Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,767 नए मामले, 6 लोगों की मौत

देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर 28.63 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली में बुधवार को कोविड के 1,767 नये मामले सामने आये, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से छह मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली.  विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शहर में संक्रमण दर 28.63 प्रतिशत रही.  राष्ट्रीय राजधानी में कोविड से और छह लोगों की मौत होने के बाद यहां महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,578 हो गई है. दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 1,537 नये मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर 26.54 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

देश में पिछले 24 घंटे में 10,542 नए केस आए सामने

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,542 नए केस सामने आए हैं. वहीं बीते दिन कोरोना वायरस के 7,633 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस लिहाज से कोरोना के नए मामलों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर से सिरदर्दी बढ़ा दी थी. नतीजतन कई राज्यों में मास्क की भी वापसी हो गई है.

दिल्ली की जेलों में कैदियों के लिए एसओपी जारी

दिल्ली कारागार विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जेलों में कैदियों को निर्देश दिया है कि वे एक स्थान पर इकट्ठा न हों और नियमित रूप से हाथ धोएं.  एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल तिहाड़ जेल में कोविड के पांच उपचाराधीन मरीज हैं. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति में बुखार या जुकाम जैसे कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर उसकी तुरंत एंटीजन जांच कराई जाती है.

Advertisement

उन्होंने कहा, “हमने कैदियों को सामान्य निर्देश जारी किए हैं. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे एक जगह इकट्ठा न हों और नियमित रूप से अपने हाथ धोएं. जिन कैदियों में बुखार और जुकाम के लक्षण दिखाई देते हैं, उनकी जेल के अंदर जांच कराई जाती है. यदि वे कोविड से पीड़ित पाए जाते हैं तो उन्हें जेल संख्या-3 में केंद्रीय अस्पताल ले जाया जाता है, जहां हम उन्हें 10 से 12 दिन के लिए भर्ती करते हैं.' अधिकारी ने कहा, “हम संक्रमित कैदियों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाते हैं. सुरक्षा कर्मचारी और कोठरी में उनके साथ रहने वाले कैदी, जो उनके संपर्क में आ सकते हैं, उनकी भी जांच की जाती है.''

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Coronavirus संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, दिल्ली में संक्रमण दर सर्वाधिक

Featured Video Of The Day
PM Modi ने की Film 'The Sabarmati Report' की तारीफ, Tweet कर कहा- 'सच आ रहा सामने...'
Topics mentioned in this article