देश में जारी कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब मंद पड़ती नजर आ रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,617 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 853 लोगों ने अपनी जान गंवाई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब देश में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या चार लाख के पार चली गई है. देश में कोरोना से अब तक मौतों का कुल आंकड़ा 4,00,312 हो गया है. कोरोना को मात देने के लिए देश में टीकाकरण अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है. इसके तहत पिछले 24 घंटों में 42,64,123 लोगों ने टीकाकरण कराया है. नए आंकड़ों के साथ देश में अब तक कुल 34,00,76,232 लोग टीकाकरण करा चुके हैं. देश में कोरोना के सक्रिय केसलोड घटकर 5,09,637 हो गए हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.67% है. देश भर में अब तक कुल 2,95,48,302 कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 59,384 मरीज ठीक हुए हैं. लगातार 50वें दिन दैनिक ठीक होने वालों की संख्या दैनिक नए मामलों से अधिक है. रिकवरी दर बढ़कर 97.01% हो गई है. साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5% से नीचे बनी हुई है, वर्तमान में यह 2.57% है. दैनिक सकारात्मकता दर 2.48% लगातार 25 दिनों से 5% से कम पर बनी हुई है. वहीं कोरोना के परीक्षण क्षमता में काफी वृद्धि हुई है. अब तक कुल 41.42 करोड़ लोग कोरोना टेस्ट करा चुके हैं.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सरकार ने टीकाकरण और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने पर शुक्रवार को जोर देते हुए कहा कि महामारी की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए लापरवाही नहीं बरतें.