कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में दो लाख से कम हुए एक्टिव केस, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 13,823 नए COVID-19 केस

Coronavirus in India: भारत में कोरोना के हालात काबू में होते दिखाई दे रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार देश में एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख से नीचे हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Covid-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या दो लाख से कम हुई
नई दिल्ली:

Coronavirus in India: भारत में कोरोना के हालात काबू में होते दिखाई दे रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार देश में एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख से नीचे हो गई है. 27 जून के बाद पहली बार ऐसा हुआ है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13823 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,05,95,660 पर पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,02,45,741 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 162 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,52,718 पर पहुंच गई है.  कोरोना से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 96.69 फीसदी हो गई है. वहीं, संक्रमण से मृत्यु दर 1.44 फीसदी है. 

Read Also: 6.31 लाख से ज्यादा लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका, 0.18 प्रतिशत प्रतिकूल असर के मामले

करीब 6 महीने बाद देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या दो लाख से नीचे आई है. वर्तमान में 1,97,201 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.86 फीसदी है. बताते चलें कि भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख से अधिक, 29 अक्टूबर को 80 लाख से अधिक और 20 नवम्बर को 90 लाख से अधिक हो गए थे. कुल मामले 19 दिसम्बर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे. 

Advertisement

Read Also: साउथ अफ्रीका में मिला वायरस का नया स्ट्रेन पहले से 50% ज्यादा संक्रामक

Advertisement

ICMR के अनुसार देश में 19 जनवरी तक कुल 18,85,66,947 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. उनमें से 7,64,120 सैंपल की जांच मंगलवार को की गई थी. 

Video: क्या कोरोना वायरस वैक्सीन के साइड इफेक्ट से डरे हुए हैं लोग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pilibhit में खालिस्तान के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के बाद कैसे खुल गई Pakistan की पोल?