Coronavirus : भारत में कोरोना के 80 नए मामले आए सामने, रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत

Corona Cases In India: भारत में कोरोना संक्रमण की दैनिक दर 0.11 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है. कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,848 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारत में अभी तक कुल 4,41,50,131 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
नई दिल्ली:

Corona New Cases In India :  चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने हर किसी को डरा दिया था. इस बीच भारत में भी कोरोना की वापसी पर काफी मंथन हुआ. लेकिन राहत की बात ये है कि भारत में कोरोना के मामले फिलहाल ज्यादा नहीं बढ़े. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 80 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,82,719 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,848 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,740 लोगों की जान गई है. संक्रमण की दैनिक दर 0.11 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है. कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,848 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. भारत में अभी तक कुल 4,41,50,131 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.45 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. 2021 में चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

ये भी पढ़ें : VIDEO : सेना की ‘एक्सरसाइज तोपची' में स्वदेश निर्मित हथियारों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास को सीएम नवीन पटनायक ने दी श्रद्धाजंलि

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS