2 नहीं, 10 मीटर तक हवा में फैल सकते हैं 'कोरोना एयरोसोल'- Covid-19 पर नई एडवाइजरी

सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपनी एक नई 'ईज़ी टू फॉलो' एडवाइजरी में कहा गया है कि कोरोनावायरस का संक्रमण मुख्य जरिया लार और नाक के जरिए होता है. एक संक्रमित मरीज के लार या नाक से दो मीटर दूर तक ड्रॉपलेट्स गिरते हैं, लेकिन छोटे एयरोसोल कण 10 मीटर तक हवा में फैल सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कोरोनावायरस के संक्रमण और बचाव को लेकर एक नई एडवाइजरी जारी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस के एयरोसोल्स हवा में 10 मीटर तक तैर सकते है. सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपनी एक नई 'ईज़ी टू फॉलो' एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यह बात कही गई है. इसमें कहा गया है कि कोरोनावायरस के संक्रमण मुख्य तौर पर लार और नाक के जरिए होता है, जिसमें वायरस संक्रमित मरीज से ड्रॉपलेट्स और एयरोसोल्स के जरिए दूसरों तक पहुंचता है. एक संक्रमित मरीज के लार या नाक से दो मीटर दूर तक ड्रॉपलेट्स गिरते हैं, लेकिन छोटे एयरोसोल के कण 10 मीटर तक हवा में फैल सकते हैं. 

केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन के कार्यालय की ओर से जारी इस एडवाइजरी में कहा गया है कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए  फेस मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई और जरूरी वेंटिलेशन अभी भी प्रभावी तरीके हैं. एडवाइजरी में कहा गया है, 'भारत में महामारी के मामले बढ़े हैं, ऐसे में हमें फिर से याद करना होगा कि SARS-CoV-2 के संक्रमण को रोकने के लिए आसान तरीके इन्हें कम करने में मदद कर सकते हैं.'

एडवाइजरी में और क्या कहा गया है- 

सतह से संक्रमण

एडवाइजरी में सतह से संक्रमण पर फिर जोर दिया गया है. इसमें बताया गया है कि एक संक्रमित मरीज के नाक या मुंह से निकले हुए ड्रॉपलेट्स आसपास की सतहों पर पहुंच जाते हैं. सतहों पर वायरस ज्यादा लंबे वक्त तक बचा रह सकता है. ऐसे में ज्यादा संपर्क में आने वाली सतहों, जैसे- दरवाजों के हैंडल, स्विचबोर्ड, मेज-कुर्सियां, फर्श वगैरह को डिस्इंफेक्ट करते रहना चाहिए.

Advertisement

'एक भी वैक्सीन नुकसान होने का मतलब एक जीवन को सुरक्षा न दे पाना' : पीएम नरेंद्र मोदी

मास्क पहनिए

एडवाइजरी में कहा गया है कि लोगों को अभी डबल मास्किंग करनी चाहिए या फिर N95 मास्क पहनना चाहिए. डबल मास्किंग के लिए एक सर्जिकल मास्क के साथ एक टाइट, अच्छी तरह से कवर करने वाला मास्क पहनिए. जिनके पास सर्जिकल मास्क नहीं है वो दो सूती के मास्क पहन सकते हैं. सलाह दी गई है कि 'वैसे तो सर्जिकल मास्क बस एक बार इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन आप एक बार इस्तेमाल के बाद इसे सूखे स्थान पर सात दिनों तक रखने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करके आप पांच बार तक एक सर्जिकल मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं.'

Advertisement

वेंटिलेशन का खयाल

वेंटिलेशन का खास ध्यान रखने को कहा गया है. इससे एक संक्रमित शख्स से दूसरे शख्स तक संक्रमण के फैलने का खतरा कम होता है. पंखों को सही जगह पर रखने, लगवाने के साथ दरवाजे-खिड़की खोलने याा फिर खिड़की थोड़ा सा भी खोलकर रखने से हवा का प्रवाह बना रहता है और संक्रमण का खतरा कम होता है, वहीं अंदर के हवा की गुणवत्ता भी सुधरती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla