Coronavirus: 24 घंटे में कोरोना के 26624 नए मामले, 341 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (रविवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus India Report) की संख्या 1,00,31,223 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुके हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 7.62 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 16.85 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,31,223 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 26,624 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 341 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना की वजह से अब तक कुल 1,45,447 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक कुल 95,80,402 मरीज ठीक हो चुके हैं. अच्छी खबर यह है कि देश में धीरे-धीरे कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 3.5 लाख से कम है.

वैक्सीन विनिर्माताओं को मुकदमेबाजी से बचाने की व्यवस्था करे सरकार : अदार पूनावाला

बताते चलें कि भारत में इसी साल 30 जनवरी को कोरोनावायरस का पहला मामला सामने आया था. भारत दुनिया का ऐसा दूसरा देश है, जहां COVID-19 के मामले एक करोड़ से ज्यादा रिपोर्ट हुए हैं. पहला देश अमेरिका है. अमेरिका में अब तक कोरोना के कुल 1,76,49,547 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

Advertisement

कोरोना काल में देश का हाल जानने के लिए तय किया 25 हजार KM का सफर

US में एक्टिव मामलों की संख्या भी बेहद ज्यादा है. वहां 1,73,33,400 एक्टिव केस हैं. अब तक 3,16,147 मरीजों की मौत हो चुकी है. तीसरे नंबर पर ब्राजील है. वहां 72,13,155 मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं. 6,37,861 एक्टिव केस हैं और अब तक 1,86,356 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

Advertisement

VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'

Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2024: Tickets की लंबी Waiting, Stations पर भीड़, यात्री कैसे पहुंचेंगे घर? | Bihar