4 years ago
अहमदाबाद:

देश में जारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब मंद पड़ती नजर आ रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,617 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 853 लोगों ने अपनी जान गंवाई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या चार लाख के पार चली गई है. देश में कोरोना से अब तक मौतों का कुल आंकड़ा 4,00,312 हो गया है. कोरोना को मात देने के लिए देश में टीकाकरण अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है. इसके तहत पिछले 24 घंटों में 42,64,123 लोगों ने टीकाकरण कराया है. नए आंकड़ों के साथ देश में अब तक कुल 34,00,76,232 लोग टीकाकरण करा चुके हैं. देश में कोरोना के सक्रिय केसलोड घटकर 5,09,637 हो गए हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.67% है. देश भर में अब तक कुल 2,95,48,302 कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 59,384 मरीज ठीक हुए हैं. लगातार 50वें दिन दैनिक ठीक होने वालों की संख्या दैनिक नए मामलों से अधिक है. रिकवरी दर बढ़कर 97.01% हो गई है. साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5% से नीचे बनी हुई है, वर्तमान में यह 2.57% है. दैनिक सकारात्मकता दर 2.48% लगातार 25 दिनों से 5% से कम पर बनी हुई है. वहीं कोरोना के परीक्षण क्षमता में काफी वृद्धि हुई है. अब तक कुल 41.42 करोड़ लोग कोरोना टेस्ट करा चुके हैं.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Jul 02, 2021 23:55 (IST)
दिल्ली में 18 लाख से अधिक लोगों का संपूर्ण टीकाकरण : बुलेटिन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 18,36 644 लोगों को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं.
Jul 02, 2021 23:03 (IST)
झारखंड में सामने आये कोरोना वायरस के 96 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और राज्य में मृतकों की संख्या 5113 पर ही स्थिर रही जबकि इस संक्रमण के 96 नये मामले सामने आने पर संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 345706 हो गयी.
Jul 02, 2021 22:29 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,753 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 8753 नए मामले आए और 156 लोगों की मौत हो गयी.
Jul 02, 2021 21:19 (IST)
गोवा में कोरोना वायरस कर्फ्यू 12 जुलाई तक बढ़ा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गोवा सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर जारी 'कर्फ्यू' को 12 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा शुक्रवार को की. सरकारी द्वारा घोषित इस कर्फ्यू के तहत आवाजाही और व्यापार आदि पर प्रतिबंध है जिसे पहली बार नौ मई को लागू किया गया था और जिसे समय-समय पर बढ़ाया जाता रहा है.
Jul 02, 2021 21:12 (IST)
तमिलनाडु में लॉकडाउन 12 जुलाई तक बढ़ाया गया, रेस्टोरेंट में खानपान की इजाजत
तमिलनाडु सरकार ने आज राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रतिबंधों में कई ढील देते हुए लॉकडाउन 12 जुलाई तक एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया. राज्य में रेस्तरां अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे. इनमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ग्राहकों को भोजन सर्व करने की इजाजत दे दी गई है.
Jul 02, 2021 19:34 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 3,222 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,222 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,16,109 हो गयी जबकि 46 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 4,109 पर पहुंच गयी.
Advertisement
Jul 02, 2021 19:25 (IST)
अब गर्भवती महिलाएं भी लगवा सकेंगी कोरोना वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) की सिफारिशों के आधार पर मंजूरी दे दिये जाने के बाद देश में अब गर्भवती महिलाएं भी कोविड-19 के विरूद्ध टीका लगवाने की पात्र हो गयी हैं.
Jul 02, 2021 19:24 (IST)
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 93 नए मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से को दो और मरीजों की मौत हुई और संक्रमण के 93 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण की दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई.
Advertisement
Jul 02, 2021 17:31 (IST)
कोविड-19 की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है, लापरवाही नहीं बरतें: सरकार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सरकार ने टीकाकरण और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने पर शुक्रवार को जोर देते हुए कहा कि महामारी की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए लापरवाही नहीं बरतें.
Jul 02, 2021 17:30 (IST)
बांग्लादेश में कोविड-19 से 143 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बांग्लादेश में गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 143 लोगों की मौत हो गयी. 
Advertisement
Jul 02, 2021 15:38 (IST)
कोरोना अपडेटः ठाणे में कोविड-19 के 481 नए मामले, 10 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 481 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5,33,047 हो गयी है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये मामले बृहस्पतिवार को सामने आए. जिले में संक्रमण से 10 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,709 हो गयी. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर दो प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,16,918 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 2,581 है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 02, 2021 15:26 (IST)

