कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 15,590 नए COVID-19 केस, 191 की मौत

COVID-19 Cases Updates: भारत (Coronavirus India Report) में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 15,590 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 191 मरीजों की मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Coronavirus cases in India: 16 जनवरी से वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. अभी तक 9.23 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 19.78 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,05,27,683 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 15,590 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 15,975 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 191 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,01,62,738 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,51,918 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 2.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 2,13,027 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.53 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 2.02 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है.

क्या कोरोना वैक्सीन से बढ़ता है इंफेक्शन या होती है बांझपन जैसी समस्या? क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्री

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 16 जनवरी यानी शनिवार को देश में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वैक्सीन की पर्याप्त डोज भेज दी गई हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा , 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 जनवरी को सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. यह विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा.'

Advertisement

दिल्ली में क्या है कोरोना वैक्सीनेशन का प्लान, CM अरविंद केजरीवाल ने दी पूरी डिटेल

इस कार्यक्रम से सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के 3006 स्थान डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे और हर केंद्र पर 100 लाभार्थियों का टीकाकरण होगा. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों के कुछ स्वास्थ्यकर्मियों के साथ संवाद भी कर सकते हैं. सरकार द्वारा खरीदे गए 'कोविशील्ड' और 'कोवैक्सीन' टीके की 1.65 करोड़ खुराकें स्वास्थ्यकर्मियों के आंकड़ों के अनुसार राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को आवंटित की गई हैं.

Advertisement

VIDEO: वैक्सीन पर सियासत तेज, सपा के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने जताया संदेह

Advertisement
Featured Video Of The Day
पूर्व IAS Puja Khedkar की Anticipatory Bail Petition खारिज, UPSC Exam में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप