देशभर में कोविड-19 के 1000 से ज्यादा एक्टिव केस, दिल्ली में एक हफ्ते में सामने आए 99 नए मामले

कुछ राज्यों जैसे अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि में फिलहाल कोविड-19 का कोई सक्रिय मामला दर्ज नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

देशभर में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक अब तक देशभर में कोविड-19 के 1000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 752 मामलों की हाल ही में ही पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक कोविड-19 के सबसे अधिक सक्रिय मामले फिलहाल केरल में हैं. 

केरल में अबतक कुल 430 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं महाराष्ट्र में 209, दिल्ली में 104, यूपी में 15, बंगाल में 12, गुजरात में 83 और कर्नाटक में 47 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि दिल्ली में एक हफ्ते में 99 मामले सामने आए हैं और इस वजह से एक बार फिर लोगों के बीच करोनावायरस को लेकर डर का माहौल उत्पन्न हो रहा है.

कुछ राज्यों जैसे अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि में फिलहाल कोविड-19 का कोई सक्रिय मामला दर्ज नहीं है.

महाराष्ट्र में 4, केरल में 2 और कर्नाटक में 1 की कोविड-19 से मौत की जानकारी है लेकिन अभी तक इसके बारे में पुष्टि नहीं हुई है.

दिल्ली सरकार ने जारी की थी एडवायजरी

राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कुछ दिन पहले एक स्पेशल एडवाइजरी जारी की है. अब सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. दिल्ली सरकार ने निर्देश दिए हैं कि हर अस्पताल में COVID से निपटने की तैयारी पूरी होनी चाहिए. इसके साथ ही, सभी पॉजिटिव सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजने का आदेश दिया गया है और रोज़ाना की रिपोर्टिंग अब दिल्ली स्टेट हेल्थ पोर्टल और IHIP प्लेटफॉर्म पर अनिवार्य कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने साफ कहा है- मास्क पहनना, सामाजिक दूरी और हाथों की सफाई अब फिर से जरूरी है.

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: प्लेन से निकलते ही PM मोदी से गले मिले पुतिन, NDTV पर पहली तस्वीर | India Russia