सात महीने बाद एक दिन में कोरोना से सबसे कम मौत दर्ज, 24 जून के बाद सबसे कम आए नए COVID-19 केस

Coronavirus Cases Update in India: भारत में लगातार चौथे दिन कोविड-19 के 20 हजार से कम नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,56,844 हो गए, जिनमें से 99.75 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Coronavirus in India: देश में Covid-19 के एक्टिव केस 2.31 लाख
नई दिल्ली:

Coronavirus Cases Update in India:  भारत में लगातार चौथे दिन Covid-19 के 20 हजार से कम नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,56,844 हो गए, जिनमें से 99.75 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सुबह 8 बजे के आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में कोविड-19 के 16,375 नए मामले सामने आए है. वहीं 201 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,49,850 हो गई है. देश में 7 महीने बाद एक दिन कोरोना के कारण सबसे कम मौतें हुई हैं, वहीं 24 जून के बाद सबसे कम मामले सामने आए हैं. 

Read Also: ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से हाहाकार, PM बोरिस जॉनसन ने फिर किया लॉकडाउन का ऐलान

आंकड़ों के अनुसार कुल 99,75,958 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.32 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 के एक्टिव केस ढाई लाख से कम है. अभी कुल 2,31,036 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.23 प्रतिशत है.

Read Also: कोरोना के नए स्ट्रेन पर कैसे कारगर रहेगी ‘कोवैक्सीन', विशेषज्ञों ने सरकार से पूछा सवाल

Advertisement

ICMR के अनुसार चार जनवरी तक कुल 17,65,31,997 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से  8,96,236 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी. बताते चलें कि भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death: Punjab के एक गांव में पैदा होने से लेकर India के Prime Minister बनने तक का सफर