भारत में भी बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में इतने लोग मिले कोविड पॉजिटिव

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 12 मामलों की कमी दर्ज की गई है. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
25 जनवरी 2022 को कोरोना संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
नई दिल्ली:

चीन में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए भारत में भी स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट पर है. इसको लेकर कई जगहों पर जांच में तेजी आयी है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले ये संख्या 134 थी. फिलहाल देश में 2,570 लोग कोविड का इलाज करा रहे हैं. अभी तक कुल संक्रमितों की संख्या 4.46 करोड़ हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,707 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण की दैनिक दर 0.09 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत है.

आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,570 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 12 मामलों की कमी दर्ज की गई है. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,41,45,854 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,11,71,934 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. 2021 में चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. 25 जनवरी 2022 को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article