Corona Pandemic: देश में कोरोना के मामलों की संख्‍या कम जरूर हुई है लेकिन केंद्र सरकार को भी ढिलाई नहीं बरत रही है. हाल के समय में छोटे राज्‍यों, खासकर पूर्वोत्‍त्‍तर के राज्‍यों में कोरोना के नए केसों की संख्‍या में इजाफे के बाद केंद्र सरकार ने छह राज्‍यों में टीमें भेजी हैं. कोविड-19 पर नियंत्रण और रोकथाम के उपयोगों के तहत छह राज्‍यों में ये टीमें भेजी गई हैं, उनमें अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर, ओडिशा, केरल और छत्‍तीसगढ़ शामिल हैं. राज्‍यों में भेजी जाने वाले  उच्‍च स्‍तरीय टीम में एक क्‍लीनिशियन और एक लोक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ शामिल होगा.
Advertisement
Jul 02, 2021 15:24 (IST)
Fake Vaccination Camp: फर्जी टीकाकरण शिविरों को रोकने के लिए दिशा निर्देशों का मसौदा तैयार

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि उसने निजी आवासीय सोसायटी, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य परिसरों में फर्जी टीकाकरण शिविरों को रोकने के लिए दिशा निर्देशों का मसौदा तैयार किया है. बीएमसी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल साखरे ने बृहस्पतिवार को उच्च न्यायालय को बताया कि नगर निकाय ने नोडल अधिकारी नियुक्त करने का फैसला किया है जो ऐसे स्थानों पर कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण शिविरों की निगरानी करेंगे. उन्होंने बताया कि ये नोडल अधिकारी इन स्थानों पर अगर कोई गलत काम हो रहा होगा तो स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य प्राधिकारियों को सूचित करेंगे.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 02, 2021 14:45 (IST)
Corona Vaccine update: राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिन में कोविड-19 टीके की 44.9 लाख खुराक मिलेंगी

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिन में कोविड-19 रोधी टीके की 44.9 लाख खुराक मिलेंगी. मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि केन्द्र ने अभी तक टीके की 33.63 करोड़ से अधिक खुराक भारत सरकार द्वारा (मुफ्त) या प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से प्रदान की हैं. इनमें से टीकों की कुल 33,73,22,514 खुराक की खपत हुई, जिनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल है. मंत्रालय ने कहा कि केन्द्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसका दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ.
राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में टीकों की उपलब्धता बढ़ाकर, बेहतर योजना बना और टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित कर टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की कोशिश की गई है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 02, 2021 14:30 (IST)
Covid-19 की पहली लहर में भारत में एंटीबायोटिक का दुरुपयोग बढ़ा: अध्ययन

