कोरोना का कहर जारी : भारत में 12.5 फीसदी बढ़े COVID-19 केस, पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले

Covid-19 के नए मामलों में 12.5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
Read Time: 14 mins

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. Covid-19 के नए मामलों में 12.5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में 1,79,723 नए मामले दर्ज किए गए हैं. सिर्फ 13 दिन में कोविड के डेली केस 28 गुणा हो गए हैं. 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे. भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 35,707,727 हो गई है. वहीं, एक्टिव मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 7 लाख पार हो चुकी है. अभी 723,619 सक्रिय मरीज हैं. कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों आंकड़े पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में 46,569 लोग इससे ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही अब तक कुल 34,500,172 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं. 

वहीं, पिछले 24 घंटे में 146 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है. अब तक देश में कुल 483,936 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो चुकी है. 

दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा कर्मचारी आए कोरोना संक्रमित

Omicron के मरीजों की संख्या 4 हजार पार

भारत में पिछले 24 घंटे में Omicron के 410 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, देश में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 4,033 हो चुकी हैं. हालांकि, 1552 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1,216 ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या है. वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान 529 मरीजों के साथ है. 

Advertisement

देश में आज से कोविड बूस्‍टर डोज, हेल्‍थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ डॉक्‍टरी सलाह पर बुजुर्गों को भी डोज

Advertisement
Topics mentioned in this article