ऑक्सीजन पर चोरों की गिद्ध सी नजर, उज्जैन में हुई चौंका देने वाली वारदात

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच ऑक्सीजन की कमी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. ऑक्सीजन की कालाबाजी और जमाखोरी के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोरोना मरीज की ऑक्सीजन पर हाथ मारना चाहते थे चोर।
उज्जैन:

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच ऑक्सीजन की कमी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. ऑक्सीजन की कालाबाजी और जमाखोरी के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. इससे ही जुड़ी एक चौंका देने वाली घटना उज्जैन से सामने आई है. उज्जैन के समीप तराना कोविड सेंटर में संवेदनाओं को तार-तार कर देने वाली घटना का खुलासा वायरल वीडियो से हुआ है. वो भी तब जब मरीज की मौत के बाद उसके मोबाइल को खंगाला गया. वीडियो में मरीज ने खुद खुलासा किया है कि उसे लगी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन को दो लोगों ने चुराने का प्रयास किया. 

इस घटना की सुबह ही मरीज ने दम तोड़ दिया. लेकिन मोबाइल में चोरों की कारिस्तानी का सबूत छोड़ गया. मरने से पहले मरीज बने सिंह ने अपने मोबाइल से चोरी की घटना को लेकर अपना खुद का एक वीडियो बनाया जिसके कारण घटना का पता लग सका. वीडियो में मृतक ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए दोनों आरोपियों के नाम भी बताये हैं. अब यहां सवाल यह उठता है कि जब चोर में अस्पताल में आए तो उस वक्त डॉक्टर नर्स और पुलिस कहां थे? पुलिस ने अब तक इस घटना में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है।   

कोरोना वार्ड में भर्ती चौकीदार बने सिंह को लगी ऑक्सीजन मशीन चोरी करने के प्रयास की घटना बुधवार रात करीब 12 .30 बजे की है. जैसे ही मशीन बंद हुई  संभवतः  वैसे ही बने सिंह की नींद खुल गयी और दोनों चोर भाग गए. गुरुवार सुबह बने सिंह की मौत के बाद उनका फोन परिजनों के हाथ लगा तब घटना सामन आ सकी. बने सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को दोबच लिया है. लेकिन इस मामले से जुड़ी शिकायत अभी तक पुलिस के पास नहीं पंहुची है. बने सिंह के परिजनों की शिकायत न मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को जाने दिया. अस्पताल का दौरा करने आये सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा की मामला गंभीर है, इस पर कार्यवाही के लिए पुलिस के आला अधिकारी से बात करूंगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2024: चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, 8 विधायक BJP में शामिल
Topics mentioned in this article