भारत में पिछले साल कोविड-19 की पहली लहर के दौरान एंटीबायोटिक दवाओं का दुरुपयोग बढ़ा. इन दवाओं का इस्तेमाल संक्रमण के हल्के और मध्यम लक्षण वाले मरीजों के इलाज में किया गया. एक अध्ययन में यह बात कही गयी है. अमेरिका में वाशिंगटन विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि कोविड-19 के कारण भारत में कोविड-19 के चरम पर होने यानी जून 2020 से सितंबर 2020 के दौरान वयस्कों को दी गयी एंटीबायोटिक की 21.64 करोड़ और एजिथ्रोमाइसिन दवाओं की 3.8 करोड़ की अतिरिक्त बिक्री होने का अनुमान है. अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि दवाओं का ऐसा दुरुपयोग अनुचित माना जाता है क्योंकि एंटीबायोटिक्स केवल बैक्टीरिया के संक्रमण के खिलाफ प्रभावी होती है न कि कोविड-19 जैसे वायरल संक्रमण के खिलाफ असरदार होती हैं. एंटीबायोटिक्स के जरूरत से अधिक इस्तेमाल ने ऐसे संक्रमण का खतरा बढ़ा दिया है जिस पर इन दवाओं का असर न हो.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 02, 2021 13:59 (IST)
Covid-19 News: गाजियाबाद के सरकारी अस्पतालों में वी के सिंह ने किया दो ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां सरकारी अस्पतालों में दो ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन किया. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने एक बयान में बताया कि प्रति मिनट 160 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता रखनेवाले एक संयंत्र का उद्घाटन साहिबाबाद के ईएसआई अस्पताल में किया गया. वहीं, संजय नगर कालोनी में जिला सरकारी अस्पताल के परिसर में भी एक संयंत्र का उद्घाटन किया गया. लोगों को संबोधित करते हुए गाजियाबाद के सांसद ने कहा कि महामारी की संभावित तीसरी लहर में मरीजों के इलाज में अब ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 02, 2021 13:42 (IST)
Corona Update: पुडुचेरी में कोविड-19 के 175 नए मामले

पुडुचेरी में एक दिन में कोविड-19 के 175 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,640 हो गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में आठ लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1759 हो गई. केन्द्र शासित प्रदेश में बृहस्पतिवार को दो और बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हुई थी. वहीं, 8,315 नमूनों की कोविड-19 जांच के बाद 175 नए मामले सामने आए.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 02, 2021 12:58 (IST)
Covid-19 Update: मिजोरम में कोविड-19 के 278 नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के 278 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,770 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कोलासिब जिले में 73 वर्षीय एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार रात संक्रमण से मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 94 हो गई. नए 278 मामलों में से आइजोल जिले में 167, कोलासिब में 34 और ह्नाह्थिअल में 26 मामले सामने आए. इनमें से 65 'आरटीपीसीआर', 13 'ट्रूनैट' और 200 'रैपिड एंटीजन' जांच में सामने आए.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 02, 2021 12:41 (IST)
Corona update: अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के दो नए मामले

अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,469 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एक व्यक्ति संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में संक्रमित पाया गया और एक व्यक्ति हवाईअड्डे पर संक्रमित मिला. निकोबार और उत्तर एवं मध्य अंडमान जिले में संक्रमण का कोई इलाजरत मामला नहीं है. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक 7,308 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और संक्रमण से 128 लोगों की मौत हुई है. केन्द्र शासित प्रदेश में 4,10,741 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में अभी तक 1,79,963 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगे हैं, जिनमें से 1,56,289 लोगों को पहली खुराक और 23,674 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. केन्द्र शासित प्रदेश की कुल आबादी करीब चार लाख है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 02, 2021 11:55 (IST)
Fake Vaccination Camp: मुंबई में एक और फर्जी कोविड-19 टीकाकरण शिविर का मामला सामने आया

मुंबई पुलिस ने एक निजी कंपनी के लिए फर्जी कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित करने के आरोप में बृहस्पतिवार को आठ लोगों के खिलाफ नयी प्राथमिकी दर्ज की. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. मुंबई में हाउसिंग सोसाइटी और निजी कंपनियों के लिए अवैध रूप से फर्जी कोविड-19 टीकाकरण शिविर आयोजित करने वाले गिरोह का पिछले महीने भंडाफोड़ होने के बाद इस मामले में अब तक कुल 10 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ताजा मामला इंटर गोल्ड कंपनी के लिए फर्जी टीकाकरण शिविर आयोजित करने से जुड़ा है. एमआईडीसी अंधेरी पुलिस थाना में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक आरोपी द्वारा अप्रैल और मई में फर्जी टीकाकरण शिविर आयोजित कर कंपनी के कर्मियों को टीके की1055 खुराक दी गयीं. लेकिन उनमें से केवल 48 लोगों को ही टीकाकरण से संबंधित प्रमाण-पत्र जारी किया गया. कंपनी को बाद में पता चला कि आयोजकों ने टीकाकरण शिविर के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका से कोई अनुमति नहीं ली थी. आरोपी ने टीकाकरण शिविर के लिए कंपनी से 2.60 लाख रुपये लिए थे.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 02, 2021 11:24 (IST)
कोविड-19 महामारी के दौरान डॉक्टरों के त्याग को कोई भुला नहीं सकता: चौबे

