Omicron को फैलने से रोका जा सकता था : NDTV से बोलीं WHO की शीर्ष वैज्ञानिक

ओमिक्रॉन के संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO)की शीर्ष वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने एनडीटीवी से कहा कि हमारे पास दुनिया भर के लोगों के लिए पर्याप्त वैक्सीन थी. शायद हम ऐसा होने की संभावना को कम कर सकते थे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बरती जा रही है सतर्कता
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ( Omicron) ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है. भारत में भी सतर्कता बरती जा रही है. वहीं ओमिक्रॉन के संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO)की शीर्ष वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने एनडीटीवी से कहा कि ओमिक्रॉन लहर को रोका जा सकता था. उन्होंने बुधवार को एनडीटीवी से कहा, "अगर हमने दुनिया भर में मौजूद टूल का इस्तेमाल किया होता तो इसे रोकना दुनिया के हाथों में था. "हमारे पास दुनिया भर के लोगों के लिए पर्याप्त वैक्सीन थी. शायद हम ऐसा होने की संभावना को कम कर सकते थे

उन्होंने ओमिक्रॉन को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि जो गलत हुआ, उसे कई तरह से कहा जा सकता है. इसमें वैक्सीन नेशनलिज्म भी है. हर देश के नेता सिर्फ अपने लोगों की रक्षा करना चाहते थे. लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि अगर आप दुनिया भर के लोगों का इस वायरस से बचाव नहीं करते हैं तो इस वायरस का स्वरूप बदल रहा है और इसका एक अलग वैरिएंट वापस आ सकता है. 

'कोविड वैक्सीनेशन में एक भी व्यक्ति छूटा तो फांसी पर लटका दूंगा', ग्वालियर के डीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

Advertisement

ओमिक्रॉन पहली बार अफ्रीका में मिला था. एक ऐसा महाद्वीप, जहां बहुत लोगों को अभी तक वैक्सीन की पहली खुराक भी नहीं लगी है. एक महीने के भीतर ही यह एशिया, अमेरिका, मध्य पूर्व और यूरोप में इस वैरिएंट के मामले सामले आए. इससे पहले बुधवार को यूरोपीय यूनियन के प्रमुख (  European Union chief) उरुसुला वॉन डेर लेयेन ( Urusula von der Leyen) ने चेतावनी दी थी कि अगले महीने यूरोप में ओमिक्रॉन वैरिएंट प्रबल हो सकता है. यूके में पहले ही ओमिक्रॉन से एक मौत हो चुकी है. 

Advertisement

चीन के लिए झटका, ओमिक्रॉन के खिलाफ 'सुरक्षा देने' में दुनियाभर में उपयोग हो रही चीनी वैक्‍सीन 'फेल' : स्‍टडी

Advertisement

भारत ने अब तक ओमिक्रॉन के 68 मामले सामने आए हैं . महाराष्ट्र से अधिकतम 32 केस सामने आए हैं. वहीं राजस्थान में 17 , कर्नाटक में 3, गुजरात में 4, केरल 1, तेलंगाना 2, पश्चिम बंगाल 1 और आंध्र प्रदेश 1 में मामले सामने आए हैं. दिल्ली में छह और चंडीगढ़ में एक संक्रमित मरीज का पता चला है. 

Advertisement

ओमिक्रॉन वेरिएंट पर कितना कारगर है कोविड टीका?

Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check
Topics mentioned in this article