Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 21 करोड़ 71 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 45 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 27 लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,27,68,880 हो गई है. मंगलवार को समाप्त 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 30,941 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 36,275 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 350 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक तीन करोड़ 19 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.38 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या तीन लाख 70 हजार से अधिक है. असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 570 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 624 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. कोविड से पांच लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब एक्टिव मामले 5,554 हैं. अब तक कुल 5,89,426 लोग कोविड से संक्रमित हुए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 31 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,04,482 हो गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में 36 नये केस सामने आए हैं और इस अवधि के दौरान एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,082 है और कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 343 हो गई है, जबकि होम आइसोलेशन में 86 मरीज हैं.
केरल में कोविड-19 संक्रमण के बुधवार को 32,803 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 173 और लोगों की मौत हुई. नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40,90,036 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 20,961 पर पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में बुधवार को आवासीय सरकारी संस्थानों को छोड़कर सारे स्कूल, कॉलेज कोविड-19 दिशानिर्देशों के पालन के साथ फिर से खुल गए. मंगलवार को उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पहली से 12वीं कक्षा के लिए कक्षाएं फिर से शुरू कर दी गईं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि उसके वैज्ञानिक "Mu" नामक एक नए किस्म के कोरोनावायरस (Coronavirus) वैरिएंट की निगरानी कर रहे हैं, जिसकी पहचान पहली बार जनवरी 2021 में कोलंबिया में की गई थी. इस वैरिएंट को वैज्ञानिक रूप से B.1.621 के रूप में जाना जाता है. WHO ने मंगलवार को अपने साप्ताहिक महामारी बुलेटिन में ये बातें कहीं.
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि ओडिशा का कोविड -19 टैली बुधवार को बढ़कर 10,08,469 हो गया, जिसमें 125 बच्चों सहित 719 और लोगों ने संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण किया.
उन्होंने कहा कि झारसुगुडा की एक आठ वर्षीय लड़की 53 और रोगियों में शामिल है, जिन्होंने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे राज्य के कोरोनोवायरस की मृत्यु का आंकड़ा 8,022 हो गया.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में कोविड की समीक्षा बैठक में, यह निर्णय लिया गया कि छह जिलों में केवल आरटी-पीसीआर परीक्षण किए जाएंगे, जहां टीकाकरण कवरेज 80% तक पहुंच गया है या 80 प्रतिशत के करीब है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि असम ने मंगलवार को पांच कोविड की मौत की सूचना दी, जबकि 570 लोगों ने वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने कहा कि राज्य का कुल केसलोएड 5,89,426 हो गया है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,660 हो गई.
भारत ने पिछले 24 घंटों में 41,96 ताजा कोविड मामले दर्ज किए, जो कल (30,941) की तुलना में 35.6 प्रतिशत अधिक है, आज सुबह के सरकारी आंकड़ों से पता चला है. देश ने कल के 350 हताहतों के मुकाबले आज 460 कोविड की मौत की सूचना दी।
दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों में कोराना वायरस का एक नया स्वरूप मिला है जो अधिक संक्रामक हो सकता है तथा कोविड रोधी टीके से मिलने वाली सुरक्षा को मात दे सकता है. दक्षिण अफ्रीका स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज एवं क्वाजुलु नैटल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लैटफॉर्म के वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप सी.1.2 का, सबसे पहले देश में इस साल मई में पता चला था. तब से लेकर गत 13 अगस्त तक यह स्वरूप चीन, कांगो, मॉरीशस, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड में मिल चुका है. वैज्ञानिकों ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 की पहली लहर के दौरान सामने आए वायरस के उपस्वरूपों में से एक सी.1 की तुलना में सी.1.2 अधिक संक्रामक है.
भारत ने मंगलवार को 24 घंटे में कोरोनावायरस के 30,941 मामले दर्ज किए, जो सोमवार की तुलना में 27.9% कम है, सरकारी आंकड़ों से पता चला है, एक्टिव मामलों में कुल मामलों का 1.13% (3,27,68,880) है.