भारत में कोरोनावायरस : पिछले 24 घंटे में 2,568 नए COVID-19 केस, कल के मुकाबले 18.6 फीसदी कम

COVID-19 Updates: इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 30 लाख, 84 हजार 913 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 20 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 23 हजार 889 लोगों की मौत हो चुकी है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Covid-19 Cases: देशभर में अब तक कुल 189.41 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 2568 नए मामले सामने आए हैं. यह कल के मुकाबले 18.6 फीसदी कम नए मामले हैं. इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 30 लाख, 84 हजार 913 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 20 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 23 हजार 889 लोगों की मौत हो चुकी है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 19 हजार के पार हो गई है. फिलहाल देशभर में 19,137 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी हो गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- किसी को भी कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता, 5 बड़ी बातें

Advertisement

देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई है.  पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2,911  मरीज ठीक हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 41 हजार, 887 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

Advertisement

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.42 फीसदी हुई, महाराष्ट्र में एक मरीज की मौत

मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 189.41 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 16,23,795 खुराक लोगों को दी गई है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
WAQF Amendment Bill 2025: JDU और TDP ने किया Lok Sabha में किया Support, संसद में दिए क्या तर्क?