देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,256 नए मामले, 152 की मौत

New Coronavirus Cases: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus) की संख्या 1,06,39,684 हो गई है. पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 14,256 नए मामले सामने आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Coronavirus Cases in India: पिछले 24 घंटों में 17,130 मरीज ठीक हुए हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. अभी तक 9.81 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 21.06 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,06,39,684 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 14,256 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 17,130 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 152 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,03,00,838 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,53,184 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,85,662 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.81 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 1.70 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है. 22 जनवरी को 8,37,095 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 19,09,85,119 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

COVID Vaccination: देश भर में 12 लाख 72 हजार से अधिक लोगों को लगा कोरोना का टीका

बताते चलें कि भारत में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी शुरू हो चुका है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि भारत सऊदी अरब, मोरक्को, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और म्यांमार को अनुबंध के तहत कोरोनावायरस टीकों की आपूर्ति कर रहा है. मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत अब तक भूटान, मालदीव, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार और सेशेल्स को सहायता के तौर पर टीकों की खेप भेज चुका है.

Advertisement

एयरो इंडिया 2021 पर कोरोना की 'मार', शो के दिनों की संख्‍या पांच से घटाकर तीन दिन की गई

Advertisement

अनुराग श्रीवास्तव से पूछा गया कि क्या भारत पाकिस्तान को भी टीके भेजने जा रहा है तो उन्होंने कहा उन्हें सरकारी स्तर पर या वाणिज्यिक आधार पर टीकों की आपूर्ति के लिए पाकिस्तान की ओर भेजे गए किसी अनुरोध के बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि दूसरे देशों को टीकों की आपूर्ति करते समय सुनिश्चित किया जाएगा कि घरेलू निर्माताओं के पास घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त स्टॉक मौजूद हो.

Advertisement

VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire Update: महाकुंभ में Cylinder Blast से लगी भीषण आग, कितना हुआ नुकसान? देखें रिपोर्ट