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को एक पौधा लगाया और कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर लड़ाई के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया किया गया कि कोविड-19 महामारी के दौरान चिकित्सकों ने ड्यूटी के दौरान जो त्याग और समर्पण दिखाया, उसे कोई भुला नहीं सकता. हर साल एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि है. यह दिन उन्हीं की याद में मनाया जाता है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 02, 2021 10:58 (IST)
Covid-19 News: गुजरात में कोविड-19 के 84 नये मामले, तीन और मरीजों की मौत

गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 84 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,23,607 हो गयी जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 10,062 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 300 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 8,10,751 हो गयी है. गुजरात में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,794 है जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 98.44 प्रतिशत हो गयी है. राज्य में अब तक 2,59,62,782 लोग कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले चुके हैं. इनमें से 2.84 लाख लोगों ने बृहस्पतिवार को टीका लगवाया. इस बीच, केन्द्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में कोरोना वायरस संक्रमण का केवल एक मामला ही सामने आया, जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,533 हो गयी.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 02, 2021 10:36 (IST)
Corona Update: ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से अधिक

देश में कोरोना के सक्रिय केसलोड घटकर 5,09,637 हो गए हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.67% है. देश भर में अब तक कुल 2,95,48,302 कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 59,384 मरीज ठीक हुए हैं. लगातार 50वें दिन दैनिक ठीक होने वालों की संख्या दैनिक नए मामलों से अधिक है. रिकवरी दर बढ़कर 97.01% हो गई है. साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5% से नीचे बनी हुई है, वर्तमान में यह 2.57% है. दैनिक सकारात्मकता दर 2.48% लगातार 25 दिनों से 5% से कम पर बनी हुई है. वहीं कोरोना के परीक्षण क्षमता में काफी वृद्धि हुई है. अब तक कुल 41.42 करोड़ लोग कोरोना टेस्ट करा चुके हैं.

(सोर्स-एनडीटीवी संवाददाता)
Jul 02, 2021 10:11 (IST)
Covid-19 Vaccination: 34 करोड़ से ज्यादा लोग करा चुके हैं टीकाकरण

कोरोना को मात देने के लिए देश में टीकाकरण अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है. इसके तहत पिछले 24 घंटों में 42,64,123 लोगों ने टीकाकरण कराया है. नए आंकड़ों के साथ देश में अब तक कुल 34,00,76,232 लोग टीकाकरण करा चुके हैं.

(सोर्स-एनडीटीवी संवाददाता)
Jul 02, 2021 09:57 (IST)
Covid-19 India Update: देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 4 लाख पार

देश में जारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब मंद पड़ती नजर आ रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,617 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 853 लोगों ने अपनी जान गंवाई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या चार लाख के पार चली गई है. देश में कोरोना से अब तक मौतों का कुल आंकड़ा 4,00,312 हो गया है.

(सोर्स-एनडीटीवी संवाददाता)

Jul 02, 2021 09:22 (IST)
Corona News: वरुण गांधी ने कोरोना के मृतकों के परिवारों को दी 51 हजार रूपयें की आर्थिक सहायता

पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने कोरोना वायरस से अपनी जान गवाने वाले आठ व्यक्तियों के परिजनों को 51 हजार रूपये का चेक भेंट कर उनकी आर्थिक मदद की. इस अवसर पर गांधी ने पत्रकारों से कहा, ''बुरे वक्त में ही अपनों की पहचान होती है. पूरा भारत इस समय कोरोना वायरस महामारी में हर तरह से पिछड़ गया है. इस बीमारी के चलते बहुत से लोगों ने अपने परिवार के मुखिया को खो दिया है. हम लोग सिर्फ आर्थिक सहायता देकर उनकी कुछ मदद कर रहे हैं. पिछले हफ्ते भी हमने सात लोगों को आर्थिक रूप से मदद कर उनके दुख को कुछ कम किया है. आज भी इस कार्यक्रम में आठ ऐसे परिवार के लोगों की मदद कर उनके दुख को कुछ कम करने की कोशिश की है.''

