Coronavirus : भारत में कोरोना के 179 नए मामले दर्ज, रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत

Covid-19 in India : कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.16 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Corona Cases: देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.16 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
नई दिल्ली:

Covid cases in India : चीन में बढ़ते कोरोना की वजह से दुनिया के तमाम देश चिंतित नजर आ रहे हैं. वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 179 नए मामले सामने आए, उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 2,227 रह गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों के आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ (4,46,80,936) हो गई है जबकि केरल में एक व्यक्ति की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,30,726 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 30 की कमी आई है. दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर दोनों ही 0.10 प्रतिशत हैं. उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से ठीक होने की दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है. बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,47,983 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है.

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.16 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

Advertisement

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : आईपीएल के पूर्व चीफ ललित मोदी अस्पताल में भर्ती, फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर

ये भी पढ़ें : जापानी कंपनी की शिकायत पर नोएडा के डिप्टी लेबर कमिश्नर निलंबित

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Actor Manoj Kumar Death: 60 के दशक का सबसे नायाब सिनेमा जगत का हीरा 'Manoj Kumar' | Bollywood news
Topics mentioned in this article