कोरोनावायरस : भारत में पिछले 24 घंटे में 14,264 नए Covid-19 केस, 90 की मौत

देश में कोविड-19 के 14,264 नए मामले आने से रविवार को संक्रमितों की संख्या 1,09,91,651 हो गयी जबकि 1,06,89,715 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Coronavirus in India: एक्टिव मरीजों की संख्या 1.5 लाख से नीचे है
नई दिल्ली:

Coronavirus Update India: देश में Covid-19 के 14,264 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,91,651 हो गई. लगातार चौथे दिन नए दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है. सुबह आठ बजे तक के आँकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 90 नई मृत्यु होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,302 हो गई. बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,06,89,715 हो गई है, जिससे देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 97.25 प्रतिशत हो गई है।वहीं, मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है. 

Read Also: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,281 नए मामले, 40 लोगों की मौत

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.5 लाख के नीचे बनी हुई है. आँकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,45,634 है, जो कुल मामलों का 1.32 प्रतिशत है. देश में 29 जनवरी को 18,855 नए दैनिक मामले सामने आए थे. भारतीय चिकित्सा अनुसांधन परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 20 फरवरी तक देशभर में कुल 21,09,31,530 नमूनों की जांच हुई है. 

Read Also: बिहार सरकार का फैसला, बिना परीक्षा के पहली से 8वीं तक के छात्रों को करेंगे प्रमोट

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आँकड़ा पार किया था. 28 सितंबर को यह 60 लाख के पार चला गया, जबकि 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था. 

Advertisement

Video:भारत में कोरोना वायरस के प्रति हर्ड इम्यूनिटी बनना एक मिथक: डॉ. रणदीप गुलेरिया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai-Goa Highway Accident: हाईवे पर भीषण हादसा, एक के बाद एक टकराई गाड़ियां