Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,903 नए केस रिपोर्ट हुए हैं, जो मंगलवार की तुलना में 14.2 प्रतिशत अधिक हैं. मंगलवार को 10,423 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, बीते 24 घंटे में 311 मरीजों की कोरोना के चलते जान गई है. देशभर में अब तक कुल 4,59,191 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं.'r
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,159 मरीज कोरोना में मुक्त हुए हैं जबकि अब तक 3,36,97,740 लोग संक्रमण को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों संख्या अधिक है, जिससे एक्टिव केस में कमी आई है. फिलहाल देश में 1,51,209 मरीजों का कोरोना इलाज चल रहा है. रिकवरी रेट 98.22 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, देश में अब तक लोगों को वैक्सीन की 107 करोड़ से ज्यादा (1,07,29,66,315) डोज दी जा चुकी है. इसमें पिछले 24 घंटे के दौरान दी गई 41,16,230 खुराकें भी शामिल हैं.
दुनिया में अब तक 24 करोड़ 71 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 50 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है.