3 years ago
नई दिल्‍ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना ( Corona) के 8,603 नए मामले दर्ज किये गए हैं. भारत में अभी एक्टिव केस 99,974 हैं. रिकवरी रेट अभी 98.35 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 8,190 लोग ठीक हुए हैं. इसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,40,53,856 हो गई है. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 126.53 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. 

Here are the Updates on Coronavirus Cases in Hindi
 

Dec 05, 2021 00:00 (IST)
पंजाब में कोविड-19 के 46 नये मामले सामने आये, एक की मौत
पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि संक्रमण के 46 नये मामले सामने आये जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,03,451 हो गयी. एक मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी. बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश के लुधियाना जिले में संक्रमण से मौत हुयी है, जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,608 हो गयी. इसके अनुसार राज्य में 347 मरीज उपचाराधीन हैं.
Dec 04, 2021 23:14 (IST)
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 44 नए मामले आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 44 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,06,942 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 10 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जबकि 29 संक्रमितों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की.
Dec 04, 2021 21:16 (IST)
हिमाचल प्रदेश पूर्ण कोविड-19 टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बना : सरकार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश कोविड-19 से बचाव के लिए राज्य के अर्हता प्राप्त सभी वयस्कों का टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. यह दावा एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को किया. उन्होंने बताया कि राज्य के अर्हता प्राप्त 53,86,393 वयस्कों को टीके की दूसरी खुराक दे दी गई है.
Dec 04, 2021 20:33 (IST)
कोविड-19 : आंध्र में 186 नये मामले, हरियाणा में किसी मरीज की मौत नहीं
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 186 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,73,576 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी. बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,448 हो गयी. वहीं, हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के 17 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,71,797 हो गई है. वहीं, संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 10,054 पर ही स्थिर रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
Dec 04, 2021 19:54 (IST)
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 200 नए मामले
जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 202 नए मामले आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,37,646 पर पहुंच गयी जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई. अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में 88 मामले जम्मू मंडल से सामने आए और 114 मामले कश्मीर मंडल से सामने आए. श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 49 नए मामले आए. इसके बाद बारामुला जिले में 18 मामले आए.
Dec 04, 2021 17:49 (IST)
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्‍ली में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए और किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. साथ ही संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक संक्रमण के 14,41,295 मामले सामने आ चुके हैं.
Advertisement
Dec 04, 2021 15:10 (IST)
देश में 126 करोड़ से ज्‍यादा वैक्‍सीन की खुराक दी गई
देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक वैक्‍सीन की 126.53 करोड़ खुराक दी गई है. 
Dec 04, 2021 14:16 (IST)
ओमिक्रॉन: टीकों के मूल्यांकन, बूस्टर खुराक के लिए अधिक अनुसंधान की संसदीय पैनल की सिफारिश
कोविड-19 के नए वैरिएंट पर बढ़ती चिंताओं के बीच संसदीय समिति ने कोविड-रोधी टीकों की प्रभावशीलता का मूल्यांकन किये जाने तथा कोरोना के नये स्वरूप पर काबू पाने के लिए बूस्टर खुराक की आवश्यकता की जांच के लिए अधिक अनुसंधान करने की सिफारिश की है. (भाषा) 
Advertisement
Dec 04, 2021 13:14 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के दैनिक मामलों की अपेक्षा स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया है जबकि चार और मरीज संक्रमण मुक्त हो गए. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,286 हो गई. (भाषा) 
Dec 04, 2021 12:45 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 27 नये मामले, एक मरीज की मौत
लद्दाख में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 27 नए मामले सामने आए हैं तथा एक मरीज की मौत हुई है. नये मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,669 हो गए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 311 हो गई. (भाषा) 
Advertisement
Dec 04, 2021 12:00 (IST)
देश में स्‍वस्‍थ होने की दर 98.35 फीसद हुई
देश में अब 99,974 मरीजों का उपचार चल रहा है, यह कुल मामलों का 0.29 फीसदी है, जो कि मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है. देश में स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.35 फीसदी है. (भाषा )

Dec 04, 2021 11:07 (IST)
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,603 नए मामले आए सामने
भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8,603 नए मामले दर्ज किये गए हैं. एक दिन पहले कोरोना के 9,216 मामले सामने आए थे. 
Advertisement
Dec 04, 2021 10:15 (IST)
दक्षिण अफ्रीका से लौटी महिला ने चंडीगढ़ में पृथक-वास का नियम तोड़ा, पांच सितारा होटल गई
दक्षिण अफ्रीका से दो दिन पहले चंडीगढ़ लौटी एक महिला ने कथित रूप से घर में पृथकवास में रहने का नियम तोड़ा और एक पांच सितारा होटल चली गई. इसके बाद प्रशासन ने यात्रियों, विशेष तौर पर जोखिम वाले देशों से आये लोगों के लिए कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया. (भाषा) 
Dec 04, 2021 07:13 (IST)
कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर दिल्ली में एयरलाइन कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी
नई दिल्‍ली जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर चिंताओं के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए केंद्र के दिशानिर्देशों का कथित रूप से पालन नहीं करने पर अमेरिकन एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी किया. (भाषा) 
Dec 04, 2021 07:13 (IST)
तीन हवाई यात्री संक्रमित मिले, जांच के बाद ही ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि होगी : तमिलनाडु सरकार
सिंगापुर और ब्रिटेन से तमिलनाडु पहुंचे एक बच्चे सहित तीन अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है और सरकार ने इन्हें ओमिक्रॉन का मामला बताने वाली खबरों को खारिज करते हुए कहा कि जांच के बाद ही सामने आएगा कि ये कोरोना वायरस के नये स्वरूप से संक्रमित हुए हैं या नहीं. (भाषा) 
Dec 04, 2021 07:10 (IST)
जम्‍मू कश्‍मीर में बीते 24 घंटे में 181 नए मामले
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 181 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,37,444 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 4,479 पर स्थिर रही. (भाषा)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article