दिल्ली में कोरोना वायरस से तीसरे दिन भी कोई मौत नहीं, 24 घंटे में 52 मामले आए सामने

दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से लगातार आज तीसरे दिन कोई मौत नहीं हुई. हालांकि 24 पिछले घंटे में दिल्ली में कोरोना के 52 मामले सामने आये है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
 24 घंटे में कोरोना वायरस के 37 मरीज डिस्चार्ज हुए है.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से लगातार आज तीसरे दिन कोई मौत नहीं हुई. हालांकि 24 पिछले घंटे में दिल्ली में कोरोना के 52 मामले सामने आये है जिसके बाद कोरोना मामलों का कुल आंकड़ा 14,41,662 हो गया है. अब तक यहां कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,100 है. संक्रमण दर 0.09 फीसदी हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस ( Covid-19) के राजधानी में अब तक सक्रिय मरीजों की संख्या 385 है और होम आइसोलेशन में 181 मरीज है. वही, सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.026 फीसदी है. रिकवरी रेट की बात करें तो वो 98.23 फीसदी है.

Coronavirus India Live Updates: भारत में कोरोना के 7,992 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 559 दिनों में सबसे कम

 24 घंटे में कोरोना वायरस के 37 मरीज डिस्चार्ज हुए है.  यहां कुल 50,257 RTPCR टेस्ट  और एंटीजन 6887 हुंए है.  दिल्ली में आभी भी 109 कंटेन्मेंट जोन्स है और कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है. 

भारत में कोरोना के 7,992 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या 559 दिनों में सबसे कम

स्कूलों में कोविड क्लस्टर मिलने से बच्चों के पेरेंट्स परेशान

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: India की जीत पर जश्न, आतिशबाजी, नगाड़ों पर नाचे लोग | Champions Trophy
Topics mentioned in this article