देश में कोविड टीके की लगभग 40 करोड़ खुराक दी गई : सरकार

मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोविड टीके की कुल 39,93,62,514 खुराक दी जा चुकी है. शाम सात बजे तक एक रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को 38.79 लाख (38,79,917) से अधिक टीके की खुराक दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

देश में शुक्रवार को कोविड-19 टीके की 38.79 लाख से अधिक खुराक दी गई और अब तक लगभग 40 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि 18-44 आयु वर्ग के कुल 16,35,591 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई और 2,11,553 को शुक्रवार को टीके की दूसरी खुराक दी गई. उसने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल मिलाकर, 18-44 आयु वर्ग के 12,16,46,175 लोगों को पहली खुराक दी गई है और 45,98,664 लोगों को दूसरी खुराक दी गई हैं.

मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोविड टीके की कुल 39,93,62,514 खुराक दी जा चुकी है. शाम सात बजे तक एक रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को 38.79 लाख (38,79,917) से अधिक टीके की खुराक दी गई.

भारत में अगले 100-125 दिन क्रिटिकल, COVID-19 की तीसरी लहर की ओर बढ़ रही दुनिया : डॉ. वीके पॉल

आठ राज्यों - उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में टीके की पहली खुराक के लिए 18-44 आयु वर्ग के 50 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया है.

Advertisement

मंत्रालय ने कहा कि आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में टीके की पहली खुराक के लिए 18-44 आयु वर्ग में प्रत्येक में 10 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है.

Advertisement

पीएम मोदी ने तीसरी लहर को लेकर चेताया, कहा- दूसरी लहर से पहले जैसा ही ट्रेंड

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Hyderabad Fire Accident: हैदराबाद अग्निकांड की दर्द-ए-दास्तां सुनकर रो पड़ेंगे आप | Gulshan House
Topics mentioned in this article