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 02, 2021 08:49 (IST)
Corona Update: छत्तीसगढ़ में 410 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 410 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,94,890 हो गई है. राज्य में बृहस्पतिवार को 111 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 470 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में आज छह मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 9,75,658 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, फिलहाल 5787 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में 13,445 मरीजों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,203 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3130 लोगों की मौत हुई है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 02, 2021 08:29 (IST)
Covid-19 Vaccine: भारत के औषधि नियामक ने स्पूतनिक लाइट टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने से इनकार किया

भारत के औषधि नियामक ने रूस के कोविड रोधी टीके स्पूतनिक लाइट के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है जो एकल खुराक वाला टीका है. विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की 30 जून की बैठक में सुझाई गईं सिफारिशों के अनुसार स्पूतनिक लाइट टीका भी उन्हीं तत्वों से बना है जिनसे स्पूतनिक वी बना है तथा उसके सुरक्षित होने को लेकर भारतीय आबादी में पहले ही परीक्षण किया चुका है, इसलिए इसी तरह का अलग से एक और परीक्षण करने के लिए आंकड़े अपर्याप्त दिखते हैं. इन सिफारिशों को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने भी मंजूर किया है. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की वेबसाइट पर बृहस्पतिवार को अपलोड की गईं एसईसी की सिफारिशों में कहा गया कि डॉक्टर रैड्डीज लैबोरैटरीज ने डीसीजीआई को एक प्रस्ताव सौंपा था और रूस में पहले तथा दूसरे चरण के परीक्षणों के आंकड़ों के आधार पर स्पूतनिक लाइट के लिए बाजार संबंधी अनुमति मांगी थी तथा भारत में तीसरे चरण का परीक्षण करने के लिए समिति के समक्ष एक प्रोटोकॉल प्रस्तुत किया था. सीडीएससीओ की एसईसी ने आवेदन पर विचार करने के बाद कहा कि स्पूतनिक लाइट भी उन्हीं तत्वों से बना है जिनसे स्पूतनिक वी बना है.

(सोर्स-समाचार एजेंसी भाषा)
Jul 02, 2021 08:00 (IST)
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 100 से कम नए COVID-19 केस, 4 मरीज़ों की मौत

देश की राजधानी दिल्‍ली में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन 100 से कम कोरोना के नए केस सामने आए. दिल्‍ली में 93 नए मामले आए, जबकि चार मरीज़ों की संक्रमण से मौत हुई. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन 0.12 फीसदी रही.
Jul 02, 2021 08:00 (IST)
मुंबई में कोरोना से संक्रमित हो चुके 80 फीसदी लोग, हर्ड इम्युनिटी डेवलप : TIFR

देश के नामी-गिरामी टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) के वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट में संभावना जताई है कि मुंबई में 1 जून, 2021 तक 80 फीसदी आबादी कोरोनावायरस से संक्रमित होकर ठीक हो चुकी है, सो, मुंबई में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चरम पर पहुंचने की संभावना कम ही है.
Jul 02, 2021 07:59 (IST)
इस वक्त 'वेरिएन्ट ऑफ कन्सर्न' नहीं है कोरोना का डेल्टा+ वेरिएन्ट : मुख्य वैज्ञानिक

मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने NDTV से बातचीत में कहा कि कोरोनावायरस का डेल्टा+ वेरिएंट इस वक्त विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के लिए चिंता का विषय नहीं है. उन्होंने कहा कि इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या काफी कम है.
Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight