गांव की तरफ रुख करता खतरनाक कोरोना वायरस, UP और बिहार की नदियों में दिखे शव, 10 बातें

सबसे चिंता जनक बात ये है कि अब इस खतरनाक वायरस ने गांवों की तरफ अपना रुख किया है, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की बात ही बेमानी लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Coronavirus in India: बक्सर में नदीं किनारें दिखीं दर्जनों लाशें
नई दिल्ली:

कोरोना के प्रकोप के आगे अब सारी व्यवस्थाएं बौनी लगने लगी हैं, स्वास्थ्य सुविधाएं वेंटिलेटर पर हैं तो मानवीय संवेदनाओं ने भी मानों मास्क लगा लिया हो. तमाम प्रयासों के बाद स्थिति नियंत्रण में नहीं मालूम पड़ रही है. उत्तर प्रदेश और बिहार में शव अब श्मशानों के बजायों नदियों में तैरते दिख रहे हैं. हालांकि वैक्सीनेशन अभियान में हम तेजी से चल रहे हैं लेकिन अभी भी बड़ी आबादी इस टीके की खुराक से मरहूम है, कई राज्यों में इसकी कमी लगातार बनी हुई है. वहीं सबसे चिंता जनक बात ये है कि अब इस खतरनाक वायरस ने गांवों की तरफ अपना रुख किया है, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की बात ही बेमानी लगती है. लगातार चार दिन कोरोना वायरस संक्रमण के चार लाख से अधिक नए मामले सामने आने के बाद भारत में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 के 3,66,161 मामले सामने आए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,26,62,575 हो गए हैं.

  1. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड के भारतीय स्वरूप (बी-1617) को वैश्विक स्तर पर 'चिंताजनक स्वरूप' की श्रेणी में रखा है. डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 तकनीकी दल से जुड़ीं डॉ मारिया वैन केरखोव ने कहा कि सबसे पहले भारत में सामने आए वायरस के स्वरूप बी.1.617 को पहले डब्ल्यूएचओ द्वारा ''''निगरानी स्वरूप'''' की श्रेणी में रखा गया था. 
  2. तिरुपति के सरकारी रुइया अस्पताल में सोमवार देर रात आईसीयू के अंदर ऑक्सीजन की आपूर्ति में समस्या के कारण कम से कम 11 कोविड-19 रोगियों की मौत हो गई. चित्तूर के जिलाधिकारी एम हरि नारायणन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर को फिर से लोड करने में पांच लगे जिससे आक्सीजन आपूर्ति कम होने से मरीजों की मौत हो गई. हरि नारायणन ने कहा, "ऑक्सीजन की आपूर्ति पांच मिनट के भीतर बहाल हो गई और सब कुछ अब सामान्य हो गया है। इसकी वजह से हम अधिक मरीजों की मौत को रोक सके." वहीं मरीजों के परिजनों का कहना है कि करीब 45 मिनट तक ऑक्सीजन की आपूर्ति बधित रही जिसके कारण लोगों की जान गई. कुछ परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया. 
  3. संदिग्ध कोरोना संक्रमितों का शव उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बिहार के बक्सर जिले के चौसा के समीप नदी में सोमवार को बहता हुआ पाया गया. चौसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि स्थानीय चौकीदार द्वारा इस बारे में सूचित किए जाने पर हमने अब तक इनमें से 15 शव बरामद कर लिए हैं. उन्होंने बताया कि मृतक में से कोई भी बक्सर जिला के निवासी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उस पार उत्तर प्रदेश के कई जिले नदी के किनारे स्थित हैं और हो सकता है कि वहां शवों को गंगा में बहा दिया गया जो हमें नहीं पता. 
  4. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में यमुना नदी में शव नजर आने के बाद लोगों में दहशत फैल गई और यह संदेह भी जताया गया कि यह कोविड-19 से जान गंवाने वालों की लाशें हैं. हालांकि, सोमवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस दावे को खारिज कर दिया. हमीरपुर के जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘ लोगों से बातचीत तथा शव को देखने से प्रथम दृष्टया ये कोरोना वायरस से हुई मृत्यु से संबंधित नहीं पाए गये, क्योंकि शव के ऊपर सामान्य परंपरागत शवों के कपड़े थे और किसी भी शव पर कोरोना से मृत्यु होने पर की जाने वाली पैकिंग नहीं थी.'' 
  5. गूगल ने सोमवार को कहा कि वह चुनिंदा जगहों पर बिस्तरों, और चिकित्सीय ऑक्सीजन की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी देने के लिए गूगल मैप्स में एक नयी सुविधा का परीक्षण कर रही है. सुविधा के माध्यम से लोग इन चीजों से जुड़ी जानकारी मांग सकते हैं और दूसरों से साझा कर सकते हैं. ये परीक्षण प्रौद्योगिकी कंपनी के भारत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच राहत प्रयासों में मदद करने की कोशिशों के तहत किए जा रहे हैं. 
  6. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली को कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए तैयारी करनी चाहिए. केजरीवाल ने साथ ही भरोसा जताया कि दिल्ली में जिस स्तर पर बुनियादी ढांचे को बढ़ाया जा रहा है, दिल्ली प्रतिदिन 30,000 मामले सामने आने पर भी इससे निपटने में सक्षम रहेगी. 
  7. Advertisement
  8. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कोरोना के कारण 20 दिनों के भीतर 18 प्रोफेसरों की मौत से हड़कंप मच गया है. एएमयू के वाइस चांसलर ने आशंका जताई है कि अलीगढ़ में वायरस का नया स्ट्रेन हो सकता है. उन्होंने इसको लेकर ICMR को चिट्ठी लिखी है और नमूनों की जीनोम जांच की मांग की है. उनका मानना है कि अलीगढ़ में नए वैरियंट के कारण ही कोरोना संकट दिन ब दिन गहराता जा रहा है. 
  9. कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रतिलाख जनसंख्या में 37 मौतों के साथ उत्तराखंड में मृत्यु दर हिमालयी राज्यों में सर्वाधिक है तथा इस मोर्चे पर वह उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे बडे़ राज्यों से आगे देश में नौवें स्थान पर है. एक करोड से कुछ अधिक की जनसंख्या वाले उत्तराखंड में अब तक 3896 मौतें हो चुकी हैं और प्रतिलाख जनसंख्या में हुई मौतों की संख्या के हिसाब से यह अन्य सभी हिमालयी राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश और सिक्किम से कहीं आगे हैं जहां प्रतिलाख जनसंख्या पर 28 मौतें दर्ज हुई हैं. 
  10. Advertisement
  11. भारत और अमेरिका ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने व कच्चे माल की आपूर्ति सहित फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की.कोरोना वायरस की महामारी से निपटने में दोनों देशों के बीच सहयोग को लेकर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और अमेरिकी दूतावास प्रभारी डेनियल बी स्मिथ के बीच चर्चा हुई. 
  12. भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा इला के मुताबिक कंपनी ने दिल्ली और महाराष्ट्र सहित 14 राज्यों को कोविड-19 की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन' की सीधी आपूर्ति एक मई से शुरू कर दी है।
  13. Advertisement


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली के Tughlakabad की जनता से NDTV रिपोर्टर से क्या बताया? | NDTV India