई. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि ये नए मामले मंगलवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि दो और लोगों की संक्रमण से मौत होने के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,547 हो गई है. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. (भाषा)
Advertisement
Nov 10, 2021 12:44 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: नवी मुंबई में कोविड मामलों की दोगुने होने की दर 3,196 दिन पहुंची
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के दोगुने होने की दर में सुधार हुआ है. संक्रमण के मामले अब 3,196 दिनों में दोगुने हो रहे हैं जबकि एक महीने पहले यह अवधि तीन हजार दिन की थी. 

नवी मुंबई महानगरपालिका (एनएमएमसी) आयुक्त अभिजीत बांगर ने बताया कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी आठ नवंबर को कम हो कर 308 रह गई जबकि इस साल 11 अप्रैल को कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,605 पहुंच गई थी. (भाषा)
Nov 10, 2021 12:02 (IST)
COVID-19 India: इंदौर में बच्चों और किशोरों में जांची जाएगी कोविड-19 से लड़ने की क्षमता
मध्यप्रदेश के इंदौर में 18 साल से कम उम्र के किशोरों एवं बच्चों के बीच 11 नवंबर से सीरो सर्वेक्षण के दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी ताकि टीकाकरण के दायरे से बाहर इस आयु वर्ग के लोगों में कोविड-19 के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता का मौजूदा स्तर पता लगाया जा सके. 

गौरतलब है कि कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर के दौरान इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला था.  (भाषा)
Advertisement
Nov 10, 2021 11:33 (IST)
एक्टिव केस - 1,39,683, पिछले 264 दिनों में सबसे कम

दैनिक संक्रमण दर - 0.90% 

साप्ताहिक संक्रमण दर - 1.20% प्रतिशत

(एनडीटीवी संवाददाता)
Nov 10, 2021 10:38 (IST)
Coronavirus Updates: रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से ऊपर
रिकवरी रेट - 98.25 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए लोग - 11,961 

कुल ठीक हुए लोग - 3,37,87,047

(एनडीटीवी संवाददाता)

Advertisement
Nov 10, 2021 09:48 (IST)
Coronavirus Live Updates: एक दिन में कोरोना से 460 मौतें
कुल टीकाकरण - 109.63 करोड़ डोज 

पिछले 24 घंटे में टीकाकरण - 52,69,137 डोज

24 घंटे में आए नए केस - 11,466 

24 घंटे में कोरोना से मौतें - 460

(एनडीटीवी संवाददाता)


Nov 10, 2021 06:34 (IST)
गुजरात में 20 लोगों कोरोना की चपेट में 
गुजरात में मंगलवार को 20 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 8,26,784 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में महामारी से किसी और मरीज की राज्य में मौत नहीं हुई है. वहीं इस दौरान कोविड-19 के 28 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अब तक 8,16,485 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 209 मरीजों का इलाज जारी है. (भाषा)

Nov 10, 2021 06:31 (IST)
गोवा में कोरोना वायरस  के 25 नए मामले
गोवा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,78,367 हो गई. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को किसी भी मरीज की जान नहीं गई, जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या 3,370 रही. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 24 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,74,712 हो गई है. (भाषा) 
Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar