दिल्ली में तेजी से बढ़ता कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटे में 1,100 से ज्यादा नए मामले

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1100 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 4827 टेस्ट किए गए हैं
नई दिल्ली:

दिल्ली में 12 अप्रैल को कोरोना के 1149 न‌ए मामले सामने  आए. वहीं संक्रमण दर 23.8% तक पहुंच गया. इस दौरान  1 मरीज की कोरोना से मौत हुई. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में मौत का प्रारंभिक कारण कोरोना नहीं बताया गया है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के कुल 4827 टेस्ट किए गए और 677 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 3347 सक्रिय मामले हैं. जिनमें से 1995 होम आइसोलेशन में हैं और 203 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.

इधर महाराष्ट्र में भी एक बार फिर से कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड से 9 मरीजों की मौत हो गई है. सरकार के ताजा बुलेटिन के अनुसार, राज्य में एक दिन में 1115 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं. अभी महाराष्ट्र में कोविड के 5421 एक्टिव केस हैं. इनमें से 1577 केस मुंबई में मिले हैं. नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 81,52,291 के हो चुके हैं. अब तक 1,48,470 मौतें हुई हैं. राजधानी मुंबई में कोरोना से अब तक 19752 मौतें हुई हैं.

देश में कोरोना का हाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटे में कोरोना के 7830 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 14 लोगों की जान भी गई. 7 महीने बाद नए केस साढ़े 7 हजार से ज्यादा आए हैं. 31 अगस्त को 7946 केस मिले थे. इसके साथ ही देश में एक्टिव केस 40 215 हो गए हैं. इससे पहले 23 सितंबर को देश में 41818 लोगों का इलाज चल रहा था. एक ही दिन में कोरोना के नए मामलों में 2154 की बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को देश में 5676 मामले सामने आए थे.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल सांसदों से PM Modi ने की बात | Breaking News
Topics mentioned in this article