4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया था. अभी तक 10.68 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 23.40 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,58,371 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 11,067 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 13,087 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 94 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,05,6,1608 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,55,252 लोगों की जान गई है. COVID-19 के मौजूदा मामलों की संख्या 1.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,41,511 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 97.27 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.30 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है.

Here are Updates on "Coronavirus Cases Updates in Hindi: 

Feb 10, 2021 22:07 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 72 नए मामले आये सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में बुधवार को कोविड-19 के 72 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 54,068 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी बताया कि संक्रमण की वजह से दो और मरीजों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 776 हो गई.
Feb 10, 2021 21:42 (IST)
केरल में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 64,390, 5980 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के 5980 नए मामले आए जिसके बाद कुल मामले 9.83 लाख तक पहुंच गए. वहीं राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 64,390 हो गई है जो देश में सबसे ज्यादा है. देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,41,511 हैं, जिनमें से महाराष्ट्र में 35,917 मरीज हैं.
Feb 10, 2021 21:41 (IST)
दिल्ली में बुधवार को 14,700 से अधिक लाोगों को लगाया गया कोविड-19 टीका
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 टीकाकरण के चौथे सप्ताह में दिल्ली में 14,700 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया जो इस अभियान की शुरूआत के बाद से यहां एक दिन में सबसे अधिक लोगों का टीकाकरण है. वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि 11 फरवरी से टीकाकरण केंद्रों की संख्या 183 से बढ़ाकर 265 की जाएगी.
Feb 10, 2021 21:41 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस के 255 नए मामले आए, कोई मौत नहीं, 495 लोग ठीक हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस के 255 नए मामले सामने आए, जिससे कोविड​​-19 के मामले बढ़कर 2,64,165 हो गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि दिन में कोविड​​-19 से कोई भी नई मौत नहीं हुई. इससे पहले, 31 जनवरी को राज्य ने नौ महीनों में पहली बार कोई मौत नहीं हुई थी.
Feb 10, 2021 19:05 (IST)
असम ने कोरोना वायरस की अनिवार्य जांच को रोकने का फैसला किया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, असम में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट के मद्देनजर राज्य सरकार ने हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों और अन्य स्थानों पर कोविड-19 की अनिवार्य जांच को एक मार्च से बंद करने का फैसला किया है. राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को इस बारे में बताया.
Feb 10, 2021 18:12 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 127 नए मामले आए; संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां मृतकों की कुल संख्या 10,884 हो गई. एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से कोई मृत्यु नहीं हुई थी.
Advertisement
Feb 10, 2021 15:09 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: देश के 33 राज्यों, केन्द्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 के पांच हजार से कम उपचाराधीन मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोनावायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर अब 1,41,511 रह गई है, जबकि 33 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 के पांच हजार से कम उपचाराधीन मामले हैं. मंत्रालय के अनुसार, दमन-दीव एवं दादरा-नगर हवेली में कोविड-19 का एक भी उपचाराधीन मामला नहीं है.
Feb 10, 2021 14:29 (IST)
Coronavirus LIVE: तेलंगाना में कोविड-19 के 157 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोविड-19 के 157 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,95,988 हो गए. वहीं संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,613 हो गई.
Advertisement
Feb 10, 2021 13:18 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: मिजोरम में बीएसएफ के दो जवान कोरोना से संक्रमित

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,388 हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि आइजोल जिले में दो नए मामले सामने आए हैं. ये दोनों जवान सिलीगुड़ी और गुवाहाटी से लौटे थे और इनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे. उन्होंने बताया कि मिजोरम में अभी 21 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है और 4,358 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
Feb 10, 2021 12:14 (IST)
Coronavirus LIVE News: 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 94 और लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 35, केरल के 19, पंजाब के आठ और पश्चिम बंगाल के छह लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 1,55,252 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 51,360 , तमिलनाडु के 12,391, कर्नाटक के 12,241, दिल्ली के 10,882 , पश्चिम बंगाल के 10,215, उत्तर प्रदेश के 8,691 और आंध्र प्रदेश के 7,160 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
Advertisement
Feb 10, 2021 11:26 (IST)
Coronavirus LIVE: 7,36,903 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 9 फरवरी तक 20,33,24,655 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 7,36,903 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया था.
Feb 10, 2021 10:06 (IST)
Coronavirus India Updates: 24 घंटे में कोरोना के 11,067 नए मामले

NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,58,371 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,067 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 13,087 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 94 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,05,6,1608 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,55,252 लोगों की जान गई है.
Advertisement
Feb 10, 2021 09:38 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: महाराष्ट्र में कोरोना के 2515 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 2,515 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,48,802 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि 35 और मरीजों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 51,360 हो गई है. राज्य में इस महामारी से मृत्युदर 2.51 फीसदी है.
Feb 10, 2021 08:50 (IST)
Coronavirus Latest News LIVE: मध्य प्रदेश में कोरोना के 167 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 167 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,56,758 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 3,825 हो गई है.
Feb 10, 2021 07:59 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ में 206 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 206 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,07,996 हो गई है. राज्य में बीते दिन 22 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. कोरोनावायरस संक्रमित एक और मरीज की मौत हुई है.
Feb 10, 2021 07:49 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: टीका लगवाने से चूके स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा मौका

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केन्द्र सरकार ने कहा है कि तय कार्यक्रम या उसके बाद टीका नहीं लगवा सके कोरोना योद्धाओं को अब आयु वर्ग के हिसाब से होने वाले टीकाकरण के दौरान टीका लगवाना होगा. केन्द्र ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे कोरोना योद्धाओं के लिए पहले चरण का टीकाकरण 6 मार्च तक पूरा कर लें.
Feb 10, 2021 07:47 (IST)
Coronavirus LIVE: झारखंड में कोरोना के 61 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटों में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई, जबकि इस संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए. इस दौरान कुल 15,188 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया.
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच Amit Shah ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा