बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है और परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे. पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल के अनुसार NDA को 133 से 159 सीटें और महागठबंधन को 75 से 101 सीटें मिलने का अनुमान है. लेफ्ट दलों ने चुनावी मैदान में पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है, जिससे राजनीतिक समीकरणों में बदलते दिख रहे हैं.